शनिवार, 25 जुलाई 2020

आवास योजना में 1,57,815 बनेंगे मकान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के संचालक एस. प्रकाश ने सभी जिला पंचायतों के मुय कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर इसके लिए प्राथमिकता निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने सभी जिलों को इस वर्ष योजना के तहत बनने वाले मकानों की जानकारी भी भेजी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश में बनने वाले कुल एक लाख 57 हजार 815 मकानों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के 74 हजार 696, अनुसूचित जाति वर्ग के 20 हजार 042, अल्पसंयक वर्ग के 850 और अन्य वर्गों के हितग्राहियों के 62 हजार 227 मकान शामिल हैं।             


अयोध्या पहुंच कर योगी ने की समीक्षा

हरिओम उपाध्याय


आयोध्या/ लखनऊ। मुख्य मंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार) दोपहर लगभग 2 बजे अयोध्या पहुँच कर वहाँ चल रही भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँच कर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करेंगे। 


5 अगस्त को होगा भव्य शिलान्यास


भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के विभिन्न भागों से आए प्रमुख संत और धर्मगुरु भाग लेंगे।               


बदमाशों से पहले पुलिस को सुधारें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मुख्यमंत्री की यह नाराजगी कानपुर के बिकरू कांड के बाद लैब टेक्नीशियन के अपहरण व हत्या तथा गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर है। कानपुर में युवक संजीत की अपहरण के बाद हत्या के मामले में नाराजगी प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां के एएसपी व सीओ सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कानपुर में हुई यह कार्रवाई पुलिस कार्रवाई में लापरवाही, अपराधियों के बच निकलने, बदमाशों द्वारा फिरौती वसूलने को लेकर है। लेकिन सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री की नाराजगी से पुलिस अधिकारियों में कोई खौफ पैदा होगा या फिर यह बस एक घटना बनकर रह जाएगी। क्योंकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे पुलिस सिस्टम में भ्रष्टाचार और अवैध उगाही का ऐसा दीमक घुस गया है जो अब अपने और पराये का भेद करना भी भूल गया है। उसी का परिणाम है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर बदमाशों की मुखबिरी कर आठ पुलिस वालों को मरवा देता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को गली के गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।


आम जनता में सरकार की इच्छा शक्ति एवं मुख्यमंत्री योगी की मंशा को लेकर कोई संदेह नहीं है। लेकिन उसी जनता को यूपी पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं है। बात चाहे कानपुर की हो या गाजियाबाद की या फिर राजधानी लखनऊ की। हर जगह पुलिस ने एक मोटी खाल ओढ़ रखी है, जिसके भीतर से वह बदमाशों की पैरोकारी से लेकर उसे संरक्षण तक देती है। लेकिन मासूम और मजलूम जनता की आवाज और दुख-दर्द उनकी खाल को नहीं भेद पाते। इस मोटी खाल को भेदने के लिए योगी सरकार को जोरदार हंटर चलाना पड़ेगा। यह हंटर सिपाही, दरोगा पर नहीं बल्कि एसपी, एसएसपी एवं उनके ऊपर के अधिकारियों पर चलाने की जरूरत है। यदि जिले का कप्तान मजबूत इच्छाशक्ति वाला हो तो भले ही अपराध पर पूरी तरह अंकुश ना लगे लेकिन अपराधों का ग्राफ काफी हद तक नीचे चला आता है। ऐसे उदाहरण हमने कई दफा देखा है।           


दूध-दही चंदन से पूजा कर मनी 'पंचमी'

दूध दही चंदन से पूजा कर मनाई नाग पंचमी...


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद।  हनुमान मंगलमय परिवार के संस्थापक व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान  ने सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी के रूप में मनाया गया इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन  पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। इसलिए यह खास तिथि पर सरपो को दूध पिलाने की भी परंपरा है। नाग पंचमी के दिन वासुकी नाग शेषनाग की पूजा की जाती है। इस दिन लोग अपने घरों के द्वार पर नागों की आकृति भी बनाकर पूजा करते हैं। इस बार नाग पंचमी का त्योहार 25 जुलाई शनिवार के दिन मनाया जा रहा है क्योंकि शनिवार के दिन नाग पंचमी की पूजा करने का विशेष योग है। नाग पंचमी की पूजा करते समय नाग के लिए विशेष रूप से जल पुष्प चंदन दूध दही घी शहद चीनी का पंचामृत लड्डू और मालपुए आदि नाग को अर्पण करा कर पूजा अर्चना की गई है। इसके बाद प्रसाद स्वरूप सेवई और चावल बना कर लकड़ी के पटरी पर साफ लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाए कर उस पर नाग देवता की प्रतिमा स्थापित करके मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर की बुरी शक्तियों से रक्षा होती है। आज सपेरे  से नाग को खरीद कर उन्हें मुक्त भी कराया गया जीवित सर्प को दूध पिला कर भी नाग देवता को प्रसन्न किया जाता है। आज के दिन नाग नागिन की पूजा से भगवान महादेव और पार्वती का पूजन भी किया गया इसके समस्त बाधाओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई मान्यता है हिंदू पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र ऋषि कश्यप की 4 पत्नियां थी मान्यता यह है कि उनकी पहली पत्नी से देवता दूसरी पत्नी से गरुड़ और चौथी पत्नी से देतय लेकिन उनकी जो तीसरी पत्नी कुद्रो थी जिनका ताल्लुक नाग वंश से था उन्होंने नागों को उत्पन्न किया नागदेव गुप्त धन की रक्षा करते हैं। इस कारण से यह माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन में धन समृद्धि का भी आगमन होता है। इस दिन व्रती को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है तो उसे इस दोष से बचने के लिए नाग पंचमी का व्रत करना चाहिए इस अवसर पर परिवार व मोहल्ले वालों ने मिलकर के नाग पंचमी का पूजन किया मुख्य रूप से रीता शर्मा ,बबीता शर्मा, शैलजा शर्मा ,नव्या शर्मा, मिष्टी शर्मा, अयान, वियान  शर्मा आदि मौजूद थे।          


चेन लूट के मामले में नहीं हो रहा मुकदमा

साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भाजपा नेताओं की मदद लेनी पड़ रही हैं।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद के चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में हो रही चेन लूट के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही हैं।
विक्रम एन्क्लेव निवासी महेश चौहान की बाइक सवार दो बदमशोने सुबह घर के बाहर से दो टोले की चेन लूट लिया था मगर आज तक साहिबाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता हैं मगर उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नही हो रहा हैं अब एक भाजपा पार्षद को लेकर थाने गया हैं पीड़ित देखना हैं कि क्या मुकदमा दर्ज हो पाता हैं की नही क्या पुलिस इसी तरह अपराध का आंकड़ा कम करेगी जब मुकदमा दर्ज नही तो क्षेत्र में अपराध नही मगर मुकदमा दर्ज ना होने से अपराध बढ़ता हैं अपराधियो को बढ़ावा मिलता हैं।               


सभी श्रद्धालु चारधाम के कर सकेंगे दर्शन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बाबा केदारनाथ, बाबा बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धाम के दर्शनों पर लगा प्रतिबन्ध अब समाप्त कर दिया गया है और देश के सभी श्रद्धालुओं के लिए भी सशर्त चारधाम यात्रा खोल दी गई है। इससे पहले अभी तक केवल राज्य के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी।


सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर अन्य सामान्य आदेश भी लागू रहेंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब राज्य में बाहरी श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। इसके साथ ही वे श्रद्धालु भी यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करेंगे। उन्हें पंजीकरण के साथ अपना पहचान पत्र (आईडी), कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन एवं पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है।               

दिक्कतें कम करने के लिए लिया फैसला

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रविवार को आवाजाही पर रोक नहीं होगीँँ। पर बिना वजह घर से न निकला जाए जिसको जरूरी काम हो वो ही घर से निकले । वही कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के बाद जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि जरूरत की  दुकाने खोली जाएंगी। वहीं रविवार को धारा 144 लागू रहेगी बाजार व अन्य दुकानें बंद रहेंगी। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह चलती रहेगी।             


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...