गुरुवार, 23 जुलाई 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-346 (साल-01)
2. शुक्रवार, जुलाई-24, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27,सूर्यास्त 07:23।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)      " alt="" aria-hidden="true" />


बुधवार, 22 जुलाई 2020

दलित-पिछड़ों के साथ मनाया जन्मदिन

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ का जगहा जगहा मनाया गया जन्मदिन


दलितों पिछड़ो के साथ शहर भर में हर्षोउल्लास से केक काट कर मना जन्म दिवस


लॉकडाउन में ज़रुरतमन्दों की जातपात के बन्धन से मुक्त हो कर सेवा भाव से मदद करने वाले युवा नेता मो०शारिक़ के दिर्घायु की कि गई कामना


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ जन्मदिन पर शहर के विभिन्न इलाक़ो में हर्षोउल्लास के साथ समर्थकों ने केक काटा और उनके दिर्घायु की कामना की।सर्वप्रथम शारिक़ के नैनी स्थित आवास पर विशाल केक काटा गया।वहीं दलितों और पिछड़ो की बस्ती में भी जन्मोत्सव के कार्यक्रम हुए।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के द्वारा हाईकोर्ट स्थित औन ज़ैदी के कार्यालय पर सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर,आबिद अली,औन ज़ैदी,अबरार हुसैन,अख्तर हुसैन की उपस्थिति में केक काट कर जश्न मनाया गया।वहीं मदर टेरेसा आयुष विंग के महानगर चेयरमैन मुन्तज़िर रिज़वी के क्लिनिक पर बच्चों संग केक काटा गया ।अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुईया स्थित कार्यालय पर केक काटा गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन छात्र विंग के चेयरमैन व सीएमपी पीजी कालेज के अध्यक्ष मो०राशिद ने तेलियरगंज में छात्रों संग केक काटा और मो०शारिक़ के दिर्घायु की कामना की।करैली में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष सैफ फरीदी ने साथियों संग केक काट कर जश्न मनाया।बैरहना में युवा नेता विजय महतो ने केक काटा और मो०शारिक़ के दिर्घायु की कामना की।जश्न मनाने वालों में सै०मो०अस्करी,आक़िब जावेद,बृजेश केसरवानी,राज तिवारी, विजय महतो,मृदुल घोष,अमित कपूर,बन्टी दादा,सुमित कुमार,डब्बू यादव,प्रिन्स कुमार,सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।नैनी के जमुनापार इकाई के सपाईयों ने मो०अनस रज़ा,शिव यादव,मो०अज़हर के नेत्रित्व में केक काटा और पार्कों मे वृक्षारोपड़ कर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के जन्मदिन को यादगार बनाया।


डॉ कफिल पर रासुका लगना दुरूपयोग

आधिवक्ता मंच ने डॉक्टर कफ़ील पर रासुका लगाने को बताया अन्यायजनक


प्रयागराज। आज मानवतावादी डॉक्टर कफ़ील खान को बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के सामने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ता मंच इलाहाबाद की ओर से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर कफ़ील खान से रासुका हटाओ, डॉक्टर खान को बिना शर्त रिहा करो, राजनैतिक बन्दियों को बिना शर्त रिहा करो, उत्तर प्रदेश में कानून का शासन लागू करो, विरोधियों पर लगाये गए फर्जी मुक़दमे वापस लो, डॉक्टर कफ़ील को परेशान करना बन्द करो आदि नारे लगाए गए। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए आधिवक्ता कुंवर नौशाद खान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसा कानून डॉक्टर कफ़ील पर लागू करना इस कानून का दुरुपयोग है। सभा को सम्बोधित करते हुए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आज़मी ने कहा कि डॉक्टर कफ़ील खान ने गोरखपुर में बच्चों की जान बचाने के लिए निजी स्तर पर हर संभव प्रयास किया था और बिहार में आये चमकी बुखार के समय खुद जोखिम लेकर गांव गांव घूमकर मानवता की सेवा की थी ऐसे डॉक्टर को देश के लिए खतरा बताना शासन की सनक है। लोकतंत्र में कानून का शासन होता है, न कि व्यक्ति की सनक किन्तु उत्तर प्रदेश में निजी सनक को थोपा जा रहा है। आधिवक्ता सतवेंद्र आज़ाद ने कहा कि डॉक्टर कफ़ील को जेल में रखना अन्यायजनक है। सभा को संबोधित्व करते हुए एम. पी पाल ने कहा कि कानून के शासन की अवधारणा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।मोहम्मद सरताज़ अहमद सिद्दकी ने सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं को रिहा किये जाने की मांग की। वरिष्ठ आधिवक्ता राम कुमार गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में रासुका, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के दुरुपयोग करने और राजनैतिक विरोधियों को फर्जी मुकदमो में फसाने की निंदा की। सभा के बाद प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन के मेल के माध्यम से भेजा गया जिसमें डॉक्टर कफ़ील से रासुका हटाने और बिना शर्त तुरंत रिहा किये जाने की मांग की गई। सभा का संचालन राजवेन्द्र सिंह ने किया।इस दौरान वरिष्ठ आधिवक्ता के.के.राय, राजीव कुमार, शमशुल इस्लाम, मोहम्मद उस्मान, मो.आकिब, एम.सईद,घनश्याम मौर्य, अनन्त कुमार गुप्त, मो0 सरताज़ अहमद, अहमद बिलाल, रेहान ज़ैदी, आकिब अख्तर खान, शान मोहम्मद, मो0अरीब, विनोद कुमार, सुनील मौर्य, एन. के. यादव, काशान सिद्दीकी, आदि उपस्थित रहे।            


पीएम आवास योजना में प्रदर्शित घोटाला

गाजीपुर। आपने घोटाले और मनमानी के साथ दबंगई के मामले बहुत देखे और सुने होगे लेकिन यह मामला अपने आप मे शासन प्रशासन सरकार सबकी नाक का सवाल बन गया है। गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील इलाके मे स्थित देवली गांव जहां अपात्र ही नही ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला जिसका पहले से पक्का मकान है और हद तो तब हो गयी जब उसने योजना के पैसे से दूसरी मंजिल पर आवास का निर्माण करा दिया है।

देवली मे अनियमितताओ का लगा है अंबार

इस बात की जानकारी होने के बाद पहुची मीडिया की टीम गांव मे दूसरी मंजिल पर बने इस आवास को देखकर दंग रह गयी। इसी तरह 1 दर्जन आवास ऐसे है जिसकी पात्रता तय करने मे घोर अनियमितता करने के साफ संकेत है। शौचालयों के अधूरा निर्माण से सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को भी पलीता लगा है।

हठधर्मिता और लापरवाही से भौचक रह गये जिलाधिकारी

मामले की जानकारी जब मौजूदा जिलाधिकारी ओपी आर्य को दी गयी तो वह हतप्रभ रह गये। हालांकि इस संगीन अपराध का संज्ञान जरूर लिया है। और यह आश्वस्त किया है कि इस मामले को ही नही गांव मे कराये गये सभी विकास कार्यो का संज्ञान लिया जायेगा।

गांव के विकास और अनदेखी के साथ वसूली की होगी जांच

गांव के पात्र अपात्र दोनो, वंचितो ने भी खोला मोर्चा दूसरी तरफ गाव के 100 से अधिक लोगों ने इस बात की लिखित शिकायत व सडक., नाली, खडंजा,मनरेगा से किये गये निर्माण कार्य, शौचालय आवास आदि मे पात्रो व अपात्रों दोनो से वसूली करने के सभी आरोपो की जांच होगी। जाच डीएम के निर्देश पर होगी लेकिन अफसर का नाम सुरक्षा व पारदर्शिता के चलते यूपी पत्रिका सार्वजनिक नही कर रही।

पात्र अपात्र दोनो है वसूली का शिकार वंचितों ने खोला है राज

गांव की रहने वाली विधवा हो या दिव्यांग, पात्र हो या अपात्र जिसने भी अपनी बात प्रधान से करने की कोशिश की तो महिला प्रधान आरती देवी के पति यानि प्रतिनिधि श्रीकांत उर्फ हीरामडी से ही मिलना पडता है। महिला प्रधान कभी गांव मे नही जाती न ही गांव मे कभी खुली बैठक भी नही होती। सारा काम पति ही देखते है।

प्रधान प्रतिनिधि ने बनाया मजाक हुई लाखो की वसूली

सबसे चौकाने वाला आरोप यह है कि ठेर सारे लोग ऐसे है जिनके खाते मे योजना का लाभ व पैसे गये है और उन्होने खुद पैसे प्रधान प्रतिनिधि या उनके द्वारा भेजे गये व्यक्ति को दिये है. कई लोग तो ऐसे है जो पहली किश्त का भुगतान कर दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे निर्माण अधूरा है, लेकिन आरोपी ने अपना कमीशन वसूल लिया है और इसी क्रम  मे गांव के सम्पन्न व्यक्ति नदेश्वर साहनी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया. नदेश्वर व उसके परिजन खुद प्रधान प्रतिनिधि को 30 हजार रूपये देने की बात कह रहे है और शिकायत पत्र भी दिया है।              
                                                                                                                                                                     राकेश कुमार

बाहुबली पर कसा पुलिस का सिकंजा

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कानपुर कांड के बाद  प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद  के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बाहुबली अतीक अहमद  इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। अतीक अहमद के इन्टर स्टेट गैंग आईएस-227 के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

आपको बता दें अब उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। इसी कड़ी पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से अतीक के 2 लाइसेंसी असलहे (एक रायफल और एक पिस्टल) बरामद किए हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों असलहे बरामद कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है।               

₹ 50 लाख, पत्नी को नौकरी दें सरकार

पचास लाख रुपए आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को दे नौकरी


गाजियाबाद में पत्रकार बिक्रम जोशी की हत्या पर फूटा कौशाम्बी के पत्रकारों का गुस्सा


कौशाम्बी। गाजियाबाद जनपद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद घटना की जानकारी जैसे ही कौशांबी जिले के ग्रामीण और शहरी पत्रकारों को लगी पत्रकार की हत्या पर उबाल आ गया और पत्रकारों ने एक सुर से इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान करना सरकारी अमला को मुख्यमंत्री को सिखाना होगा।


कौशाम्बी के पत्रकारों ने कहा कि विक्रम जोशी की हत्या करने वाले  अवांछित तत्व से समाज प्रभावित हो रहा है और इन पर कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने विक्रम जोशी के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। लेकिन पत्रकारों ने कहा कि मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों को 50 लाख रुपया की आर्थिक सहायता दिलाई जाए तथा साथ में उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। बिक्रम जोशी पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए। पत्रकारों ने कहा कि यदि विक्रम जोशी पत्रकार के हत्यारों को योगी सरकार ने सजा नहीं दिलाई तो पत्रकार अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सड़क पर उतर आएगा।


पत्रकार की हत्या के बिरोध प्रकट करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार रामबदन भार्गव,वरिष्ठ पत्रकार सुशील केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केशरवानी उर्फ कल्लू पत्रकार अनुराग शुक्ला,राजू सक्सेना, सुबोध केशरवानी,नरेंद्र यादव, विनय मिश्रा, एनड़ी तिवारी,पवन पाण्डेय अंकित गुप्ता एडवोकेट जैगम अब्बास, अरविंद केशरवानी, धर्मेन्द्र सोनकर,ज्ञानू सोनी राजकुमार, बृजेन्द्र केशरवानी, मोनू पाण्डेय, अमन केशरवानी रामबाबू, अजीत कुशवाहा, अंकित केशरवानी,संत लाल मौर्या विष्णु सोनी,सुशील दिवाकर,सियाराम, मंजीत सिंह, गणेश साहू,सुनील चौधरी,सैयद अली, विजय मोदनवाल,राहुल यादव,मदन जायसवाल,शशि भूषण सिंह उर्फ बब्बू सिंह, नवीद अहमद, अश्वनी कुमार अनूप कुमार गब्बर सिंह रामप्रसाद गुप्ता सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


सुशील केसरवानी


हत्याचारो को बचाने में उतरे भाजपा नेता

शोभा के हत्यारों को बचाने उतरे एक भाजपा नेता 


हत्या की घटना को बीते एक सप्ताह खुलेआम घूम रहे शोभा के हत्यारे 


कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव में 15 जुलाई को दिन दहाड़े ससुराली जनों ने शोभा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। शोभा की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पीएम रिपोर्ट ने शोभा की मौत पर गला घोटकर हत्या किए जाने की मुहर लगा दी। शोभा के हत्यारों को घटना के दिन ही सैनी कोतवाली पुलिस पकड़कर कोतवाली लाई थी। लेकिन दूसरे दिन शोभा के हत्यारों को पुलिस ने छोड़ दिया आरोप है कि एक बसपा नेता शोभा के हत्यारों को बचाने को उतर आए हैं और पुलिस से सौदेबाजी के नाम पर बसपा नेता ने शोभा के हत्यारों से लाखों की रकम वसूल ली है। हत्याकांड को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शोभा के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करना चाह रही है। जबकि शोभा कि हत्यारे खुलेआम घर गांव में घूम रहे हैं और वहीं मृतक विवाहिता के पिता और भाई को हत्या का मुकदमा उठाने का दबाव बना रहे हैं।


आरोप है कि मुकदमा वादी को यह धमकी दी जा रही है कि यदि उसने इस हत्या के मुकदमे में समझौता नहीं किया तो एक हत्या के बाद दूसरी हत्या भी कर देंगे। हत्यारों के बयान लेने के लिए मुकदमा वादी को लेकर क्षेत्राधिकारी भी मंगलवार को केशरिया गांव गए थे और शोभा के हत्यारों से मुलाकात भी उनकी हुई। लेकिन उनके सामने यह कौन सी परिस्थिति रही जिसके चलते हत्यारों से मुलाकात के बाद क्षेत्राधिकारी उनको गिरफ्तार कर हवालात में नहीं डाल सकते हैं।


शोभा के हत्यारों को बचाने के ठेका लेने वाले यह बसपा नेता इसके पूर्व भी कई मामलों में हत्यारों को बचाने का ठेका लेकर धना दोहन कर चुके हैं। लेकिन यदि पुलिस शोभा के हत्यारों की गिरफ्तारी पर आनाकानी करती है तो बसपा नेता की वसूली का दाग पुलिसिया वर्दी पर लगना तय है। मृतक शोभा के भाई ने पुलिस उप महा निरीक्षक प्रयागराज रेंज से बात कर शोभा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।


सुशील केसरवानी


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...