बुधवार, 22 जुलाई 2020

पत्रकार की मौत पर सरकार को घेरा

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार में गुंडाराज चरम पर


पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 50 लाख और एक सरकारी नौकरी दी जाए


प्रदेश के अंदर भारत के चौथे स्तंभ पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में


सभी पत्रकारों को दी जाए उचित सुरक्षाः दिनेश गुर्जर


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते सोमवार की रात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के वक्त बाइक पर पत्रकार की दो बेटियां भी बैठी थीं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत से फोन पर बात के दौरान उन्होंने बताया कि  रविवार की रात करीब 10:30 बजे उनका भाई अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से घर जा रहे थे। माता कॉलोनी में अग्रवाल स्वीट्स के पास कुछ व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ आए और उनके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों में से एक ने तमंचा निकालकर विक्रम के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से उनका भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आनन फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। दिनेश गुर्जर जिला अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को पत्र लिखकर सारी जानकारी दे दी है समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया
 और उन्होंने ट्वीट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं।              


पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल
पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा
सुनील पुरी


बिंदकी फतेहपुर। हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को केस दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में हैंडपंप में पानी भरने की विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से नरेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष उसकी पत्नी गुड़िया देवी उम्र 40 वर्ष पुत्र अरुण कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से महेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष बृजेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष तथा रोली देवी सिंह 35 वर्ष पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह घायल हो गई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर सभी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष के ही लोग पारिवारिक और भाई भाई हैं। घरेलू विवाद के चलते और हैंडपंप में पानी भरने को लेकर आपस में कहासुनी के बाद मामूली मारपीट हुई है दोनों पक्ष का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है सभी का मेडिकल कराया गया है।


तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर
सीएचसी से हैलट कानपुर रेफर
सुनील पुरी


बिंदकी फतेहपुर। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर रेफर कर दिया।
      जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार वकील मिर्जा पुत्र रईस मिर्जा निवासी निजामी चौराहा कोतवाली बिंदकी कस्बा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायल युवक को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक में युवक की हालत खराब देख प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया जहां पर युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। मोहल्ले के शिव करण सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद तेज आवाज आई थोड़ी देर बाद ही पुलिस पहुंची और घायल युवक को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


उपचार के दौरान घायल पत्रकार की मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,मालूम हो कि बीते सोमवार रात मृतक पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने घेर कर गोली मारी थी, जिसके बाद से विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पत्रकार विक्रम ने भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र कमेंट करने वाले युवकों की शिकायत पुलिस से की थी। विक्रम द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज आरोपियों और उनके कई साथियों ने सोमवार रात घेर कर उन्हें बेहद करीब से सिर में गोली मारी।


पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विक्रम की शिकायत को लेकर लापरवाही बरती। शिकायत के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जा चुका है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है। इस बीच पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 6 पुलिस टीमें लगाई हैं। इसके साथ ही प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।


गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने 3 में 2 नामजद आरोपियों रवि और छोटू को पहले गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के सात साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गाजियाबाद पुलिस ने रवि और छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी की तलाश है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।


भारत में नवंबर तक आ जाएगा वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया है


नई दिल्ली। सोमवार को ही ये ख़बर आई कि ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल बहुत दूर तक कामयाब रहा है और अब इसके उत्पादन की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस दिशा में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने अभी से वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने मीडिया को बताया कि 200 मिलियन डॉलर को इस दवा में लगाने का कार्य एक झटके में ही कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये जोख़िम भरा कारोबारी फ़ैसला हो सकता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसकी ज़रूरत देखते हुए वो ये काम कर रही है। अगर अगले चरण में यह सफल नहीं हुआ तो हमारी तरफ से उठाए गए रिस्क का नुकसान हमें उठाना पड़ेगा। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन भारत में नवंबर तक आ जाएगा। भारत में इसका मूल्य 1000 रुपया होगा।


इस सप्ताह द लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित परीक्षण परिणामों में कहा गया है कि वैक्सीन के पहले चरण में परीक्षणों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट का संकेत नहीं दे रहा है और एंटीबॉडी बना रहा है सीरम इंस्टीट्यूट, जो दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, ने कहा कि भारत में सभी लोगों को टीका लगाने में दो साल तक लग सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हम अगस्त में भारत में चरण 3 के परीक्षणों पर जाने के लिए आश्वस्त हैं और हम आशा करते हैं कि इसे पूरा होने में दो से ढाई महीने लगेंगे ... और वह नवंबर तक पूरा हो जाएगा। भारत के लोगों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित कोविशिल्ड का आधा स्टॉक तैयार किया जाएगा। जिसका मतलब है कि प्रत्येक महीने लगभग 60 मिलियन शीशियों में से, भारत को 30 मिलियन मिलेंगे। वैश्वीकरण के युग में, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पूरे विश्व का टीकाकरण नहीं किया जाता है और कमजोर आबादी की रक्षा नहीं की जाती है। तब तक कारखानों और व्यवसायों को हर जगह खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसका मतलब है भारत के भी आयात और निर्यात पर तब तक असर पड़ेगा।             


आधुनिक करण योजनाओं का बजट घटा

सत्यपाल सिंह


रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पक्ष लिखकर उन्होंने कहा कि कुछ वर्षो से पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि में निरंतर कमी हो रही है। वर्ष 2013-14 में अनुमोदित प्लान का कुल आकार करीब 56 करोड़ था, जो वर्ष 2019-20 में घटकर 20 करोड़ से भी कम रह गया है।









पुलिस बल आधुनिकीरण योजना राज्य पुलिस बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए एक केन्द्र-प्रायोजित योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस-प्रशासन एवं प्रचालन के लिए आवश्यक कमियों को चिन्हांकित कर उसकी पूर्ति करना है। पिछले कई वर्षो से छग राज्य वामपंथ उग्रवाद समस्या से ग्रसित है। राज्य के 14 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित जिले है। जिनमें से 8 जिले अत्यंत प्रभावित है। राज्य में आधारभूत संरचना और आवश्यक संसाधनों जैसे प्रशासकीय भवन, आवासगृहों का निर्माण, शस्त्रादि, वाहन, दूरसंचार, उपकरण, प्रशिक्षण संसाधनों की आवश्यकता है। नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और राज्य पुलिस का संसाधन आधार विस्तृत करने, अत्याधुनिक बनाये जाने के लिए योजना अंतर्गत राशि आबंटन में वृद्वि किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।             








शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहे सेनाः रक्षामंत्री

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं। यहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में वायु सेना के रोल की खुलकर तारीफ की और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही सभी तैयारी कर लेनी है।


गौरतलब है कि मई में भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी। इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स और अटैकिंग हेलिकॉप्टर जैसे अपाचे की तैनाती एलएसी पर कर दी थी। इसके साथ ही वायुसेना ने जवानों और जरूरी हथियारों को एयर लिफ्ट किया था। वायुसेना के इसी रोल की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारीफ की। वह एयरफोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की तत्परता और सीमाओं की सुरक्षा के लिए वायुसेना की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के कमांडरों से कहा कि सशस्त्र बलों को शॉर्ट नोटिस पर जवाब देने के लिए तैयार रहने के साथ-साथ लंबे समय में किसी भी हमले को रोकने के लिए सैन्य क्षमताओं को बनाए रखने की जरूरत है। वायुसेना कमांडर कॉन्फ्रेंस में भारत-चीन फेस ऑफ के बीच तैनाती पर ध्यान दिया जाएगा।


लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव के समय वायुसेना ने अहम रोल अदा किया है। कॉन्फ्रेंस के दौरान अगले दशक में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा होगी। 29 जुलाई को राफेल फाइटर जेट के आगमन से पहले राफेल की तैनाती पर चर्चा हुई, जिसका उपयोग लद्दाख में परिचालन के लिए किया जा सकता है। पांच राफेल जेट की पहली खेप 29 जुलाई को भारत आ रही है, जिसे अम्बाला वायु सेना स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। भारतीय वायु सेना ने कहा कि विमान को 29 जुलाई से अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया जाएगा। दो साल के अंदर 36 राफेल विमान भारत को मिल जाएंगे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...