धनबाद। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर बरकरार है। वही, झारखंड के धनबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के संक्रमण ने यहां एक परिवार में तबाही मचा दी है। अब तक इस परिवार के 6 सदस्यों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। वहीं 7वें सदस्य की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी संक्रमण फैल गया। मां की मौत के बाद एक-एक कर अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है। छठे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि धनबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सिर्फ एक मरीज की मौत धनबाद में हुई, बाकी सभी की मौत झारखंड और बंगाल के अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक बीते 15 दिनों के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित इस परिवार के छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि भारत में ये अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है, जिसमें से कोरोना वायरस के संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई हो और परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत भी खराब हो गयी है।
यह मामला धनबाद के कतरास इलाके से जुड़ा है। यहां रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार के छठे सदस्य की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से रांची स्थित रिम्स में हो गई। बताया जा रहा है कि बीते 4 जुलाई को सबसे पहले 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। शव की जांच से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं। उसके बाद उनके एक बेटे की मौत बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल कोविड-सेंटर में हो गई, वहीं दूसरे बेटे ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला के तीसरे बेटे की मौत रांची के रिम्स और चौथे की जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में हुई। पांचवें बेटे ने भी सोमवार को रिम्स में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पिछले महीने जून में महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। बुजुर्ग महिला का छठा बेटा साथ में नहीं आ पाया था।
मंगलवार, 21 जुलाई 2020
कोरोना वायरस से छ सदस्यों की मौत
कस्बे को गड्ढा मुक्त करने का दिया निर्देश
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने नगर पंचायत सेवरही के मेन रोड को तत्काल गढ्ढ़ा मुक्त करने के लिये ईओ अजय कुमार को निर्देश दिये।
कस्बे के सड़को पर गिरे मिट्टी को तत्काल उठवा कर ईंट वाला कंकरीट सड़को पर डालने को कहा। दो दिन पूर्व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे मुख्य सड़कों पर टूटे गड्ढे को भरने के लिये मिट्टी गिराया गया था, जो कीचड़ में तब्दील हो गया था, जिसको लेकर दुर्घटना की प्रबल संभावना हो गयी थी, जिसको लेकर नगरवासियों ने विधायक अजय कुमार लल्लू ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे हटा कर ईंट वाली कंकरीट डलवाने की मांग किया था। जिसका संज्ञान लेकर विधायक ने आज नगर पंचायत के ईओ को बुला वार्ता कर नगर के सड़को स्थलीय निरीक्षण कर ईओ को कस्बे के सड़क को गढ्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिया।
दिल्ली मयूर बिहार गोदाम में लगी आग
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 घरौली गांव स्थित गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की करीब 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। मंगलवार तड़के इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास में बने एक दूसरे गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग की वजह से दोनों गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में किसी तरह ही हताहत नहीं हुई। दमकल और पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।
गाजियाबाद में पत्रकार को मारी गोली
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। जहां पत्रकार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी। इस मामले में न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी की गिरफ्तारी की। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी। पत्रकार जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है। गाजियाबाद में पत्रकार को छेड़खानी करने वालों का विरोध करना पड़ा भारी, जर्नलिस्ट विक्रम जोशी को बदमाशों ने मारी गोली, पत्रकार के सिर में लगी गोली,हालत गम्भीर,चल रहा है इलाज।
बदमाशों ने जिस पत्रकार को गोली मारी, उनका नाम विक्रम जोशी है। आरोप है कि बदमाशों द्वारा उनकी भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी। जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी थी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार रात विक्रम को गोली मार दी। विक्रम के सिर में गोली लगी है। वो गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का भी कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती, तो आज यह घटना ना होती। विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एसएचओ आत्महत्या में ओएसडी से पूछताछ
नई दल्ली/जयपुर। राजस्थान के पुलिस अधिकारी आत्महत्या मामले में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से पूछताछ के एक दिन बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (CBI) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी देवलाल सैनी से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
विश्नोई 23 मई को अपने सरकारी आवास में पंखे से लटकते पाए गए थे। राजस्थान सरकार के आग्रह पर सीबीआई ने 26 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। राज्य ने 6 जून को मामले में सीबीआई जांच का फैसला किया था।चुरू पुलिस अधीक्षक को लिखे गए सुसाइड नोट में एसएचओ ने लिखा था कि वह अपने आसपास पैदा किए जा रहे दबाव को झेलने में सक्षम नहीं हैं। वहीं एसएचओ और उसके एक्टिविस्ट दोस्त के बीच वाट्सएप चैट भी वायरल हो गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि उसे स्थानीय स्तर पर गंदी राजनीति में फंसाया जा रहा है।
एमपी के राज्यपाल लाल जी का निधन
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी- बाबूजी नहीं रहे
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अब इस दुनिया में नहीं रहे।उन्होंने 85 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली।लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी।आशुतोष टंडन ने लिखा- बाबूजी नहीं रहे।
पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य था गड़बड़…
राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से गड़बड़ चल रहा था।वहीं, पिछले महीने उनकी हालत अचानक से ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें लखनऊ के एक जानेमाने अस्पताल में भर्ती कराया गया था।यहां उनका इलाज चल ही रहा था कि उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाल ही में हालत हो गई थी गंभीर…
डॉक्टरों के मुताबिक, लालजी टंडन का लिवर और किडनी सही से फंक्शन नहीं कर पा रहे थे।जिस कारण से उन्हें सांस लेने में परेशानी, पेशाब में परेशान हो रही थी।उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती चली जा रही थी।जहां हाल ही में उनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक हो गई थी।हमने उनको वेंटिलेटर पर रखा, उन्हें आराम देने का पूरा प्रयास किया लेकिन हमारी लाख कोशिशों के बावजूद हम उन्हें बचा नहीं सके।
इस समय लालजी टंडन की जगह आनंदीबेन पटेल संभाल रहीं…
लालजी टंडन अपने खराब स्वास्थ्य के चलते अपना कार्यभार नहीं देख पा रहे थे जिसके चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।इससमय आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के साथ साथ मध्य प्रदेश की राज्यपाल का भी कार्यभार सम्भाल रही हैं।
लखनऊ के हैं रहने वाले, बीजेपी पार्टी के थे नेता…
लालजी टंडन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे यही कारण रहा कि वह बीजेपी पार्टी में रहकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय रहे।लालजी टंडन लखनऊ से सांसद रहे और कई बार मंत्री भी रहे।लालजी टंडन अटल बिहारी बाजपेयी के खास सहयोगी भी रहे थे।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जुलाई 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-344 (साल-01)
2. बुधवार, जुलाई-22, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:29,सूर्यास्त 07:23।
5. न्यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...