सोमवार, 20 जुलाई 2020

धरती के नजदीक से गुजरेगा एस्ट्रॉयड

नई दिल्ली। 24 जुलाई को धरती के नजदीक एक विशालकाय एस्टेरॉयड होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह एस्टेरॉयड संभावित रूप से खतरनाक हो सकता है। उसके मुताबिक आकार में भी यह पिछले एस्टेरॉयड की तुलना में काफी बड़ा है। इसकी गति भी तेज है।


वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एस्टेरॉयड ब्रिटेन के प्रसिद्ध लैंडमार्क- लंदन आई के आकार का कम से कम डेढ़ गुना बड़ा है। उन्हें यह भी आशंका है कि यह लंदन आई की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत बड़ा निकले। लंदन आई 443 मीटर ऊंचा एक व्हील है, वैज्ञानिकों की माने तो इस एस्टेरॉयड के इससे भी बड़ा होने की आशंका है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इस एस्टेरॉयड को खतरनाक करार दिया है। उसने चेतावनी दी है कि जिस तरह से यह विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इसे संभावित खतरे का आंकलन किया जा रहा है। नासा के मुताबिक यह पृथ्वी के लिए एक खतरनाक प्रभाव पैदा कर सकता है। नासा ने इसे एस्टेरॉयडल 2020ND नाम दिया है।             


सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूबे

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के गंगा तट पर गंगा स्नान करने आए चार युवक गहरे पानी में सेल्फी लेने के दौरान डूबे। एक को नाविक ने सकुशल बचाया 3 को 3 घंटे के बाद गोताखोरों तथा पुलिस ने बाहर निकाला तीनों की हुई मौत। जनपद शाहजहांपुर से नहाने आए थे चारों युवक।घटना की सूचना पर पांचाल घाट चौकी प्रभारी तथा शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे सिटी मजिस्ट्रेट आदि पहुंचे।पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।             


"किसान" से रुपए छीनकर, बदमाश फरार

अतुल त्यागी


हापुड़ में बदमाशों के हौसले हुए बुलंद बड़े ही शातिर तरीके से घटना को दिया अंजाम किसान से रुपए छीनकर तमंचा हवा में लहराते हुए बदमाश फरार


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है जहां बदमाशों ने बड़े ही शातिर तरीके से घटना को दिया अंजाम बाइक सवार बदमाशों तमंचे के बल पर किसान से ₹144000 छीन कर तमंचा हवा में लहराते हुए मौके से फरार हुए। किसान से दिनदहाड़े ₹144000 की लूट की खबर से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर जांच पड़ताल में जुटे बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी।     


आकाशीय बिजली गिरने से किशोर झुलसे

गिरी आकाशीय बिजली, बालक की मौत और किशोर झुलसा


गाजीपुर। आकाशीय बिजली से जिले में मौतों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह जमानिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फुफुआव गांव में आकाशीय बिजली की जद में आने से जहां एक बालक की मौत हो गई, वहीं उसका रिश्तेदार किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मालूम हो कि रामपुर फुफुआव गांव निवासी शिवमुनी का पुत्र जीतू कुमार (14) अपने रिश्तेदार रामाश्रय (16) के साथ सोमवार की सुबह खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। उसकी जद में आने से जीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामाश्रय गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के साथ ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। मृत जीतू पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। झुलसे किशोर को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही तहसीलदार आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।             


बायोटेक वैक्सीन के ट्रायल की दी मंजूरी

ढाका। बांग्लादेश ने चीन की सिनोवैक बायोटेक वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है। बांग्लादेश दक्षिण एशिया का सबसे ज़्यादा जन घनत्व वाला देश है और यहां कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। सिनोवैक चीन से बाहर के लोगों का खोज रहा था ताकि उन पर ट्रायल करके देखा जा सके। बांग्लादेश में सिनोवैक के तीसरे चरण के ट्रायल की पुष्टि कोविड 19 पर बनी एक कमिटी के सदस्य ने भी की है। द इंटरनेशनल सेंटर फोर डिज़ीज रिसर्च बांग्लादेश ने कहा है कि अगले महीने से इसका ट्रायल शुरू होगा। बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल के निदेशक महमूद जहान ने समाचार एजेसी रॉयटर्स से कहा, ‘’हमने रिसर्च प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद चीन को सैद्धांतिक रूप से अनुमति दे दी है।4,200 लोग ट्रायल में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे और इनमें से आधे को वैक्सीन दी जाएगी। यह ट्रायल ढाका से सात कोविड 19 अस्पतालों में किया जाएगा। बांग्लादेश में कोरोना के अभी 204,525 मामले हैं और तीन हज़ार के क़रीब लोगों की मौत हुई है। सिनोवैक ब्राज़ील में भी इस हफ़्ते तीसरे चरण का ट्रायल करने जा रहा है।             


वायरसः भारतवासी अधिक सतर्कता बरतें

कविता देवी 


नई दिल्ली। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या फिर सांस के माध्यम से हवा में वायरस छोड़ने से कोरोना वायरस फैलता है। हवा में तैरते वायरस किसी भी व्यक्ति के शरीर में सीधे या फिर वैसी चीज़ को छूने से, जहाँ विषाणुयक्त कण गिरे हैं, वहाँ से आंख, नाक और मुंह के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं। संक्रमण का बाहर से ज़्यादा जोखिम बंद जगहों पर होता है। ऐसी बंद जगहें जिसमें हवा के आने-जाने की अच्छी व्यवस्था की गई हो, वो संक्रमण के लिहाज़ से कम जोखिम वाली होती हैं। इसलिए सार्वजनिक परिवहनों जिसमें आप खिड़की खोल सकते हैं, वो इस लिहाज़ से थोड़ा बेहतर हैं। ट्रेन और बसों में जोखिम इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें कितनी भीड़ है और आप खुद को दूसरों से बस स्टॉप और स्टेशन जैसी जगहों पर कितना दूर रख सकते हैं।             


मृत-6 लाख, संक्रमित 1 करोड़ 44 लाख

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एक करोड़ 44 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. लेकिन इस वायरस की कोई प्रमाणिक वैक्सीन या दवा अब भी तैयार नहीं की जा सकी है। कोरोना वायरस की 5 हज़ार की जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर 30 हज़ार में मिल रही रूस ने कोरोना वायरस की क्या पहली वैक्सीन बना ली है?
वैक्सीन बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों की बात करें, तो दुनियाभर में कोरोना वायरस की 23 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल हो रहे हैं। कुछ देशों में वैक्सीन्स के ह्यूमन ट्रायल पहले और दूसरे चरण में सफल रहे हैं और अब भारत में भी कोवैक्सीन नाम की वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) में सोमवार से ही यह ट्रायल शुरू हो जाएगा। यह ट्रायल 100 स्वस्थ लोगों पर किया जाएगा। जिन पर ट्रायल किया जाएगा उनकी उम्र 18 से 55 साल तक होगी।           


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...