नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने की वायदा कीमत 0.18 फीसद या 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.15 फीसद या 81 रुपये की गिरावट के साथ 52,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही कीमतों में गिरावट देखी गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.03 फीसद या 0.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,809.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.10 फीसद या 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,808.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। सोने की तरह ही चांदी की भी वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर दोनों कीमतों में सोमवाार सुबह गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत 0.32 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 19.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.10 फीसद या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 19.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।