रविवार, 19 जुलाई 2020

जिले में सख्ती देख आईजी हुए गद् गद्

अतुल त्यागी


अचानक पहुंचे आईजी को देखा तो मचा हड़कंप, एसएसवी कालेज में देखी पीएसी की व्यवस्था


हापुड़ जिलें में सख्ती देख आईजी हुए गद् गद्


हापुड़। सम्पूर्ण लाकडाऊन का पालन देखने हापुड़ आए आईजी अचानक एस एस वी इंटर कालिज पहुंचे,तो वहां मौजूद पीएसी बटालियन में हड़कंप मच गया। हापुड़ सहित जिलें की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व नियमों का सख्ती से पालन होते देख प्रसन्न हो गए।
सम्पूर्ण लाकडाऊन के दूसरे दिन रविवार को हापुड़ में लाकडाऊन की व्यवस्था देखने हापुड़ पहुंचे आईजी प्रवीण का काफिला अचानक दिल्ली रोड़ की तरफ मुड़ गए। आईजी का काफिला एस एस वी इंटर कालेज परिसर में जाकर रुका। आई जी को सामने देख वहां रह रही पीएसी बटालियन के सिपाही अलर्ट हो गए। आईजी ने वहां रह रहे पीएसीकर्मियों से कोरोना से बचाव के बारें में व अन्य जानकारियां लेते हुए आवश्यक निर्देंश दिए।
आईजी ने हापुड़ के हाटस्पाट व बफर जोन रेलवे रोड़, गोल मार्केट, चंड़ी रोड़ इत्यादि का निरीक्षण किया और शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना व अन्य द्वारा की गई सख्ती व लाकडाऊन का पालन होने से खुश नजर आए।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र में लाकडाऊन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उधर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहनों के चालान काटे गये। पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने पूरे दिन गश्त की। सख्ती के कारण पैट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन व राष्टï्रीय राजमार्ग व मुख्य बाजार गोल मार्केंट, सराफा बाजार, कसेरठ बाजार, कोठी गेट, मुख्य।


लापरवाही पर ₹500 का जुर्माना वसूला

वाराणसी। जंसा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष भदौरिया के नेतृत्व में पूरे जंसा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बेवजह घूमने वालो को अच्छी तरह से सबक मिल जाये इस लिए पांच सौ रुपए का शमन शुल्क भरवाने के बाद उनका रसीद देखकर छोड़ा जा रहा है। ताकि इस  समन शुल्क  भरने से पता चल जाएगी बेवजह घूमने पर पकड़े जाने पर ₹500 का   शमन शुल्क लग रहा है। अगर शमन शुल्क नहीं भरना है तो गाड़ी का अपने चालान करवा कर घर जा सकते हैं। यह अभियान हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक जीने पूरे वाराणसी में लागू कर रखा है की घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। यही चीज हमारे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने भी लागू किया है कि बेवजह बाहर ना घूमें तब पर भी जनता किसी न किसी बहाने बाहर निकल कर कोरोना जैसी महामारी को हल्के में ले रहे हैं। इसीलिए चेकिंग अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है कि बिना मास्क वह बिना हेलमेट या फिर त्रिपल सवारी पर पकड़े जाने पर या तो आप समन शुल्क भरिए या फिर अपना चालान कटवाइए। यह अभियान जंसा चौराहे पर थाना अध्यक्ष आशीष भदौरिया जंसा हल्का चौकी इंचार्ज विनय तिवारी यस आई बब्बन सिंह हल्का चौकी इंचार्ज गौरव सिंह हल्का चौकी इंचार्ज सुधाकर सिंह आदि कांस्टेबल लोग मौजूद रहे।               


दिल्ली में बारिश का कहर, ढहा 1 मकान

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया है। इस बारिश के कारण आईटीओ (ITO) के नजदीक स्थित अन्ना नगर में एक घर ढह गया। यह मकान तेज बारिश के कारण ढेह गया और फिर पानी के साथ बह गयादरअसल, रिपोर्टर मुकेश सिंह सेंगर द्वारा एक ट्वीट के साथ इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि आईटीओ के नजदीक स्थित अन्ना नगर में आज तेज बारिश के कारण एक घर बह गया। हालांकि, घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था और इस वजह से किसी तरह की जानमान की हानि नहीं हुई है। बता दें, दिल्ली में रविवार तड़के सुबह से बारिश हो रही है। इस दौरान आईटीओ, मंटो ब्रिज आदि कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। वहीं मौसम विभाग द्वारा भी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। गौरतलब है कि देशभर के कई राज्यों में मानसून में हो रही बारिशों के कारण बाढ़ आ गई है। बिहार और असम में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। इस वजह से जिला प्रशासन की मदद से लोगों को जलमग्न इलाकों से निकाला जा रहा है। हालांकि, असम में बाढ़ के कारण हालात काफी खराब हैं। असम में बाढ़ की वजह से 100 लोगों की मौत हो चुकी है।


नकली नोटों के जखीरे के साथ दो अरेस्ट

थाना कोहेफिजा पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त


भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा अवैध अपराधिक गतिविधियो एवं संगठित अपराधिक गिरोह की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।


 उक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन -3) श्री रामस्नेही मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शाहजानाबाद संभाग श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन मे थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.07.2020 को सूचना पर एक व्यक्ति जो 100-100/ रू 0 के नकली नोट से शराब खरीद रहा था को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर उसके द्वारा अपना नाम *मुकेश यादव बताया व शराब दुकान मे चलाये जा रहे नकली नोट 100-100 रू* 0 के एक ही सीरिज 4LC695425 के 1000/-रू 0 के नकली नोट उसके सेठ संजय सिंह बुंदेला के परिचित हबीब द्वारा दिया जाना बताया, जिस पर तत्काल शराब दुकान से थोड़ी दुरी पर पंजाब पैट्रोल पंप के पास लालघाटी पर ब्रिज के नीचे खड़ी स्कार्पियो वाहन MP11-CC-1598 के घेराबंदी करने हबीब नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया व गाड़ी मे बैठे दुसरे व्यक्ति संजय सिंह बुंदेला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100-100 रू के नोट सीरिज क्रं. 8AM932682, 8AM932682, 8AM932683, 8BP386712, 8AM932682, 4LC695425, 8AM932684, 2MG897759 की 06 गड्डी कुल 65000/-रू 0 जो दोनो आरोपियो से मिले कुल 66000/-रू  के नकली नोट व स्कार्पियो वाहन क्रं. MP11-CC-1598 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 455/20 धारा 489A, 489B, 489C भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


पुछताछ मे आरोपी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 4 महिने पहले जबलपुर मे उसका परिचय हबीब नामक व्यक्ति से हुआ था, जिसके द्वारा बताया गया कि वह 40,000/-के असली नोट के बदले 1.00 लाख रू के नकली नोट जो असली जैसे दिखते है, दिला देगा, जिस
पर आरोपी संजय सिंह दिनांक 18.07.20 को भोपाल आकर आरोपी हबीब से मिला, जिसने 32000/-रू के असली नोट के बदले 65,000/ रू के नकली नोट दिये व नकली नोट असली के रूप मे चलाने का भरोसा दिलाने के लिये हबीब द्वारा 1000/-रू 0 के नकली नोट ड्रायवर मुकेश यादव को देकर शराब दुकान पर शराब खरीदने भेजा गया किंतू शराब दुकान पर नकली नोट पहचानने से ड्रायवर मुकेश यादव पकड़ा गया जिस कारण आरोपी हबीब मौके से फरार हो गया।


आरोपी संजय सिंह बुंदेला अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो किसानी के कार्य के साथ ही सागर जिले मे ही हाईवे पर ढाबा का संचालन करता है जिसके वर्ष 2004 मे हत्या के प्रकरण एवं वर्ष 2019 मे अवैध शराब के मामले मे थाना मालथौन से जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियो के साथीदारान की जानकारी, व आरोपियो द्वारा अभी तक कितने नोट बाजार मे चलाये जा चुके है एवं आरोपियो द्वारा नोटो की छपाई किस स्थान व कौन से उपकरण से की जा रही है इसकी पतारसी हेतू विशेष टीम गठित का गठित की गई है जिसके द्वारा अपराध की विवेचना की जा रही है।


उक्त आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकली नोट जप्त करने में थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी, उनि.नितिन अहिरवार, सउनि.मनोज यादव, आर .295 श्रीकृष्ण कटारिया, आर .2694 देव सिंह, आर .2651 अनुराग पटेल, आर .2818 विनेश तिवारी, आर .3255 संतोष, आर .649 देवेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।


*गिरफ्तार आरोपियों के नाम/पते-


1. संजय सिंह बुंदेला पिता राजेन्द्र सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।


2. मुकेश यादव पिता प्रेमनारायण यादव उम्र 33 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।


फरार आरोपी


1- हबीब पिता अजीज नि 0 म.नं. 229, दशमेश नगर, अशोका गार्डन भोपाल, हालपता- चारखंबा, जबलपुर           


एडीजी ने स्वयं थानोंं का निरीक्षण किया

शाहाबाद/हरदोई। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर हर जिले हर थाने का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसकी कड़ी में आज हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल का एडीजी एसके माथुर ने निरीक्षण किया क्षेत्र के अपराधी वह हो रहे अपराधों की जानकारी ली गई और बेहटा गोकुल थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा को निर्देशित किया गया। किस क्षेत्र में किसी प्रकार से अपराधी अपराध ना कर सके ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए। इसको लेकर एडीजी ने सख्त निर्देश दिए और साथ ही थाने की साफ सफाई को लेकर अपर महानिदेशक नोडल अधिकारी एसके माथुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने आरक्षी बैरक, कोतवाली परिसर व आरक्षी क्वार्टर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने आरक्षी बैरक, परिसर जहां छत पर घास-फूस को साफ करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा से पूछा कि आप कबसे यहां नियुक्त है। इसके अलावा एडीजी ने थाने की भूमि का चिन्हीकरण कराने का निर्देश दिया।            


जनपद वासियों से डीएम ने की अपील

जनपद वासियों से डीएम पुलकित खरे की अपील 


लोग अपने अपने घरों पर रहे ,बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले


मास्क से मुंह और नाक को पूरी तरीके से ढके रहे  


शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्रियों का ही सेवन करें 


हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज हरदोई नगर में भ्रमण कर नगर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी के साथ खेल रहा है ,और निकट भविष्य में  इसके और अधिक फैलने की संभावना है ।उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने घरों पर ही रहे और बहुत ही जरूरत पड़ने पर ही घर से निकल निकले  । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 2 गज की दूरी बनाना नितांत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क से मुंह और नाक को पूरी तरह ढक कर निकले । साबुन से कई बार हाथ उठाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें। उन्होंने कहा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली  खाद्य सामग्री व तरल खाद्य पदार्थों का जमकर सेवन करें।             


पीएम ने उत्तराखंड सीएम को किया फोन












देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार सम्पर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढाई जा रही हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है।           








न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...