रविवार, 19 जुलाई 2020

जनपद वासियों से डीएम ने की अपील

जनपद वासियों से डीएम पुलकित खरे की अपील 


लोग अपने अपने घरों पर रहे ,बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले


मास्क से मुंह और नाक को पूरी तरीके से ढके रहे  


शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्रियों का ही सेवन करें 


हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज हरदोई नगर में भ्रमण कर नगर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी के साथ खेल रहा है ,और निकट भविष्य में  इसके और अधिक फैलने की संभावना है ।उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने घरों पर ही रहे और बहुत ही जरूरत पड़ने पर ही घर से निकल निकले  । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 2 गज की दूरी बनाना नितांत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क से मुंह और नाक को पूरी तरह ढक कर निकले । साबुन से कई बार हाथ उठाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें। उन्होंने कहा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली  खाद्य सामग्री व तरल खाद्य पदार्थों का जमकर सेवन करें।             


पीएम ने उत्तराखंड सीएम को किया फोन












देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार सम्पर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढाई जा रही हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है।           








धनखड़ को बनाया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने धनखड़ के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। धनखड़ की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद इस मामले को लेकर कई महीनों से चला आ रहा चर्चाओं का दौर समाप्त हो गया है।


तय हो गया था गुर्जर का नाम- 


हालांकि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष पद पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम तय कर दिया गया था। लेकिन गुर्जर मंत्री पद छोडऩे के लिए तैयार नहीं हुए थे। इसके चलते उनकी ताजपोशी करने के बावजूद रोक दी गई थी। हालांकि भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने टवीट के जरिए गुर्जर को अध्यक्ष बनने की बधाई तक दे दी थी। मगर बाद में उस टवीट को अधिकारिक घोषणा ना होने की वजह से डिलीट कर दिया था।


इनके नाम भी थे चर्चाओं में- इसके बाद से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का मुद्दा पूरे राज्य की राजनीति में गर्माया हुआ था। इस पद पर कैप्टन अभिमन्यु , विधायक महीपाल ढांडा, तत्कालीन अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई नाम चर्चाओं में थे। सीएम मनोहर लाल की इनमें से पहली पसंद सुभाष बराला ही थे। वह चाहते थे कि दोबारा से उन्हें ही अध्यक्ष बना दिया जाए। लेकिन इसके लिए भाजपा नेतृत्व तैयार नहीं था। सीएम की ओर से दूसरा नाम कृष्णपाल गुर्जर का था। लेकिन गुर्जर चाहते थे कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए ही उन्हें अध्यक्ष बना दिया जाए। इसके लिए संभवतय: भाजपा में एक राय नहीं बन पाई। वहीं कैप्टन अभिमन्यु को लेकर भीतर खाने सीएम की सहमति नहीं थी। इसलिए सभी विवादों को दरकिनार करते हुए भाजपा ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के नाम पर मोहर लगा दी है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र भी दे दिया गया है।           


आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगाः जज

नई दिल्ली। देश में न्याय व्यवस्था अक्सर आलोचना का शिकार होती रहती है। अब सुप्रीम कोर्ट की जज ने ही इस पर सवाल खड़े कर दिये हैं। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस भानुमति ने शुक्रवार को आखिरी बार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का संचालन किया क्योंकि ये उनका आखिरी दिन था। उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा कि निचली अदालत से शीर्ष अदालत तक उन्होंने लगभग तीस साल तक न्यायाधीश के तौर पर काम किया है। इस दौरान उनके सामने बिना वजह मुकदमों में अवरोधों का अंबार लगा रहा। उन्होंने न्याय मिलने में देरी को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की।

गौरतलब है कि जस्टिस भानुमति ने निर्भया हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला दिया। उन्होंने इस मामले के चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। न्यायिक प्रक्रिया में देरी को लेकर चिंता जताते हुए जस्टिस भानुमति ने अपने पिता के साथ घटी दुर्घटना और मुआवजा मिलने में हुई देरी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, मैंने अपने पिता को एक बस हादसे में खो दिया था। जब मैं दो साल की थी। हमें जटिल न्यायिक प्रक्रियाओंं की वजह से पैसा नहीं मिल सका। मैं खुद न्याय प्रक्रिया की खामियों की भुक्तभोगी हूं।

पुलिस में निकली है कई पदों पर वैकेंसी




















कविता गर्ग


नई दिल्ली। अगर आप महज 10वीं या 12वीं पास हैं तब भी आपके लिए अभी सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। असम पुलिस में दरअसल, एक्साइज कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज के पद पर वैकेंसी निकली हुई है। इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो अब 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पहले 6 जुलाई 2020 आखिरी तारीख थी।


वैकेंसी की मुख्य बातें


पद का नाम – एक्साइज कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज
खाली सीटों की संख्या – 203
योग्यता – एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास, असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज के लिए 12वीं पास
उम्रसीमा – 18 से 38 साल (आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट मिलेगी)
पे स्केल – 14000–49000/- रुपए प्रति माह, (असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज के लिए ग्रेड पे 6200 रुपए और एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए 5000 रुपए)


ऐसे करें अप्लाई


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए https://exciserect20.slprbassam.in/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है। आप http://slprbassam.in/ या http://assampolice.gov.in/ पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है। कैंडिडेट इस वैकेंसी की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.slprbassam.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।


जरूरी तारीख


ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 16 जून 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 25 जुलाई 2020


















रेलवे ने वेटिंग का लफड़ा किया खत्म

कविता गर्ग


नई दिल्ली। अगर आप ट्रेनों से अक्सर यात्रा करते हैं और कन्फर्म टिकट न मिलने से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने के लिए प्लानिंग कर चुका है. रेलवे ने तीन साल का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के पूरा होने पर यात्रियों को 24 घंटे में कभी भी कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। आप IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए या किसी टिकट काउंटर पर जा कर कन्फर्म टिकट ले सकेंगे।


रेलवे की प्लानिंग के मुताबिक दिल्ली  से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा रूट पर सबसे पहले यात्री ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट खत्म किए जाने का प्लान है। इन रूटों पर पर यात्रियों को किसी भी समय कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। अगले तीन सालों में इन रूटों पर कन्फर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।


रेलवे 2021 दिसम्बर तक डीएफसी कॉरीडोर को पूरी तरह से बना कर तैयार करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इस कॉरीडोर के बनने के बाद सभी मालगाड़ियां इसी कॉरीडोर पर चलेंगी। इससे रेलवे के सामान्य नेटवर्क पर और ज्यादा यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि डीएफसी के बन जाने के बाद रेलवे की ट्रांसपोर्टेशन क्षमता तीन से चार गुना तक बढ़ जाएगी। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा ट्रेनें चला कर कन्फर्म सीट दी जा सकेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक आने वाले समय में रेलवे यात्रियों की मांग के आधार पर ट्रेनें चलाने की स्थिति में होगा।


रेलवे बड़े पैमाने पर प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी भी कर रहा है। ये ट्रेनें यात्रियों की मांग के आधार पर चलायी जाएंगी। इस ट्रेनों के चलते भी रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।


भारतीय रेलवे ने कोविड महामारीके चलते ट्रेनों को बंद किए जाने का फायदा उठाते हुए देश में बड़े पैमाने पर अपने रेल नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम किया है। रेलवे ने मार्च 2025 तक देश के सात सबसे व्यस्त रहने वाले रूटों को सेमी हाई स्पीड रूट में बदलने का टार्गेट तय किया है। वहीं रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है कि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को मांग के मुताबिक कन्फर्म सीट दी जा सके।


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे स्वर्णिम चतुर्भुज और उससे जुड़ी रेल लाइनों और दिल्ली से गुवाहाटी समेत 11.295 किलोमीटर की हाई स्पीड लाइनें को मार्च 2025 तक इस तरह डेवलप किया जाएगा कि इन लाइनों पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलायी जा सकें। इन रेल लाइनों पर रेलवे का 60 फीसदी से अधिक ट्रैफिक चलता है।


रिकॉर्डः संक्रमितो का आंकड़ा 38 हजार

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया। शनिवार को कोरोना (Corona) के 38 हजार 902 कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चलते 543 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को देश में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए थे जबकि 671 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब 3,73,379 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 26,816 मरीजों की मौत हो गई है और 6,77,422 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में रिकवरी रेट 65.24% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चले 144 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक 11,596 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना से कुल 3,00,937 लोग संक्रमित हैं। राज्य में अब तक 1,65,663 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई। इस दौरान चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई। इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए हैं। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52 प्रतिशत से घटकर 63.17 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,667 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24,967 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो मौतें गया में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत जहानाबाद और किशनगंज में हुई है। गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए, जो राज्य में अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गए। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में अब 11,344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है। सूरत जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,973 हो गई है।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...