शनिवार, 18 जुलाई 2020

शामलीः 40 संक्रमित मिलने से सनसनी

शामली में फूटा कोरोना बम, 40 पॉजिटिव मिलने से सनसनी


भानु प्रताप उपाध्याय


छह, आठ वर्ष के दो बच्चों समेत शहर के 22 लोग पॉजिटिव
शहर के जैन स्ट्रीट के 13 और जवाहर गंज मंडी में आठ मिले


शामली। जनपद में एक ही दिन में रिकार्ड 40 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोेर्ट आने से कोरोना बम फूट पड़ा। एक साथ 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई। सर्वाधिक शामली शहर के 22 पॉजिटिव में छह और आठ वर्ष के दो बच्चों और दर्जन भर महिलाएं शामिल है। 22 में 13 शहर के जैन स्ट्रीट और 8 मंडी जवाहर गंज के पॉजिटिव है, जबकि एक शहर के नौकुआं निवासी युवक पॉजिटिव है।थाना भवन के पांच, कांधला के नौ, कैराना के दो तथा झिंझाना के गांव खानपुर कलां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सभी पॉजिटिव को कोविड-19 भेजने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। कोविड-19 अस्पताल से चार लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अधिकांश पॉजिटिव पहले से ही भर्ती मरीजों के क्लोज कांटेक्टस है।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से आई 414 कोरोना जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है, जिनमें एक ट्रू-नेट पॉजिअिव शामिल है। जबकि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। डीएम ने बताया कि 40 पॉजिटिव में शहर के जवाहर गंज मंडी से 08, जैन स्ट्रीट से 13 तथा नौकुआं रोड से 01, झिंझाना के गांव खानपुरकलां से 01, थानाभवन से 05, कांधला से 09 पॉजिटिव, कैराना के मोहल्ला गुम्बद निवासी दो सगे भाईयों की पॉजिटिव की रिपोर्ट के अलावा एक 01 व्यक्ति की रिपोर्ट ट्रू-नेट से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को कोविड-19 से उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 40 नये पॉजिटिव मिलने और 04 डिस्चार्ज होने के बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 95 हो गई है। डीएम ने बताया कि सभी नये पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। जहां नये मरीज मिले हैं कुछ स्थानों पर पहले से ही हॉटस्पॉट एवं सीलिंग की हुई, कुछ स्थानों सैनेटाइजेशन व हॉटस्पॉट की सीलिंग कराई जाएगी।               


अमेरिकाः 1 दिन में 77 हजार संक्रमित

वाशिंगटन डीसी/ ब्रासीलिया। अमेरिका और ब्राजील वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। अमेरिका में जहां एक दिन में 77,000 संक्रमित पाए गए वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत भी हुई। ब्राजील में हर दिन 1,000 से ज्यादा की मौत हो रही है। यहां अधिकारियों ने कहा है कि ताबूतों की कमी पड़ रही है।


अमेरिका ने संक्रमण के मामलों में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए पिछले  24 घंटों में 77,217 नए मामले दर्ज किए हैं। यह महामारी फैलने के बाद से अब तक यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। 10 जुलाई को यहां 68 हजार मामले सामने आए थे। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 4,31,380 संक्रमित मिले हैं।             


बैडमिंटन 'खिलाड़ी' अभ्यास में जुटे

अमित शर्मा


जालंधर । हंसराज स्टेडियम में जालंधर बैडमिंटन एसोसिएशन के अधीन जिला बैडमिंटन अकादमी शुरु हो चुकी है। खिलाड़ी अभ्यास करने में जुट गए है। कोविड-19 वायरस की गंभीरता को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के सदस्यों की प्रशंसा की।


एसओपी की हिदायतों के अनुसार खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती, इंडियन बैडमिंटन टीम के पूर्व कप्तान दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व नेशनल खिलाड़ी प्रदनया, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणव चोपड़ा, वेटर्न अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राम लखन, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद दत्त, चेतन आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी अभ्यास करके पसीना बहा रहे है। स्टेडियम में खिलाड़ी की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि शरीर की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए फिटनेस जरुरी है। खिलाड़ी हर बीमारी से लड़ सकेगा।                   


कोरोना काल में टीकाकरण हुआ प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना काल में बच्चों के टीकाकरण का काम सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनीसेफ ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण दुनिया भर में बाधित हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा। डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में बच्चों के टीकाकरण में बाधायें आयी हैं। इसके कारण अधिकाधिक बच्चों को टीका देने के अभियान को गहरी क्षति पहुंची और साथ ही पोलियो जैसी बीमारी से मुक्त होने वाले देशों पर दोबारा संकट मंडराने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल के शुरुआती चार माह यानी अप्रैल 2020 तक के आंकड़े बताते हैं कि डिप्थीरिया, टेटनस और कालीखांसी के टीके डीटीपी3 के तीन डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में खासी गिरावट आयी है। ऐसा 28 साल में पहली बार हो रहा है जब दुनिया में डीटीपी3 डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आयी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रॉस  अधानोम गेब्रेसस ने कहा किः जन स्वास्थ्य के इतिहास में टीकाकरण सबसे बड़ी कोरोना संक्रमण ने लेकिन वर्षों की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है। टीकाकरण कारण जितने लोग बीमार हुए और जितनी मौत हुई, उससे अधिक संख्या में टीकाकरण न करा पाने वाले बच्चे बीमार हो सकते हैं और उनकी मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा हो यह जरुरी नहीं। इस महामारी के समय में भी टीके की आपूर्ति की जा सकती है, उसे डिलीवर किया जा सकता है और हम सभी देशों को कह रहे हैं। कि वे इस जीवन रक्षक कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के दौर में भी जारी रखें। यूनीसेफ,डब्ल्यूएचओ और गावी के नये सर्वेक्षण के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण कम से कम 30 टीकाकरण अभियानों के समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इस साल तथा आने वाले साल में बीमारियां बढ़ सकती हैं। यह सर्वेक्षण अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल, द साबिन वैक्सीन इंस्टीट्यूट और जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ के सहयोग से किया गया। सर्वेक्षण में शामिल 82 देशों में से तीन चौथाई देशों ने कोरोना काल में  टीकाकरण अभियान के बाधित होने की बात कही। टीकाकरण अभियान के बाधित होने के कई कारण बताये गये। कई देशों में लोग टीके की आपूर्ति होने के बावजूद अपने घर से बाहर निकलने के डर में, परिवहन सेवा के बाधित रहने, आर्थिक तंगी, आवाजाही में प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के भय से बच्चों को टीका नहीं दिला सके। टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षात्मक उपकरण की कमी, कोरोना संक्रमण संबंधी अलग ड्यूटी में तैनाती तथा आवाजाही में परेशानी के कारण अनुपलब्ध रहे।         


कोविड-19ः हापुड़ में गंदगी का अंबार

अतुल त्यागी


नगर पालिका की सुस्ती के चलते अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपते गंदगी के अंबार- कोविड-19 के चलते


हापुड़। जहां पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों अरबों रुपया खर्च कर रही है। स्वस्थ अभियान के लिए, वहीं पर जनपद हापुड़ के अंदर आते हैं। ऐसे ऐसे मामले सामने गंदगी के चलते जो आम व्यक्ति को हिला कर रख देंगे, उसके बाद भी कुछ अधिकारी लोग सोए रहते हैं। कुंभकरण कि नींद, नहीं है इन्हें आम व्यक्ति की जिंदगी से कोई लेन या देन, हापुड़ के अंदर खास करके आप किसी भी कॉलोनी के अंदर चले जाओ कोई पर्सेंट ही कॉलोनी साफ मिलेगी नहीं तो हापुड़ नगर पालिका की सुस्ती के चलते चल रहा है।


 सब राम भरोसे, प्रशासन के दावों को पलीता लगाते हुए हापुड़ नगरपालिका के कुछ कर्मचारी लोग, जनपद हापुड़ के अर्जुन नगर मोहल्ले से आया एक मामला सामने जहां पर अर्जुन नगर कॉलोनी के अंदर गली संख्या तहरा के अंदर लगे हैं। गंदगी के मस्त वाले अंबार, देखा जाए तो अगर गली मोहल्ले के अंदर कोई भी कार्यक्रम होता है तो सारी गंदगी मोहल्ले के अंदर पड़े खाली विस्तार जगह के अंदर डाल दी जाती है सूत्रों की जानकारी के अनुसार निकालने बढ़ने वाले लोग देखते रह जाते हैं मगर सफाई के विषय के अंदर कोई नहीं सोचता, बताया गया है कि जहां पर एक गंदगी पड़ी है वहां पर चारों तरफ की गंदगी आम जनता डाल देती है तथा नगर पालिका के कर्मचारी देखने तक नहीं आ पाते जिनके सुस्ती के कारण फैल सकती है मोहल्ले के अंदर कोविड-19 के चलते कोई भी खतरनाक बीमारी, जहां पर सभी जानते हैं कि कोविड-19 ने अपना भरपूर रूप दिखा रखा है हर रोज निकल रहे हैं। पॉजिटिव मरीज उसके पश्चात भी हापुर नगर पालिका के सुस्ती के चलते मामला बन सकता है अर्जुन नगर मोहल्ले के लिए गंभीर, अब देखने का विषय यह होगा कि नगर पालिका के कर्मचारी इस मामले को संज्ञान कर कब तक इस पर एक्शन लेते हैं या यूं ही अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपती रहेगी गंदगी।             


महिला सहित 3 के खातों से निकाले लाखों

अतुल त्यागी


श्रीनगर की महिला सहित तीन के खातों से निकालें लाखों रुपये


हापुड़। नगर के श्रीनगर कालोनीं निवासी सहित तीन लोगों के खातों से ठगों ने साढ़े लाख रुपये साफ कर दिए।पुलिस ठगों का पता करनें में जुटी है। लाकडाऊन व कोरोना महामारी के बीच साईबर ठग लोगों के खातों से रुपये साफ कर रहे है।इसी मामलें में हापुड़ के श्रीनगर निवासी महिला अंजली शर्मा के एकांउट से साढ़ हजार व बाबूगढ़ निवासी संजय सिंह के खाते से पौने चार लाख व धौलाना निवासी कृष्ण कुमार के एटीएम से दस हजार रूपये निकाल लिए है। मैसेज मिलनें पर खातेदारों के होश उड़ गए और उन्होंनें थानें में तहरीर दी है।                                 


नीरज ने निकाला क्षेत्र में 'फ्लैग मार्च'

अतुल त्यागी
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च


हापुड़/ बहादुरगढ़। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार अपनी फुल टीम के साथ की चेकिंग लोक डाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की कार्रवाई। गांव-गांव जाकर जनता से की अपील क्षेत्र में खुशी की लहर, थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने क्षेत्र में करोना महामारी को लेकर अपील की।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...