मुजफ्फरनगर के 2 कोरोना मरीजों की मेरठ मैडिकल व सुभारती कालेज में मौत, 14 हुए ठीक, जिले में अब 123 एक्टिव केस
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर l जिले में कई दिन बाद आज कोरोना की रिपोर्ट ही नहीं आयी, जिससे कोई संक्रमित मिला ही नहीं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, लेकिन दो कोरोना मरीजों ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में दम तोड दिया। अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गये हैं। सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुजफ्फरनगर के मरीज को तीन दिन पहले कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उस व्यक्ति की रात के समय मौत होने के बाद आज सुबह शव का यहां पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जबकि जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ मेडिकल में भी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में 1 कोविड-19 पॉजिटिव रोगी की मृत्यु हो गई, वह कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय महिला है, जिसे विगत 13 जुलाई को रात 9:30 बजे परिजन मेडिकल कॉलेज मेरठ ले गए थे | महिला का ऑक्सीजन सैचूरेशन भर्ती के समय काफी कम था| वह अनियंत्रित डायबिटीज की पहले से मरीज़ थी | आज सुबह 5:10 बजे महिला की मृत्यु हो गई। जिले में हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 23 हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन अभी 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चौपडा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 14 मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह से अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गए हैं।