शनिवार, 18 जुलाई 2020

मुजफ्फरनगर में बढकर 123 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर के 2 कोरोना मरीजों की मेरठ मैडिकल व सुभारती कालेज में मौत, 14 हुए ठीक, जिले में अब 123 एक्टिव केस


भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर l जिले में कई दिन बाद आज कोरोना की रिपोर्ट ही नहीं आयी, जिससे कोई संक्रमित मिला ही नहीं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, लेकिन दो कोरोना मरीजों ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में दम तोड दिया। अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गये हैं। सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुजफ्फरनगर के मरीज को तीन दिन पहले कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उस व्यक्ति की रात के समय मौत होने के बाद आज सुबह शव का यहां पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जबकि जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ मेडिकल में भी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में 1 कोविड-19 पॉजिटिव रोगी की मृत्यु हो गई, वह कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय महिला है, जिसे विगत 13 जुलाई को रात 9:30 बजे परिजन मेडिकल कॉलेज मेरठ ले गए थे | महिला का ऑक्सीजन सैचूरेशन भर्ती के समय काफी कम था| वह अनियंत्रित डायबिटीज की पहले से मरीज़ थी | आज सुबह 5:10 बजे महिला की मृत्यु हो गई। जिले में हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 23 हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन अभी 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चौपडा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 14 मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह से अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गए हैं।                          


मुंबई में संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख

मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख के करीब होने के बावजूद देश की वित्तीय राजधानी में ठीक होने की दर करीब 70 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि (शुक्रवार तक) देश में कोविड-19 के मामले 3,42,756 थे और ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 6.35 लाख थी जो कि सामने आए मामलों का 63 प्रतिशत है।


मुंबई में ठीक होने की दर महाराष्ट्र से करीब 15 प्रतिशत अधिक है जो कि 55.62 प्रतिशत है। महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट (एमईडीडी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,307 थी जबकि 67,830 मरीज अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मुबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर जून के मध्य तक लगभग 50 प्रतिशत थी, जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए त्वरित कार्ययोजना के तहत ‘‘मिशन जीरो’’ शुरू किया था।                     


उत्तर-कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते

नई दिल्ली। अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रुतबे का असर कहें या कुछ और कि उत्तर कोरिया में भारतीय राजदूत का बधाई संदेश राष्ट्रीय महत्व की खबर बन गया है। इस संदेश को न केवल उत्तर कोरिया के सरकारी अखबारों में जगह दी गई है, बल्कि टीवी पर भी प्रसारित किया गया है। आमतौर पर उत्तर कोरिया विदेशी राजनयिकों के संदेशों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता, इसलिए भारत के मामले में ऐसा करके उसने सभी को चौंका दिया है और इस पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है। दरअसल, भारतीय राजदूत अतुल एम गोतसर्वे ने तानाशाह किम जोंग उन को मार्शल बनाए जाने के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्‍हें बधाई संदेश और फूलों का गुलदस्‍ता भेजा था। इस बारे में उत्तर कोरिया में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। उत्‍तर कोरिया के सरकारी चैनल पर प्राइम टाइम में भारत का जिक्र हुआ और भारतीय राजदूत का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। इसके अलावा, प्रमुख सरकारी अखबार ‘रोडोंग स‍िनमुन’ में भी इसे प्रमुखता के साथ जगह दी गई। गौरतलब है कि भारत उन चंद देशों में शामिल है, जिसके उत्तर कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते रहे हैं। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए भारत ने लंबे समय तक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।


सेवा बहाली के लिए मंत्रिमंडल की जरूरत

काठमांडू। नेपाल सरकार अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर विचार कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। पर्यटन मंत्रालय प्रायोगिक तौर पर पांच अगस्त से घरेलू और 17 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर काम कर रहा है। मंत्री योगेश भट्टराई के एक करीबी अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में राजधानी काठमांडू से विमान सेवाएं बहाल की जाएंगी। विमान सेवाएं बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले की जरूरत होगी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नेपाल सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि वापसी और मेडिकल उपकरणों के लिए चार्टर्ड विमान संचालित होते रहे। विमान सेवाएं बहाल होने से महामारी के कारण संघर्ष कर रहे देश के पर्यटन उद्योग को बल मिलने की उम्मीद है।         


पेड़ काटते वक्त तार टूटा, हुई मौत

पेड़ काटते वक्त विद्युत तार टूटा, चपेट में आने से दलित युवक की मौत


प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरूआ कलां (हसनपूर) गांव में पेड़ काटते वक्त गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने महाविद्यालय संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के हसनपुर मजरा में स्थित एक महाविद्यालय संचालक द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। विद्यालय परिसर के पास स्थित बैर का पेड़ रात्रि के वक्त जे0सी0बी0 से काट कर मिट्टी डालकर समतल करने का कार्य हो रहा था। गुरूवार को जे0सी0बी0 से पेड़ काटते वक्त बिजली के तार से पेड़ की डाल उलझ गई जिससे विद्युत तार टूटकर जमींन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में विद्यालय संचालक से टूटे विद्युत तार को ठीक कराये जाने को कहा। लेकिन मनमानी पर उतारू विद्यालय के प्रबंधक ने टूटकर जमींन गिरे विद्युत तार को ठीक कराने व विद्युत विच्छेदन कराना उचित नही समझा। रात भर ग्रामीण अंधेरे में रहने के बाद सुबह पुनः इस सम्बंध में लाइट कटवाने को कहा लेकिन इसके बावजूद भी नतीजा सिफर रहा। अपराह्न 2 बजे के करीब गांव का कृपा शंकर हरिजन 25 वर्ष पुत्र अनिल कुमार मजदूरी कर दोपहर की छुट्टी में घर खाना खाने आ रहा था, रास्तें में टूटकर गिरे विद्युत तार की जद में आ गया। जिससे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस चैकी पहुंचे। काफी समय बीत जाने के बाद जब पुलिस नही पहुंची तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर सीओ फूलपुर उमेश शर्मा, इंस्पेक्टर सरायइनायत संजय दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भी परिजनों को कार्यवाही का अश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा। मृतक की पत्नी शंकुतला देवी ने महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध नामजद एफ आई आर होने के बाद भी कार्यवाही नही हो रही है पुलिस पैसा लेके मामले को दबाने में लगी है।             


ऊर्जा मंत्री से विभाग की शिकायत करेंगे

अतुल त्यागी


हापुड़। बिजली विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचारी पर अभी तक कोई विभागीय कार्यवाही नहीं कई दिन से हो रहा है। जेई का ऑडियो वायरल समाजसेवी मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की शिकायत करेंगे। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा कमालपुर का है जहां बिजली विभाग के जेई संजय मौर्य ने अपने टीम के साथ मिलकर परवेज पुत्र अब्बास के भट्टे पर छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पाई गई थी जिसको लेकर जैई जय संजय मौर्य ने अपने लाइनमैन की मिलीभगत से ₹80000 की डिमांड की थी लाइन मैन ने 55 हजार रुपे में सेटिंग करली और जैई को ₹50 हजार बताए लाइन मैंने ने ₹5 हजार अपनी अंटी में लगा लिए ₹50 हजार की फोन पर हुई बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल।हालांकि एक्शन पिलखुवा का कहना है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर मामला उनके संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी वही स्थानीय लोगों का कहना है बिजली कर्मचारी आए दिन लोगों से ठगाई करने में लगे हुए हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। समाजसेवी मंगलवार को मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की करेंगे शिकायत।                     


तीन गिरफ्तार, मास-उपकरण बरामद

अतुल त्यागी


अवैध मीट कटान वाले तीन गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद


हापुड़। रुप से कटान के लिए चर्चित रहे बुलन्दशहर रोड़ पर कोतवाल ने एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार कर मीट व पशु काटनें वालें उपकरण बरामद किए।
कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर में अवैध रुप से मीट कटान की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार किया और मौके से मीट,पशु अवशेष व उपकरण बरामद किए है।
उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर पुलिस ने अनेक बार छापा मारकर मिनी कट्टीघर व पशुओं के अवैध कटान का भंड़ाफोड़ कर कसाईयो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।                           


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...