अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाजियाबाद के तो होटलों को कोविड केयर सेंटर में बादल दिया है। इन होटलों में कुल मिलाकर 95 व्यक्ति अपना उपचार करा सकेंगे। इन होटलों में रहने के लिए मरीजों को प्रतिदिन 1,500 से 2,000 रुपए चुकाने होंगे। यह दर प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि रेलवे रोड स्थित तरू इन और एलाइट होटलों में कोरोना संक्रमितों को इलाज के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां रहने वाले मरीजों का उपचार सरकारी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा और उपचार के लिए मरीज से एकमुश्त दो हजार रुपये लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीज की स्थिति और सहमति के बाद ही होटलों में मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
होटल के सिंगल अक्यूपेंसी के कमरे 25 प्रतिशत कमरे महिलाओं, छोटे बच्चों व वृद्धों को दिए जाएंगे जबकि 75 प्रतिशत कक्ष डबल अक्यूपेंसी पर दिए जाएंगे।इसके साथ प्रशासन द्वारा होटल में चिकित्सीय सुविधा व अन्य व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। इन होटलों में गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों व 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि गाज़ियाबाद जिले के 35 होटल संचालकों ने अपने होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर सहमति दी थी। होटलों के कमरे के किराये को कम करने के लिए भी प्रशासन होटल संचालकों से वार्ता कर रहा था। इस बीच बजरिया के दो होटल संचालकों ने प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। भर्ती होने वाले लोगों को होटल की तरफ से ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, एयर कंडीशनर, बेड, टीवी, गीजर, मिनरल वॉटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।