शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

कोरोना के प्रेरकों को दिया जाए सम्मान

भानु प्रताप उपाध्याय 


भारत सरकार द्वारा बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रतन टाटा को कोरोना काल के सबसे बड़े प्रेरक का सम्मान दिया जायें- आरआरडी उपाध्याय


शामली। कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों को प्रेरित करने वाले बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और अक्षय कुमार को भारत सरकार द्वारा कोराना काल के सबसे बड़े प्रेरक का खिताब देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने लिखा पत्र।
कोरोना काल के प्रारंभ होने से लेकर वर्तमान तक देश की चार महान हस्तियाँ बाबा रामदेव और अमिताभ बच्चन, रतन टाटा और अक्षय कुमार निरंतर देश व मानवता के लिए कार्य करते हुये, कोरोना वायरस के खोफ़ में जी रहे आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को प्रेरित कर रहे है, उनका मनोबल बढ़ा रहें हैं।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रांड एम्बेसडर बने "अमिताभ बच्चन" को करोड़ों लोगों फॉलों करते हैं, उन्हें सुनते हैं और उनकी बात मानते है। कोरोना आपातकाल में सदी के महानायक लोगों की प्रेरणा है। बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में लोग उनके स्वास्थ्य होने के लिए मन्नत मांगी है। हिन्दुस्तान में लॉकडाऊन शुरू होने से पूर्व ही बाबा रामदेव हिन्दुस्तान सहित दुनियां के बहुत से देशों को अपनी सेवाएं दे रहे है। कोरोना काल में देश विदेश के करोड़ों लोग बाबा रामदेव के साथ प्राणायम लोम-विलोम व योग आसन कर रहें है। उनके द्वारा बताये गयें गाढ़े नुक्सों का सेवन कर रहें है। बाबा रामदेव द्वारा निर्मित जिस दवाई पर अंगुली उठाई गई करोड़ों लोग उसकी डिमाण्ड कर रहे है। कोरोना काल के समय बाबा रामदेव के फ़ॉलोवर में उन्हें पसंद न करनें वालों, उन पर नकारात्मक टिप्पणी करने वालों की भी बड़ी संख्या मौजूद है। बाबा रामदेव ने देश और विदेश में कई करोड़ लोगों का मनोबल बढाया है। वह लोगों में सकारात्मक ऊर्जा संचालित कर रहें है, लोगों को प्रेरित कर रहें है।
अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केन्द्र सरकार  द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी नागरिक सहायता एवं आपात स्थति राहत कोष के ऐलान के तुरंत बाद 25 करोड़ बड़ी धन राशि देकर उद्यमीयों, खिलाड़ियों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को तो प्रेरित किया है साथ ही आम आदमी में भी मातृभूमि के लिए धन से योगदान करने की होड़ सी मची गयी। अक्षय कुमार से प्रभावित छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक तोडनी शुरू कर दी यह एक जबरदस्त प्रेरणा और अद्भुत दृश्य था। कोरोना काल में 500 करोड़ रूपये देश को समर्पित करने वाले रतन टाटा का वह वाक्य 2021 में आप अपने परिवार के साथ ज़िन्दा है यही आपकी सबसे बड़ी पूंजी और सबसे बड़ा लाभ (आमदनी) है प्रत्येक हिन्दुस्तानी विशेष रूप से छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारियों के दिलों को छु गयी। रतन टाटा के इस वाक्य ने सम्पूर्ण भारतवर्ष को प्रेरित किया है।
समाजसेवी कि कहना है कि ये चारों महान हस्ती कोरोना काल में हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रेरक  हैं। इसी लिए भारत सरकार को इन्हें कोरोना काल के सबसे बड़े प्रेरक होने के सम्मान दिया जायें। यह सम्मान लाखों नागरिकों को राष्ट्र व मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करेगा।           


पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


भोपा पुलिस ने मोरना में चलाया वाहन चेकिंग अभियान


मोरना। मोरना में सात कोरोना मरीज़ मिलने के उपरांत प्रशासन ने कोरोना बीमारी से बचाव को सतर्कता व सावधानी दिखाते हुवे मोरना में जानसठ मार्ग पर बेरिकेटिंग लगाकर मार्ग को सील किया हुआ है, तथा मोरना में सभी प्रतिष्ठान बन्द कराए गये हैं। आज भोपा पुलिस द्वारा मोरना चौकी के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुवे कागज़ात न दिखाने पर वाहनों के चालान काटे व मास्क न लगाने वालें यात्रियों को कार्रवाई की चेतावनी दी।           


नहीं जल निकासी, वर्षा से शहर बना टापू

बारिश होते ही शहर बना टापू पानी की नहीं हो रही निकासी
भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद में आज सुबह से ही दिन में तीन बार हल्की बारिश हुई है। शहर में पाइपलाइन दब रही है। बरसात का मौसम चल रहा है। इस बहुत थोड़ी सी बारिश में ही शहर के मेन रोड अहिल्याबाई चौक से शिव चौक तक जल का भराव लोगों के आवागमन में बहुत परेशानी पैदा कर रहा है।वही नॉवल्टी चौराहे के निकट पाइप लाइन दबने के कारण रोड में गड्ढे हो रहे हैं। पानी भर रहा है। जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानियां तो हो ही रही हैं। अचानक गड्ढों में वाहन आने के कारण लोग पानी में गिर भी रहे हैं। जो नगर पालिका और जनपद प्रशासन की पोल खोल रहा है। आप देख सकते हैं यह दृश्य दोपहर 2:00 बजे बारिश हुई और उसमें ही 10 मिनट की बारिश में रोड पर पानी भरा महसूस नजर आ रहा है। उधर लगातार मौसम आए दिन खराब है लोग एक तरफ करोना जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस रखना चाहते हैं वही इन रोड को देखते हुए आए दिन जाम की स्थिति शहर में बनी रहती है और खासकर बारिश के मौसम में लोग अपने आप को एकदम इस बारिश में टापू में खड़ा महसूस समझते हैं।           


पॉलिथीन के खिलाफ की गई छापामारी

अवैध दूध डेरीयो और प्रतिबंधित पॉलिथीन पर प्रशासन ने की छापेमारी
भानु प्रताप उपाध्याय


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जिला प्रशासन ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरीयो पर छापेमारी कर डेयरी संचालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन डेरियो को यहां से दूसरे स्थान पर ले जाएं नहीं तो प्रशासन द्वारा इन भैंसों को जब्त कर लिया जाएगा। डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी देने के बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन की दुकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची। प्रशासनिक टीम ने यहां छापेमारी करते हुए 80 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की और ₹6000 का चालान भी वसूल किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी, नगर कोतवाली पुलिस और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे। 


कारतूस-तमन्चें के साथ युवक गिरफ्तार

अतुल त्यागी
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर किया युवक को गिरफ्तार एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है।बहादुरगढ़ पुलिस की अच्छी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में खुशी की लहर


हापुड़/ बहादुरगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था हेतू सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा चैकिंग सदिग्ध वाहन व व्यक्ति, गस्त, के दौरान  अभियुक्त विनोद उर्फ भोला पुत्र दीवान सिंह नि0 कस्बा व थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को मुखविर की सूचना पर एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0199/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।     


विभाग ने मारा छापा, 5 पर मामला दर्ज

अतुल त्यागी


हापुड़़/बृजघाट। तीर्थनगरी मे बिजली विभाग ने मारा छापा 5 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। बिधुत बिभाग द्वारा उ.प्र.मे बिजली चोरी रोकेने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जनपद हापुड़़ की तीर्थनगरी बृजघाट मे बिधुत बिभाग की टीम ने छापा मारा बिधुत बिभाग के द्वारा मारे छापे को लेकर तीर्थनगरी मे हडकंप मच गया बिधुत बिभाग की टीम ने तीर्थनगरी के डाकखाने वाली मे छापा मारा। जें.ई. जितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर टीम ने छापा मारा बिधुत चोरी मे पवन पुत्र सुरेश,राहुल पुत्र किशनपाल,अमन गौड पुत्र राजीव शर्मा ,जीतू पुत्र रंजीत सिंह व कलुवा पुत्र चंद्रपाल के खिलाफ धारा 135 के अंर्तगत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है छापे के दौरान जे.ई. जितेन्द्र पाल सिंह, अशोक कुमार टी.जी..2, लाईनमेन धर्मेंद्र चौहान,एंव हरिओमसिंह यादव शामिल रहे।              


शराब 'माफियाओं' पर कसा शिकंजा

अतुल त्यागी
हापुड़ में आबकारी अधिकारी लेडी सिंघम सीमा कुमारी और उनके स्टाफ ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।


हापुड़। जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में कोरोना महामारी के अन्तर्गत आज दिनांक 16 -07-2020 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम व सब इंस्पेक्टर प्रीतम के द्वारा भगवंतपुर, नया गाँव,रेत वाली मडैया, शेरा किशना की मडैया आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान सविता पत्नी ओमप्रकाश निवासी भगवंतपुर से दो कैनो में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही की गई तथा सूरजो पत्नी रघुवीर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक प्लास्टिक के कटटे में पाउच  में लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाही की गई।         


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...