शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

'लेडी डॉन' सोनू पंजाबन फिर दोषी मिली

नई दिल्ली। सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा को अब किडनैपिंग और देह व्यापार से जुड़े एक केस में दोषी पाया गया है। इस केस में सोनू पंजाबन को साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इस केस में सजा का ऐलान होना बाकी है। अभी सोनू तिहाड़ में बंद है। केस 16 साल की लड़की से जुड़ा है जिसे पंजाबन गैंग ने कई जगहों पर बेचा जहां उसका कई बार अलग-अलग लोगों ने रेप किया। फिर लड़की किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंच गई थी। सेक्स रैकट चलानेवाली सोनू पंजाबन के क्लाइंट की लिस्ट में कई बड़े बिजनसमैन शामिल थे। वहीं उसके लिए काम करनेवाली लड़कियों की लिस्ट में कई नई मॉडल्स और ऐक्ट्रेस शामिल थीं। इन्हें कोलकाता, मुंबई, राजस्थान और पंजाब भेजा जाता था।


गीता अरोड़ा ने गैंगस्टर हेमंत सोनू से शादी की थी। फिर जब वह एक एनकाउंटर में मारा गया तो उसके नाम से सोनू लेकर गीता धंधे में उतर गईं। इससे पहले भी गीता सोनू की मदद से गैरकानूनी काम कर ही रही थीं।


बुरे लड़कों से सोनू पंजाबन जल्दी आकर्षित हो जाती थी। जाननेवाले बताते हैं कि उसकी लाइफ में जो भी लड़का आया वह आखिर में मारा ही गया। हेमंत से पहले सोनू पंजाबन को गैंगस्टर विजय सिंह से प्यार हो गया था। वह श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी था। दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन 2003 में विजय को पुलिस ने मार गिराया। उसके बाद दीपक नाम के शख्स के साथ सोनू का अफेयर रहा, उसे असम में मार गिराया गया। इसके बाद दीपक का भाई हेमंत सोनू उसकी जिंदगी में आया। हेमंत ने उसकी काफी मदद की। फिर डबल मर्डर केस में नाम आने के बाद 2006 में उसे गुरुग्राम एनकाउंटर में मार गिराया गया।


25602 की मौत, संक्रमित 10 लाख पार

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं | वही 687 लोगों की मौत हुई है | देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 3 हज़ार 832 हो गई है | इनमें 3 लाख 42 हज़ार 473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं | 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है |


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है | अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है | लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है |


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3,42,473 कोरोना के एक्टिव केस हैं | सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं | महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है | इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है | इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं | एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है | यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है |           


फ्रांस और अमेरिका के लिए उड़ान शुरू

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के महासंकट के बीच लगभग तीन महीने बाद देश से इंटरनेशनल फ्लाइट्स  को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भारत ने फ्रांस और अमेरिका के साथ इसे लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत शुक्रवार से भारत और अमेरिका के बीच वहीं 18 जुलाई से भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी।


हरदीप पुरी ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत के लिए 18 विमान संचालित करेगी। एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई व  बेंगलुरु के लिए और इन शहरों से वापस फ्रांस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी। जर्मनी की एयरलाइंस से भी कहा है कि भारत के लिए उड़ानें शुरू करें। वहां की लुफ्थांसा एयरलाइंस से करार लगभग हो चुका है।कोरोना वायरस के बीच ही एक निश्चित संख्या में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली तक घरेलू उड़ानों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर के 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।


संबंध बनाने की शर्त पर मिला काम

नई दिल्ली/ मुंबई। बॉलीवुड में अकसर ही कास्टिंग काउच का मुद्दा ग्लैमरस दुनिया के पीछे का काला सच लोगों के सामने लाता रहा है। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने भले ही आज बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें भी बॉलीवुड के इस घिनौने सच से गुजरना पड़ा था।


जी हां, कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो आंखों में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर तो आईं लेकिन यहां उन्हें उनके टैलेंट की जगह उनसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त पर काम ऑफर किया गया। इस बात को खुद इन अभिनेत्रियों ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा और कई बड़े खुलासे किए। आईए जानते हैं कौन-कौन बॉलीवुड अभिनेत्रियों हो चुकीं हैं कास्टिंग काउच का शिकार।  


राधिका आप्टे


‘पैडमैन’ और ‘अंधाधुंध’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राधिका को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। जी हां, हिन्दी फिल्मों से पहले राधिका तमिल, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया करती थीं। साउथ सिनेमा में राधिका ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी। वहीं जब राधिका हिन्दी फिल्मों में आने का मन बना रहीं थी तब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई लेकिन इस फिल्म के साथ कुछ ऐसी शर्तें रखी गईं जो बॉलीवुड के घिनौने रूप को दिखाती हैं। राधिका ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई तो इसके साथ उनके सामने एक शर्त भी रखी गई और वो शर्त थी शारीरिक समझौता करने की। जी हां, जिस व्यक्ति ने राधिका को ये फिल्म ऑफर की थी उसने इस फिल्म के बदले राधिका के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी थी। इस शर्त को सुनने के बाद बिना किसी देरी के राधिका ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।


कल्कि कोचलिन


‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘गली बॉय’ में दमदार अदाकारी करने वाली कल्की कोचलीन भी खुलकर कास्टिंग काउच के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने पब्लिकली ये स्वीकार किया था कि उन्हें भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। कल्कि कोचलिन ने कहा कि लोगों को लगता था कि मैं भारत से नहीं हूं इसलिए वो आसानी से मेरा फायदा उठा सकते हैं। एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर करते वक्त डेट पर जाने की मांग की थी, लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए मना कर दिया तो फिर उन्हें उस फिल्म के लिए कभी कॉल नहीं आया।


सुरवीन चावला


‘हेट स्टोरी 2’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपना अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं। जी हां, सुरवीन ने बताया कि उन्हें अब तक 5 बार इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ चुका है, इसमें से 2 बार बॉलीवुड में और 3 बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में। सुरवीन ने खुद इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब वो साउथ सिनेमा में काम कर रहीं थीं तो एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनके शरीर के हर इंच को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनसे ये भी कहा गया था कि ये समझौते उन्हें सिर्फ तब तक करने होंगे जब तक वो ऑफर की हुई फिल्म में काम करेंगी। वहीं बॉलीवुड में हुए कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए सुरवीन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए एक फिल्म मेकर ने उनके सामने उनका क्लीवेज और उनकी जांघे देखने की मांग रखी थी।


एली अवराम


सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एली अवराम ने भी कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। एली ने बताया था कि करियर की शुरुआत में दो निर्देशकों ने उन्हें फिल्म के बदले साथ सोने के संकेत दिए थे।


टिस्का चोपड़ा


टीवी सीरियल्स के बाद ‘तारे जमींन पर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। टिस्का ने खुद स्वीकार किया था कि करियर की शुरुआत में एक ऐसा वक्त आया था जब उन्हें काम और सम्मान के बीच किसी एक को चुनना था। टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया। टिस्का को उसके इरादों की भनक लग चुकी थी इसलिए टिस्का ने एक प्लान बनाया जिससे वो इस स्थिति से बाहर निकल पाईं। 


भाजपा मंत्री ने रची साजिश, मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान में पल-पल सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं। इसी बीच अशोक गहलोत की सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय जैन के खिलाफ जयपुर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा भंवर लाल पर भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो फर्जी है और मैं जांच के लिए तैयार हूं।


 गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए पहली बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि शेखावत राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं और भाजपा को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।
 पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'कल शाम दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए। उन्होंने कहा कि इन ऑडियो टेप से कथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है।


इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा और साजिश साफ है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है। बता दें कि जिस कथित ऑडियो टेप का हवाला सुरजेवाला ने दिया उसे भाजपा और विधायक भंवर लाल शर्मा पहले ही खारिज कर चुके हैं। शर्मा ने इसे फर्जी बताया।


 कांग्रेस ने विश्वेंद्र व भंवरलाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की
 कांग्रेस ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बागी हुए विधायकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक विश्वेंद्र सिंह व भंवर लाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


 मीडिया में गुरुवार को वायरल हुए एक ऑडियो टेप का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने विधायक भंवर लाल शर्मा को इन ऑडियो टेप की सत्यता का सत्यापन होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।' सुरजेवाला ने बताया कि इसी तरह विधायक विश्वेंद्र सिंह की प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित की गई है। इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।


 उल्लेखनीय है कि विधायक सिंह व शर्मा दोनों ही सचिन पायलट खेमे के हैं। सिंह को पायलट का करीबी माना जाता है और पार्टी ने पायलट सहित जिन तीन मंत्रियों को पद से हटाया उनमें वह भी शामिल हैं।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-340 (साल-01)
2. शनिवार, जुलाई-18, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:29,सूर्यास्त 07:23।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275



  • (सर्वाधिकार सुरक्षित)                        


गुरुवार, 16 जुलाई 2020

ब्राज़ीली राष्ट्रपति फिर संक्रमित मिलें

ब्रासीलिया। चीन के द्वारा फैलाये गए वायरस कोविड 19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है। ब्राजील में अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने बुधवार को बताया कि वह अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही दूसरा कोविड टेस्ट कराया था। बोल्सोनारो ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन फिर भी दोबारा उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि वह एंटी-मलेरिया ड्रगः हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन  ले रहे हैं, जो कि काम कर रही है। 7 जुलाई को पहली बार हुए थे पॉजिटिवः आपको बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो पहली बार 7 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मैं ठीक हूं लेकिन कल सुबह मैंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया। शाम को रिपोर्ट आई जिसमें पाया गया कि मैं अभी भी संक्रमित हूंं। ब्राजील में हो चुकी हैं 75 हजार से अधिक मौतेंः ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कोरोना की गंभीरता को नहीं समझा, जिसका खामियाजा उनका देश भुगता रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1233 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,366 हो गई है। बता दें कि ब्राजील कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में कोरोना के 34 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आए है।   


श्रीराम  'निर्भयपुत्र'


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...