नई दिल्ली। कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी एक और शानदार कार मार्केट में उतार दी है। हाल ही में कंपनी ने सेडान रैपिड का नया संस्करण रैपिड राइडर प्लस’ बुधवार को जारी किया है। कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम रखी है। साथ ही एडवास फीचर वाली इस कार की लुक से लेकर फीचर्स एक से एक बेहतरीन हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कोडा के इस नई कार की शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नयी रैपिड राइडर प्लस बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार की गयी है। इसमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नयी रैपिड टीएसआई श्रृंखला पेश की है। इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है। इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध हैं। कार में बाहर से कुछ काम कराने की भी जरूरत नहीं है।