मंगलवार, 14 जुलाई 2020

पत्नी-प्रेमी के बीच पल रहे बच्चें की हत्या

अतुल त्यागी


उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पति ,पत्नी व प्रेमी के बीच मे प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की हत्या


हापुड़। हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम में चल रहे पति , पत्नी व प्रेमी के बीच मे अब एक ओर नया मोड़ आ गया हैं और वो है भूड़ हत्या का सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इनमें प्रेमी व प्रेमिका के बीच कई माह से प्रेम सम्बंद चल रहे थे जिसके चलते प्रेमिका के पेट मे प्रेमी का बच्चा पल रहा था । जिसे प्रेमिका सभी लोगो के सामने कई बार कह चुकी थी लेकिन उसकी कोई भी सुनने को तैयार नहीँ था । प्रेमिका चौकी , थाने के चक्कर भी काट चुकी थी लेकिन उस प्रेमिका की कोई भी सुनने को तैयार नही था । इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमी व उसके घरवालो ने इसका फायदा उठाते हुए सायद प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की पेट मे ही हत्या करने का प्लान बना डाला जिसमे 9.07.2020 की रात्री को एक महिला डॉक्टर को बुलाकर उसी रात्री को दवा दे डाली जिसकी वजह से प्रेमिका की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद देव नंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका अल्ट्रासाउंड भी किया गया । इसी सम्बंद में प्रेमिका के पति ने पुलिस अधीक्षक के यहां पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए गुहार लगाई हैं ।             


विधवा स्त्री का 30 हजार में सौदा किया

रिपोर्ट- पंकज कपूर/ संदीप चौधरी
रुड़की। भले ही हमारा देश आधुनिक दौर से गुज़र रहा हो पर अब भी कुछ लोग ऐसे है जो रुपयों के लिए इंसानों को भी बेचने से बाज़ नही आते। ऐसा ही एक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव मोहम्मद पुर में सामने आया है, जहाँ अबसे 10 वर्ष पूर्व विधवा हुई दिल्ली की एक महिला को कुछ लोगों ने साजिश कर 30 हज़ार रुपये में बेच डाला था। जिसके बाद पूरे दस वर्ष तक यह महिला उस युवक से हज़ारों तरह की यातनाएं सहती रही। कभी उसका खरीदार व्यक्ति उसके साथ अपनी हवस शांत करता तो कभी किसी और व्यक्ति को उसके पास घिनोनी हरकत करने भेज देता और महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।


बता दें कि, उक्त महिला का जन्म दिल्ली में एक गरीब परिवार में हुआ था, जिसके बाद सन 2000 में उसकी कम उम्र में ही शादी कर दी गई, पर कुदरत को सितारा की खुशी रास नही आई और कुछ ही सालों बाद उसके पति का देहांत हो गया। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया पर उसके सामने जीवन यापन की दिक्कतें पेश आने लगी तो पैसों के भेड़ियों की नज़र उस पर पड़ी और उसे एक युवक ने बहला फुसला कर कहा कि वह तुम्हारी शादी तुम्हारी ही बिरादरी में कहीं करा देगा।


उक्त व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों से बेच डाला। जिसके बाद उसकी दस सालों तक दुर्गति होती रही। इसी बीच उसकी तीन और बच्चे हो गए पर जैसे-जैसे समय गुज़रता रहा वैसे ही उसकी मुसीबते बढ़ती गई। अब थक कर किसी तरह पूर्व का नाम सितारा और वर्तमान की पूजा ने उत्तराखंड के तमाम आला अधिकारियों सहित रुड़की कोतवाली में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है कि, उसे किसी तरह न्याय दिलाया जाए। उसके क्रूर खरीदार से उसे छुटकारा दिलाया जाय। इस मामले में अब एस पी देहात ने जाँच सिविल लाइन कोतवाली रुड़की को सौंपी है। उनका कहना है कि, मामले की गहनता से जाँच करा कर सभी पहलुओं को जांचा परखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।                


तेजतर्रार यूपी पुलिस, भैंस की गिरफ्तार

अलीगढ़। आपने आज तक चोरी एक्सीडेंट व घरेलू हिंसा व सारी खबरें देखी और पढ़ी होंगी । पर यहां यह खबर थोड़ा हट के है। उप्र के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सडक हादसे के आरोप में एक भैंस को गिरफ्तार किया है । और उसे थाने में बांध दिया है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला भैंस कैसे किसी का एक्सीडेंट कर सकती है। लेकिन यह सच है। जब एक भैंस अपने मालिक के साथ स़डक पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से आ रही एक ग़ाडी लगातार हॉर्न बजाने लगी। बार, बार तेज़ हॉर्न और गर्मी से बेहाल भैस इस कदर घबरा गई कि वह पुल से नीचे कूद गई और सीधे पुल के नीचे ख़डे ऑटो पर जा गिरी। भैंस जिस ऑटो पर गिरी उसमें चार लोग बैठे थे जो घायल हो गए । हादसे के बाद भगद़ड मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख भैंस का मालिक तो गायब हो गया। लेकिन पुलिस भैंस को अपने साथ थाने ले गई और वहीं उसे बांध दिया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। ऎसे में पुलिस के सामने ब़डा सवाल ख़डा हो गया है कि इस एक्सीडेंट में आगे क्या कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी तक कोई भैंस लेने नहीं आया। वहीं पुलिस मालिक कि तलाश में जुटी हैं ,अब जब भैंस का मालिक सामने आएगा तो आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।                


लोनी चीनी मिल ने स्वास्थ्य उपकरण दिये

नरेश गुप्ता /अम्बरीश कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


लोनी चीनी मिल ने सीएचसी टोडरपुर को प्रदत्त किये स्वास्थ्य उपकरण


हरदोई।  डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट लोनी मिल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों में कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेत्र शिविर कार्यक्रम, स्कूलों में शौचालय आदि तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कर्म में शुक्रवार को ब्लॉक टोडरपुर में चीनी मिल लोनी द्वारा सीएचसी में शल्य कक्ष को उन्नत करने के लिए मायो ट्राली,सेक्शन मशीन,स्ट्रेचर ट्राली,स्ट्रेचर फोल्डिंग,फोल्डिंग चेयर व्हील सहित तमाम उपयोगी चीजें सीएचसी अधीक्षक को भेंट की गयी।इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा. विपिन बहादुर,बीडीओ टोडरपुर ऋषिपाल सिंह,एसओ बेहटा गोकुल सहित मिल के कई कर्मचारी और क्षेत्र के तमाम  सम्भ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे।                 


प्रेस क्लब की एसएसपी से शिष्टाचार भेंट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट
रुद्रपुर। कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के मुख्य पदाधिकारियों ने उधम सिंह नगर के नवनियुक्त एस.एस.पी दिलीप सिंह कुंवर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रेस क्लब के सदस्यों की सूची सौंपी 
इस मौके पर कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने जनपद के पत्रकारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
 एस.एस.पी. ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि मीडिया कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर ही जनपद में काम किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह महामंत्री हरविंदर सिंह खालसा अरमान आदि पत्रकार मौजूद थे।


व्यापारियों की मांग, निश्चित करें समय

लखनऊ। मोहनलालगंज निगोहां नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते कदम के कारण राज्य सरकार ने सप्ताह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण बन्दी घोषित कर रखा है। वही ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सोमवार को निगोहां थाने पर व्यापरियों की एक बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित के साथ सम्पन्न हुई । व्यापरियों व थाना प्रभारी के बीच यह तय हुआ कि कस्बे में स्थित व्यापरियों का व्यापार भी होता रहे।जिसके लिए दुकानों को खोलने के लिए दिन निश्चित किया गया है। सप्ताह में सोमवार बुधवार व शुक्रवार को कपड़े रेडीमेड जूता सर्राफा बर्तन प्लास्टिक सैलून व धोबी वही अंडे व चाट आटोगेराज सहित साइकिल की दुकानें खुलेंगी। वही मंगलवार गुरुवार को मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर व बुक स्टाल एवं कास्मेटिक व फर्नीचर की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा अन्य जरूरत की बिक्री दुकानदार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सप्ताह में 5 दिन व्यापार करते रहेंगे।


व्यापारियों ने किया अतिरिक्त बन्दी का विरोध——-


वही काफी व्यापरियों ने इस आतंरिक बन्दी का विरोध किया है। और नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि हफ्ते में महज 2/ 3 दिन दुकाने खोलने की मिली इजाजत से व्यापार कैसे होगा दुकानों में काम करने वाले दैनिक मजदूरों को कैसे रखा जाए दुकानदारों का कहना है। कि जब सूबे के मुखिया ने सप्ताह में शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया है।जबकि स्पष्ट आदेश है कि सोमवार से शुक्रवार तक दुकाने खुलेंगी। दूसरी ओर निगोहां किसी भी जोन में भी नहीं है तो फिर अतिरिक्त बन्दी क्यो थोपी जा रही है। एक महीने में मात्र 12 दिन दुकाने खोलने से दुकानों का किराया तक नही निकलेगा वही लेबरों को वेतन देने के लाले पड़ जाएंगे ।


सब्जी व्यापरियों की मनमानी दूने पर बेच रहे हैं सब्जियां……


लॉक डाउन समाप्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारे लगने लगी थी जहाँ लोगो को सब्जी व अनाज एवं अन्य जरूरत की सामग्री उचित दरों पर मिलने लगीं थीं। लेकिन अचानक सरकार के दो दिन बन्दी व अलग अलग दिनों में व्यापार करने के निर्णय के बाद किराना व सब्जी दुकानदारों ने मनमाने दाम वसूलने लगें है ।एक ओर कोरोना जैसी महामारी के कारण जीवन अस्तव्यस्त है वही छोटे दुकानदारों के सामने बड़ी चुनौती है वही बढ़ती महंगाई के कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है।
काफी लोगो ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं पर अंकुश लगना चाहिए क्योंकि साप्ताहिक बाजरो के बन्द होने के बाद ये सब अपनी मनमानी दाम वसूल रहे हैं


शेर खान               


यूपीः 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 1664 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 10 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 11 जुलाई को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए। 
वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।               


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...