आपको बता दें कि कोरोना का कहर इन दिनों बॉलीवुड पर कुछ ज्यादा ही टूट रहा है। पिछले 3 दिनों में कोरनो ने बॉलीवुड के 10 से ज्यादा सेलिब्रेटी को अपना शिकार बनाया है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऎश्वर्या राय सहित कसौटी जिंदगी के सीरियल के स्टार, अनुपम खैर की फैमिली सहित कई टीवी और फिल्मी स्टार कोरोना की चपेट में है। अब सारा अली खान के ड्राइवर को भी कोरोना हो गया है।
सारा अली खान ने मैसेज में लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया। सारा अली खान ने लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद।