मंगलवार, 14 जुलाई 2020

एसवीएसयू में लाइव वेबीनार का आयोजन

विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एसवीएसयू में लाइव वेबिनार का होगा आयोजन


रतन सिंह चौहान



  • पलवल । विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में लाइव वेबिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी शामिल होगें। कार्यक्रम का आयोजन शाम को चार बजे से छह बजे के दौरान गो टू मीटिंग टूल के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आर एस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी एवं सम्मानीय अतिथि के तौर पर एसवीएसयू के कुलपति श्री राज नेहरू जी शामिल होगें। कार्यक्रम में गो टू मीटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। कार्यक्रम की मध्यस्था प्रो. ज्योति राणा करेंगी। कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस का उददेश्य युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। श्री दीपक शर्मा सीएसओ, एचएसडीएम भी कार्यक्रम में शामिल होगें।                


25 कंटेनमेंट जोन किए डिनोटिफाई

उपायुक्त ने 25 क्षेत्रों को किया कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई


रतन सिंह चौहान


पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला के उपमंडल होडल, हथीन व पलवल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के अंतर्गत संबंधित क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोविड-19 का कोई नया केस नहीं मिलने के कारण जिला प्रशासन ने इन 25 क्षेत्रों को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया। इनमें नगर परिषद पलवल के 12 व होडल नगर परिषद के 04 क्षेत्र तथा पलवल,होडल व हथीन के 09 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।
इन शहरी क्षेत्रों को किया गया है कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई  नगर परिषद पलवल के 12 क्षेत्रों को होडल नगर परिषद के 04 क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया है। इनमें पलवल के आर्य नगर,कालड़ा कालोनी, ओमैक्स सिटी फेस-2,पंचवटी कॉलोनी, बाली नगर नजदीक हरियाणा पब्लिक स्कूल, न्यू कालोनी, कुंज बिहारी कालोनी नजदीक सिंगला पट्रोल पम्प असावटा मोड़, कैलाश नगर नजदीक अलावलपुर फ्लाई ओवर, सदर थाना पलवल के पास, मालगोदाम रोड़ शमशान घाट के पीछे दया कालोनी,जहाबर नगर नजदीक त्रिपाठी लैम्प एण्ड लाइट, राधा कालोनी नजदीक आईटीआई पलवल तथा होडल नगर परिषद क्षेत्र के ताली मोहल्ला, नानक डेयरी रोड चरण सिंह चौक, अग्रसेन कालोनी नजदीक बंसल नर्सिंग होम, बिन्दा पैलेस नजदीक भारत गैस एजैंसी बाबरी मोड़ होडल को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन 09 ग्रामीण क्षेत्रों को किया गया है कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई
पलवल ब्लाक के गांव कुशलीपुर, नजदीक ब्राहम्ण चौपाल चिरावटा, छज्जूनगर,मांदकोल नजदीक ककड़ीपुर मांदकोल रोड़ पलवल , खण्ड होडल के गांव सतुआगढी नजदीक राजकीय प्राथमिक पाठशाला व गांव खटैला गली नं.-3,गांव सौंध नजदीक राजकीय विद्यालय तथा  खण्ड हथीन के गांव गहलब व श्यारोली को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।           


शामली में केसों की संख्या 42 हुई

भानु प्रताप उपाध्याय 



  • शामली। जनपद में आज कोरोना के आठ ओर नए मामले सामने आने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 42 हो गई है।
    जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में आज नए नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिले में आज 05 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त कल देर रात ट्रूनेट मशीन से 03 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद आज 01 रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में सक्रिय केसों की संख्या बढकर 42 हो गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पोजेटिव पाया जाने से बडा बाजार स्थित उक्त स्टोर्स को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सील कर दिया गया। मंगलवार को आसपास रहने वाले दुकानदारों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दुकानदारों के सैम्पल के बारे में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। गत दिवस जिले में कोरोना के सात प्रकरण पाए गए थे, जिसके बाद जिले में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या बढकर 36 हो गई थी। शहर के बडा बाजार स्थित एक बर्तन व्यापारी के परिवार के ही तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव पाई गई है, जिसमें बर्तन व्यापारी की वृद्ध माता और पुत्र शामिल है। मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर उक्त स्थानों को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई पूरी कर ली।] कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई। दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के बदा बाजार पहुंची, जहां उन्होने हॉट डिस्प्ले एरिया में आने वाले लोगों की कोरोना नियम की। उन्होने लोगों के सैम्पल के बारे में मेरठ जांच के लिए भेज दिया है। उन्होने लोगों को कोरोना से आरक्षण को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की है।


मैरिट प्राप्त करने वाले छात्र हुए सम्मानित

मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया


रतन सिंह चौहान
पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल के प्रांगण में कक्षा दसवीं में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आप की मेहनत आपके भविष्य का रास्ता तय करता है। बच्चों आप में से कोई बच्चा, एसडीएम, डीसी, डॉक्टर तो कोई बहुत बड़ा अफसर या बिजनेस मैन बनेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत पाल सिंह ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री जयराम ने 500 में से 456 अंक 91% प्राप्त करके विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फहीम पुत्र श्री नसरू ने 423 अंक लेकर द्वितीय तथा पीयूष पुत्र श्री राजेश ने 407 अंक लेकर तृतीय स्थान  प्राप्त किया।
तीन अन्य छात्रों राशिद पुत्र श्री जान मोहम्मद (394), सचिन पुत्र श्री नरेश (394), डिगंबर पुत्र श्री बीरबल (385) ने विशेष योग्यता प्राप्त की और 15 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 43 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की।प्रधानाचार्य जीतपाल सिंह ने छात्रों को अपने संदेश में निरंतर परिश्रमी रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी आंखों में भविष्य के सपने जगाने की जरूरत है। उन सपनों को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम उनके जीवन की दिशा और दशा को बदल देगा। इसलिए स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कहे गए वाक्य 'उठो, जागो और बढ़ चलो और तब तक मत रुको, जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए'  को जीवन का मूल मंत्र बना लीजिए। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र त्यागी, राजेंद्र सिंह, प्रभु दयाल हंस, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह,दीपक रावत, हरीश कुमार आदि शिक्षक  उपस्थित रहे।           


डिजिटल तकनीक का हिस्सा, नई दिशा

डिजिटल तकनीक जीवन का हिस्सा बन गई है व्यवसाय जगत को न‌ई दिशा दे रही है।


राज नेहरू, रतन सिंह चौहान


पलवल। डिजिटल तकनीक जीवन का हिस्सा बन गई है और हमारे दैनिक जीवन को लगातार पुनर्परिभाषित करती है। हाल की नवीन प्रौद्योगिकियां जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग व्यवसाय मॉडल बदल रहे हैं। प्रौद्योगिकी में यह उन्नति व्यापार जगत को एक नया आकार दे रही है और " बिज़नेस 4.0" नामक नया क्षितिज खोल रही है। नवीनतम प्रौद्योगिकी और उपकरणों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसवीएसयू, वीग्रो टेक्नोलॉजी, चेन्नई के सहयोग से, राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “बिज़नेस 4.0- एम्ब्रॉसिंग डिजिटल टेक्नोलॉजी” का आयोजन 6 जुलाई से 10 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। उद्घाटन समारोह में माननीय कुलपति, श्री राज नेहरू, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ऑपरेटरों की नौकरी की भूमिका बदल रही है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य और औद्योगिक क्रांति की चुनौतियों का सामना करने के लिए, संकाय सदस्यों और नीति निर्माताओं को पाठ्यक्रम को फिर से डिज़ाइन करने पर जोर दिया। साथ ही, सभी संकाय सदस्यों को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर,  प्रो. आर.एस. राठौड़, रजिस्ट्रार, एसवीएसयू, ने बिज़नेस 4.0 की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और नई प्रौद्योगिकियों को सीखने के लिए एक नया इको-सिस्टम बनाने में संकाय सदस्यों की भूमिका को रेखांकित किया। पहले दिन, श्री मुरसोलिसल्वन करुणानिधि, निदेशक इंजीनियरिंग - एंबेडेड, आई औ टी और ऑटोमोटिव ने आई औ टी की मूल बातें और कुछ वास्तविक जीवन के उदाहरणों को समझाया। श्री सुधाकर बी, टेक्निकल लीड-एडब्ल्यूएस सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, ने दूसरे दिन क्लाउड एंड एज कम्प्यूटिंग की अवधारणाओं का प्रदर्शन किया। तीसरे दिन, श्री किरण डी, तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक और समाधान वास्तुकार, ने व्यवसायों और उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भूमिका का वर्णन किया। चौथे दिन, श्री नरेंद्र बाबू पी, तकनीकी वास्तुकार - वेब अनुप्रयोग विकास, व्यवसाय पर वेब और मोबाइल अनुप्रयोग विकास की भूमिका और इसके महत्व पर बल दिया। आखिरी दिन, श्री अरुण सेंथिल, डेव-ऑप्स सलाहकार, डेव-ऑप्स ने क्लासिक दृष्टिकोण से डेव-ऑप्स के विकास के परिवर्तन को विस्तार से बताया। डॉ. प्रेम कुमार, वीग्रो टेक्नोलॉजी ने निरंतर प्रबंधन में सहयोग किया। समापन-सत्र पर, डॉ. रविंदर कुमार ने एफडीपी की रिपोर्ट साझा की, जहां उन्होंने उल्लेख किया कि भारत के सभी राज्यों से 60 प्रतिभागियों ने नियमित रूप से भाग लिया। साथ ही, प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और उन्होंने आयोजन की सामग्री और संगठन की सराहना की। अंत में, डॉ. रविंदर ने वेग्रो टेक्नोलॉजी के संयोजक का धन्यवाद और पूरे आयोजन दल, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. संजय सिंह राठौर, डॉ. ललित, डॉ. मणि कंवर सिंह, डॉ. प्रीति, सुश्री एकता, सुश्री वृंदा और डॉ. भारती की सराहना की। उनका निरंतर समर्थन ने इस कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता बनाया है।         


3 सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

अतुल त्यागी, सचिन सिंह


बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यो को गिरफ्तार कर 9 बाइक की बरामद



  • हापुड़। एसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान बाबूगढ़ पुलिस की तेजतर्रार थाना टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 बाइक एक चाकू तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम खूब सिंह निवासी रझैटी थाना बहादुरगढ़ अरुण तुषार निवासी सिंभावली बताते हुए उन्होंने स्वीकार किया है कि वह इन वाहनों को आसपास के इलाकों से चुरा कर उनको काटकर अलग-अलग अलग करके बेचने का कार्य करते हैं।              


पत्नी-प्रेमी के बीच पल रहे बच्चें की हत्या

अतुल त्यागी


उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पति ,पत्नी व प्रेमी के बीच मे प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की हत्या


हापुड़। हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम में चल रहे पति , पत्नी व प्रेमी के बीच मे अब एक ओर नया मोड़ आ गया हैं और वो है भूड़ हत्या का सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इनमें प्रेमी व प्रेमिका के बीच कई माह से प्रेम सम्बंद चल रहे थे जिसके चलते प्रेमिका के पेट मे प्रेमी का बच्चा पल रहा था । जिसे प्रेमिका सभी लोगो के सामने कई बार कह चुकी थी लेकिन उसकी कोई भी सुनने को तैयार नहीँ था । प्रेमिका चौकी , थाने के चक्कर भी काट चुकी थी लेकिन उस प्रेमिका की कोई भी सुनने को तैयार नही था । इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमी व उसके घरवालो ने इसका फायदा उठाते हुए सायद प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की पेट मे ही हत्या करने का प्लान बना डाला जिसमे 9.07.2020 की रात्री को एक महिला डॉक्टर को बुलाकर उसी रात्री को दवा दे डाली जिसकी वजह से प्रेमिका की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद देव नंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका अल्ट्रासाउंड भी किया गया । इसी सम्बंद में प्रेमिका के पति ने पुलिस अधीक्षक के यहां पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए गुहार लगाई हैं ।             


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...