अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
टोल कर्मियों का खुलेआम तांडव कार चालक को कार से उतारकर जमकर पीटा वीडियो हुआ वायरल।
हापुड़। टोल कर्मियों का खुलेआम तांडव बढ़ता ही जा रहा है आए दिन टोल कर्मी वाहन स्वामियों को जमकर पीट रहे हैं यह पहला मामला नहीं है। अबसे पहले भी कई बार टोल कर्मियों ने वाहन स्वामियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है टोल कर्मियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। जरा सी कहासुनी को लेकर टोल कर्मियों ने इकट्ठा होकर वाहन स्वामी को परिजनों के सामने ही जमकर पीटा। इतना ही नहीं टोल कर्मियों ने गाड़ी से नीचे उतारकर कार चालक को जमकर पीटा। आए दिन टोल कर्मियों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है।
अब से कुछ दिन पहले भी टोल कर्मियों ने नेशनल हाईवे पर जमकर मचाया था। तांडव बस चालक के पीछे भागे थे डंडे लेकर एक बाइक सवार की बस के नीचे आने से हो गई थी। दर्दनाक मौत लेकिन फिर भी टोल कर्मी सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। पीड़ित ने थाने में टोल कर्मियों के खिलाफ दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी पिलखुवा के टोल प्लाजा का मामला।