शनिवार, 11 जुलाई 2020

अग्निशमन विभाग ने किया सैनिटाइजर

अतुल त्यागी
कोविड-19 के चलते अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में सेनेटाइज अभियान


हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन एवं फायर सर्विस लखनऊ के निर्देश अनुसार तथा स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार झुग्गी झोपड़ी व शहर में ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के दौरान 10 जुलाई से 13 जुलाई तक बृहद स्तर पर अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन करने के संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिए थे की कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई की रात्रि 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन के दौरान अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा युद्ध स्तर पर जनपद हापुड़ में कोविड 19 अस्पताल व विभिन्न कॉलोनियों में व बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं । इस क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का जनपद में अनुपालन करने के संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अवधि के दौरान वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अग्निशमन वाहनों से पूरे जनपद में कार्य योजना बनाकर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया गया  ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सुरक्षा की दृष्टि से सभी जन मान्य को कोरोना वायरस के संक्रामक से हापुड़ के समस्त निवासियों को सुरक्षित किया जा सके।   


भयः हापुड़ में मिलेंं नए 42 संक्रमित

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
 हापुड। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी शनिवार को लाकडाऊन के पहले दिन ही जिलें में एक साथ 42 मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग व लोगों के होश उड़ गए।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के बीच प्रदेश सरकार ने हापुड़ सहित प्रदेश में दो दिन का सम्पूर्ण लाकडाऊन कर रखा है। एकाएक शनिवार को आई कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग व लोगों की नींद उड़ा दी। शनिवार को एक साथ 42 केस आने से जिलें में कोरोना की संख्या बढ़कर 876 पहुंच गई है। जिलें में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माथे की चिन्ता बढ़ती जा रही है।
शनिवार को आई रिपोर्ट में
1) बाबूगढ़-19
2) बहादुरगढ- 7
3) पिलखुवा- 3
4) गढ़- 3
5) पन्नापुरी- 1
6) गंगा टावर- 1,
7) धौलाना सपनावत- 2
8) गढ़ीं- 3
9) सिम्भावली- 2 मरीज संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है।            


संदिग्ध अवस्था में मिला शव, आशंका

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़। प्रदेश के जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ बाईपास पर शुक्रवार दोपहर सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ चालक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई लेकिन जबकि पुलिस घटना को हादसा बन रही है।


आपको बता दें हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मीट फैक्ट्री में मृतक काम करता था और शुक्रवार की सुबह मृतक फैक्ट्री के काम से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बाहर गया था। लेकिन दोपहर 12:00 बजे के करीब मृतक का शव खून से लथपथ मुरादाबाद दिल्ली हाईवे 9 के किनारे एक खेत में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है की मृतक को कोई जहरीली चीज खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर भेजते हैं और जांच में जुट गई है।


सर्वे का सच जानने घर-घर गये डीएम

खुर्जा। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह लाॅकडाउन व सर्वे टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की सच्चाई जानने के लिए नगर में पहुंचे। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कार्य संतोषजनक किया जा रहा है। कुछ कमियां पाई गई हैं जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग व बीमारियों की जानकारी के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उसकी सच्चाई जानने के लिए डीएम व एसएसपी गांव नगला महीउद्दीनपुर पहुंचे। उन्होनें ग्रामवासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वे की जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि सर्वे टीम ने घर-घार जाकर थर्मल स्कैनिंग की है तथा कोविड के बारे में लोगों को बताया है। इस दौरान एसडीएम लवी त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।               


डीएम ने लोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन निरीक्षण को जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे लोनी। गाजियाबाद में लगाए गए लॉकडाउन के निरीक्षण को लेकर सड़क पर गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कर रहे हैं निरीक्षण। वही लोनी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका करा रही सफाई व सैनिटाइज का कार्य जिलाधिकारी गाजियाबाद शंकर पांडेय ने बताया की शहर व देहात क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं जिले के बड़े अधिकारी शहर भर में भ्रमण करके जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन की स्थिति किस तरह से बनाई जा रही है और उसका पालन किस तरह किया जा रहा है सभी बड़े अधिकारियों ने थाने लेवल पर अपने-अपने इलाकों को सशक्त करने की और साथ ही इलाकों को लोक डॉन का पालन कराने के लिए शक्ति से आदेशों का पालन करने की हिदायत दी है ।मीडियम अजय शंकर पांडे ने भी गाजियाबाद के लोनी इलाके में लॉक डाउन का जायजा लिया और वही गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी हुई शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते नजर आए और लॉक डॉन की स्थिति को पालन कराने के लिए थानेदारों को निर्देश भी दिए।                  


एयर इंडिया ने 180 ट्रेनी क्रू को निकाला

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का एविएशन सेक्टर पर सबसे बुरा असर हुआ है। इस सेक्टर में अब तक हजारों की नौकरी जा चुकी है। हजारों की नौकरी पर तलवार लटक रही है क्योंकि अभी रिवाइवल की संभावना नहीं दिख रही है। संकट की इस घड़ी में एयर इंडिया ने 180 ट्रेनी केबिन क्रू को जॉब देने से मना कर दिया। ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद एयरलाइन की तरफ से इन्हें जॉब मिलने वाली थी।ताजा जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने उन 50 पायलट के रिक्वेस्ट को भी खारिज कर दिया है जो फिलहाल नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं। एयर इंडिया ने पिछले दिनों 50 पायलट को जबर्दस्ती रिजाइन करने को कहा था।


इन पायलट की तरफ से एयरलाइन मैनेजमेंट को फैसला बदलने की अपील की गई, जिसे मैनेजमेंट ने खारिज कर दिया है।एयर इंडिया लंबे समय से केबिन क्रू की कमी से जूझ रही है। ऐसे में नवंबर 2019 को एयरलाइन ने 174 ट्रेनी केबिन क्रू को कंडिशनल जॉब ऑफर किया गया। पहले इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी। ट्रेनिंग समाप्त होते ही ये काम पर रख लिए जाते, लेकिन कोरोना ने इनके सपनों को इंडस्ट्री में घुसने से पहले तोड़ दिया।हालांकि एयर इंडिया ने यह जरूर कहा है कि आपके नामों की लिस्ट हमारे साथ रहेगी। आने वाले समय में अगर एयरलाइन हायरिंग करती है तो आपको वरीयता दी जाएगी।             


 


हिमाचल में 25 फ़ीसदी बढ़ा किराया

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बस किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इस बाबत अभी तक किसी तरह की कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है,लेकिन कहा जा रहा है कि कैबिनेट ने इस पर चर्चा की है। हालांकि, नीजिि बस ऑपरेटर कई दिनों से बसों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। तब बसों में 60 फीसदी सवारियों को बिठाने की व्यवस्था सरकार ने की थी। बस ऑपरेटर बसों का खर्चा पूरा ना होने की दुहाई देकर बसें नहीं चलाने पर अड़े थे, इसके बाद जयराम सरकार ने बसों में 100 फीसदी सवारियां बिठाने को मंजूरी दे दी थी।बावजूद इसके निजी बस ऑपरेटर किराया बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। अब प्रदेश सरकार ने उसे भी 25 फीसदी तक बढ़ाने पर चर्चा शुरु कर दी है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि इस बाबत अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है।              


सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्री...