शनिवार, 11 जुलाई 2020

बरेली सर्विलांस अधिकारी भी संक्रमित

बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।


 बरेली के कोविड एल-2 अस्पताल में शनिवार को 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वह डोरा रोड का निवासी था। शुक्रवार रात ही संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हांलत गभीर होने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।           


रोगों को नियंत्रित करना हमारी जिम्मेदारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “कोविड-19 के साथ संचारी रोगों को नियंत्रित करना भी हमारी जिम्मेदारी है।” मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए नई मंडलीय प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी किया।


उन्होंने कहा, “आज के दौर में हम लोग बड़ी चुनौती झेल रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के साथ ही बरसात के मौसम में संचारी रोगों के बढ़ने की भी संभावना है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के साथ हमको अब बरसात जनित यानी संचारी रोगों को भी रोकना है।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में गंभीर रोगियों के लिए 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस संचालित हो रही हैं, जिनके जरिए मई, 2020 तक 2 लाख से अधिक रोगियों को समय पर इलाज मिल पाया।” योगी ने कहा, “प्रदेश में शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए 1,820 न्यू बर्न केयर कॉर्नर, 180 न्यू बर्न स्टेब्लाइजेशन यूनिट, 82 सिक न्यू बर्न यूनिट की स्थापना की गई है। पिछले कुछ समय से प्रदेश में अनेक कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, ताकि शिशु व मातृ मृत्युदर को नियंत्रित किया जा सके। इस ²ष्टि से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, यह सभी कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर संचालित हो रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले तीन वर्षो में बहुत से प्रयास किए गए हैं ताकि व्यापक जागरूकता के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के मन में यह भाव जागृत कर सकें कि जनसंख्या स्थिरीकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ व सु²ढ़ परिवार की ओर अग्रसर किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “कोविड-19 के कारण ही हमने प्रदेश में तीन दिन के लिए फिर से पाबंदी लागू की है। इसके लिए भी हमने 11 व 12 जुलाई का समय लिया, इसमें महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। हम बिना अपने काम को प्रभावित किए इन दोनों दिन का समय सेनेटाइजेशन तथा बचाव के अन्य तरीके अपनाने में करेंगे।” योगी ने कहा, “प्रदेश में हमने 18 मंडल में कोविड-19 की सुविधा प्रदान की है। भविष्य में हम हर जनपद में ट्रनेट मशीन लगाकर जनपद-वार कोविड का परीक्षण करेंगे।” उन्होंने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल की वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया।           

 

कविता र्गग

100 साल का सबसे गंभीर संकटः दास

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) पिछले 100 साल का सबसे गंभीर आर्थिक और स्वास्थ्य संकट लेकर आया है और इसका नौकरियों तथा उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।


शक्तिकांता दास ने यहां भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ‘कोविड-19 का कारोबार और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि कोरोना का पूरी दुनिया में उत्पादन क्षमता, नौकरियों तथा लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसने माैजूदा वैश्विक व्यवस्था, वैश्विक वैल्यू चेन, श्रम और पूंजी के प्रवाह को प्रभावित किया है। इसका वैश्विक आबादी के एक बड़े हिस्से की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी संभवत: हमारी आर्थिक और वित्तीय प्रणाली की सुदृढ़ता और लचीलेपन की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस माैजूदा संकट से अपनी वित्तीय प्रणाली की रक्षा और अर्थव्यवस्था को मदद देने के लिए आरबीआई ने कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। कोरोना संकट के दौरान आरबीआई के नीतिगत फैसलों की सफलता भले ही कुछ समय बाद पता चले लेकिन वह अब तक सफल प्रतीत हो रहे हैं।



अमित शर्मा             


राहुल ने पीएम मोदी पर कसा 'तंज'

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शनिवार को रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा- ‘असत्याग्रही'।


प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “असत्याग्रही।” प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा, “आज रीवा ने वास्तव में इतिहास रच दिया है। रीवा को नर्मदा नदी और सफेद बाघ के नाम से जाना जाता है, अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी शामिल हो गया है।”          

काशीपुर में 3 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन

काशीपुर। काशीपुर में लगातार मिल रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। ऐतिहातन के तौर पर जिनमें काशीपुर में शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉक बंदी कर दी गई है। सिर्फ आवश्यक सेवाएं हेतु छूट दी गई है।


करोना के बढ़ते मामले को देखकर उप जिलाधिकारी काशीपुर गौरव कुमार द्वारा काशीपुर में आज 10:00 सुबह बजे से 13 जुलाई 12:00 रात बजे तक पूर्ण रूप से लोग डाउन रहेगा सभी को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा बढ़ते करोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। काशीपुर की जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है।          


मनोज सिंह ठाकुर


नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की स्थिति

कुशीनगर। कुशीनगर खड्डा गंडक नारायणी नदी भैंसहां में जल स्तर बढ़ने से नदी उस पार दियारा क्षेत्र शिवपुर हरिहरपुर मरचहवां नारायणपुर सहित आधा दर्जन गांवो में बनी हुई है। बाढ़ की स्थिति बताते चलें कि बीती रात गंडक बैराज बाल्मीकि नगर से 270400 क्र्यू सेक पानी डिस्चार्ज किया गया जिसकी वजह से नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी उस पार दियारा क्षेत्र के सहित आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया।

शिवपुर चौकी के अन्दर पानी घुसने की वजह से वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में जलस्तर बढ़ने से भय की स्थिति बनी हुई है लगातार नेपाल की पहाड़ियों पर मूसलधार बारिश हो रही है जिसके कारण नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।              

राजू


सभी लोगों से माफी मांगते हैंः मेयर पार्क

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के दिवंगत मेयर पार्क वोन-सून द्वारा छोड़ी गई वसीयत में कहा गया है कि वह सभी लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने अपने शव का दाह संस्कार करने को कहा है। पार्क का शव उनके लापता होने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार तड़के मिला था। पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन उन्होंने मौत की वजह का खुलासा करने से इनकार कर दिया. सियोल शहर की सरकार ने शुक्रवार को पार्क की वसीयत का खुलासा किया जो उन्होंने बताया कि उन्हें उनके घर से मिली।


टीवी पर दिखाई इस वसीयत में कहा गया है, ‘मैं सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरी जिंदगी में मेरे साथ रहा। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने उन्हें केवल दर्द दिया। कृपया मेरे शव का दाह संस्कार किया जाए और उसकी राख मेरे माता-पिता की कब्रों के चारों ओर बिखेर दी जाए। पार्क की बेटी ने बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस को फोन कर कहा कि उनके पिता ने घर से निकलने से पहले सुबह ‘वसीयत जैसा’ मौखिक संदेश दिया था। अधिकारियों ने पार्क का पता लगाने के लिए करीब 600 पुलिसकर्मियों और दमकल अधिकारियों, ड्रोन तथा खोजी कुत्तों को लगाया था। राष्ट्रपति मून जेइ-इन की उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य पार्क (64) को 2022 के चुनावों में राष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था।                            


फारूख खान


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...