किसानों के नलकूप का विद्युत बिल माफ करे सरकार: प्रेमचंद्र केसरवानी
किसानों के मुद्दों को लेकर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में चायल तहसील में प्रदर्शन, नारेबाजी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में किसानों ने चायल तहसील में प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार चायल को सौंपा। पार्टी नेता और जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जमीनी हकीकत से तहसीलदार चायल को रूबरू कराते हुए कहा कि चायल तहसील का किसान परेशान है और चायल तहसील प्रशासन के जिम्मेदार लोग किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
इस अवसर पर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल किसानों के नलकूप का विद्युत बिल माफ किया जाए, केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 100 रू प्रति कुंतल की दर से किसानों को बोनस दिया जाए, डेयरी संचालकों द्वारा किसानों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जाए और दूध विक्रेता किसानों को उनके दूध का समुचित दाम दिलाया जाए, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के बचाव का समुचित प्रबंध किया जाए, क्षेत्र के बिगड़े राजकीय नलकूप बनवाए जाएं।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए तहसीलदार चायल ने सभी मांगों पर जल्द ही समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने तहसील चायल में प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर किसानों के हित में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस अवसर पर कहा कि अगर किसानों के साथ प्रशासन द्वारा अन्याय किया गया तो सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला महासचिव जयदीप सिंह समेत, फूलचंद्र लोधी, राजू सोनी, राजेन्द्र सोनी वेद प्रकाश यादव, मन्नू यादव, दिलीप कुमार समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
रामप्रसाद गुप्ता