शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

निकेतन स्कूलः 3 माह की फीस माफ

भानु प्रताप उपाध्याय


सहारनपुर। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था स्वामी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य सुनिधि बजाज व प्रबंधक बलदेव बठला ने कोरोना वायरस के चलते अभिभावकों के सामने आए आर्थिक संकट के मद्देनजर स्कूल के बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। बेहट रोड, शालीमार गार्डन, प्रेमपुरी कालोनी स्थित स्वामी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य सुनिधि बजाज व प्रबंधक बलदेव बठला ने बताया कि कोरोना वायरस
के चलते अनेक लोगों के रोजगार बंद होने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया था। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की अप्रैल से जून माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। उधर अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजीव वालिया ने स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय को सराहनीय कदम बताते हुए आभार जताया है।            


'हज हाउस' बनेगा कोविड का अस्पताल

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में लगातार बढ़ती कोविड-19 संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रकते हुए जिला प्रशासन ने हिंडन नदी के तट पर बने ‘हज हाउस’ को कोविड-19 अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हज हाउस में अब 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है जहां कोविड 19 के इलाज की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण करते हुए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में तुष्टीकरण की नीति के अंतर्गत सरकार द्वारा बनाए गए इस हज हाउस पर ₹51 करोड़ की लागत आई थी। 4.3 एकड़ में बने इस हज हाउस में  7 मंज़िले हैं, इस हज हाउस में 47 डॉरमेट्री हॉल और 36 वीआईपी कमरे भी शामिल हैं और इसमें करीब 2000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस हज हाउस का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।


हालांकि यहां पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ना होने के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा इस हज हाउस को सील भी कर दिया गया था। लेकिन सभी मानकों को पूरा करने के बाद दोबारा से हज यात्रियों के लिए यह खोल दिया गया है।


सभी सुविधाओं से लैस 500 बेड का बनेगा अस्थायी अस्पताल


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार होते देख अब जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हिंडन पर स्थित हज हाउस को अब कोविड-19 अस्पताल बनाया जाएगा। हालांकि शुरुआती दौर में भी यहां अस्थाई अस्पताल बनाए जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन किसी कारणवश इसे रोक दिया गया था। लेकिन अब जिस तरह से एका-एक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दोबारा से जिला प्रशासन द्वारा यहां 500 बेड का कोविड-19 ताल बनाया जा रहा है। इसकी अनुमति भी शासन से मिल गई है, और यह कोविड-19 अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होगा। उधर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भी यहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने की योजना बनाई गई है।             


2 लोगों ने को एक मकान अलॉटः जीडीए

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुस्कुराइए आप गाजियाबाद हॉट सिटी में हैं लेकिन सावधान जहां आपकी और आपके आशियाने की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। कोई भी जेसीबी लाकर आपका घर तोड़ सकता है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम में जेसीबी से घर तोड़ने की घटना सामने आई है जिससे नहीं लगता कि गाज़ियाबाद में दबंगों को कानून व्यवस्था की कोई परवाह है।  


दरअसल विजय पत्नी वीरेंद्र कुमार नाम की बुजुर्ग महिला ने एसएसपी को दिए एक पत्र में आरोप लगाया है कि सन 1994 में जीडीए द्वारा भवन संख्या 262 सिंगल स्टोरी उसके नाम आवंटित किया गया था जिसका जीडीए ने कब्जा लैटर देकर कब्जा भी दिया था लेकिन उसी भवन की फाइल को गायब करके जीडीए के अधिकारियों रजिस्ट्री नहीं की। बाद मे स्वाति कांत शर्मा नाम के व्यक्ति को भी वही भवन आवंटित कर दिया।  जिसके बाद गाजियाबाद न्यायालय द्वारा इस मकान पर विजया को स्टे भी दिया गया था।


विजय का कहना है कि वह यहां पर नहीं रहती है लिहाजा मकान में ताला लगा हुआ था दो दिन पहले स्वाति कांत शर्मा अपने साथियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा और उसने पूरा घर तोड़ दिया साथ ही मकान में लगे हुए सभी दरवाजे चौखट विंडो व अन्य लाखों का सामान लेकर ट्रक में भरकर ले गया। इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी को शिकायत दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वही जीडीए के अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर कहना है कि पूरे मामले को दिखवाया जा रहा है।               


प्राथमिकता से कूड़े का निस्तारण करें

अश्वनी उपाध्याय


मेरठ। नोडल अधिकारी व आबकारी आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद ने आज गांवडी स्थित कूडा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद के कूडे का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक नगरायुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


प्लांट के सहायक प्रभारी रविशंकर ने बताया कि गांवडी स्थित कूडा निस्तारण प्लांट करीब 55 एकड़ भूमि में बना है। उन्होंने बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 150 टन कूड़े का निस्तारण किया जाता है। रविशंकर ने बताया कि प्लांट में लगी मशीनों के माध्यम से कूड़े से इनर्ट, कम्पोस्ट खाद, आरडीएफ (रिफयूस्ड ड्राईव फ्यूल) व एमआरएफ (मैटिरीयलस रिकवरी फैसिलिटी) मिलता है। उन्होंने बताया कि भूडबराल में आरडीएफ से मिथेन व मिथेन से बिजली के उत्पादन का प्लांट लगाये जाने पर नगर निगम कार्य कर रहा है, जिसमें प्रतिदिन 1 मेगावॉट बिजली मिलेगी। इस अवसर पर नगरायुक्त अरविन्द चैरसिया, नगर मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।             


सक्षम अभिभावकों को देनी चाहिए फीस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में हुई अभिभावक संघ और स्कूल फ़ैडरेशन की बैठक आशा के अनुरूप बे-नतीजा ही रही।  बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि जहां एक ओर स्कूल किसी भी अभिभावक पर फीस जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे, वहीं दूसरी ओर सक्षम अभिभावकों को अपने बच्चों की समय पर फीस जमा करानी चाहिए।


दरअसल अभिभावकों और स्कूलों के बीच लॉकडाउन के समय की फीस को लेकर लगातार बढ़ते हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश द्वारा स्पष्ट कहा कि यदि कोई अभिभावक आर्थिक कारणों से बच्चों की फीस (लॉकडाउन के समय की) देने में असमर्थ है तो वह संबन्धित स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर आसान किस्तों में फीस देने की प्रार्थना कर सकता है। यदि स्कूल ऐसे अभिभावकों की प्रार्थना का संज्ञान नहीं लेता है तो जिला फीस नियामक समिति स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करेगी।


वहीं दूसरी ओर अभिभावक संघ का कहना है कि चाहे अभिभावक सक्षम हो या न हों, हम किसी भी हालत में फीस जमा नहीं कराएंगे। अभिभावक संघ बच्चों की पढ़ाई की चिंता किए बिना ऑनलाइन क्लासों का भी विरोध कर रहा है।


आपको बता दें कि तीन महीने की फीस माफी की मांग को लेकर जिला अभिभावक संघ ने मुख्यालय पर भूख हड़ताल की थी। उस समय जिला विद्यालय निरीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया था।  इसी क्रम में गुरुवार को एक वार्ता का आयोजन किया गया था। इस बैठक में स्कूल फ़ैडरेशन की ओर से सुभाष जैन, गुलशन भांबरी, जेके गौड़ और ज्योति गुप्ता ने भाग लिया जबकि पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से सीमा त्यागी, जगदीश बिष्ट, संजीव सिंह, एडवोकेट अशोक गहलोत आदि उपस्थित थे।


स्कूल फ़ैडरेशन ने गिनाई अपनी परेशानियाँ


बैठक में स्कूल फ़ैडरेशन के अध्यक्ष सुभाष जैन ने स्कूलों का पक्ष रखते हुए कहा कि हम योगी सरकार द्वारा जारी शासनादेश का पूर्णतः पालन करेंगे। वहीं अभिभावकों से फीस जमा कराने का अनुरोध करते हुए सुभाष जैन ने कहा कि पेरेंट्स को स्कूल का पक्ष भी देखना चाहिए। फीस जमा न कराने के कारण स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हमें अध्यापकों, ड्राइवरों और एडमिन स्टाफ को सैलरी के साथ-साथ बैंक लोन की किस्तें भी चुकनी हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान स्कूल और गाड़ियों में मेंटीनेंस पर भी लगातार खर्च होता ही रहा है।  ऐसे में हम सक्षम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वे शासनादेश के अनुसार अपने बच्चों का भविष्य ध्यान में रखते हुए फीस जमा करा दें।      


भिभावक संघ में दिखाई दिए मतभेद


गुरुवार को जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में अभिभावक संघ का मतभेद मीडिया के सामने उजागर हो गया।  बैठक में आए कुछ अभिभावकों का कहना था कि सभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिली है। इसी तरह प्राइवेट जॉब करने वाले अधिकतर अभिभावकों को भी सैलरी का बड़ा हिस्सा मिल चुका है। लेकिन अभिभावक संघ के दबाव में आकर ऐसे अभिभावक भी फीस नहीं जमा करा रहे हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है।  यदि आर्थिक संकट के कारण स्कूल अपने शिक्षकों को निकालते हैं तो इसका असर भी हमारे बच्चों के भविष्य पर ही पड़ेगा।             


शामली में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट

शामली में पेट्रोल पंप पर लूट, पुलिस मौके पर पहुंची


भानु प्रताप उपाध्याय (सहारनपुर मंडल प्रभारी)
 शामली। दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की बात सामने आ रही है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की गई है. पेट्रोल पंप से लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की.यह मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ है।


आपको बता दें मामला जन पद शामली के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दिल्ली यमुनोत्री राजमार्ग पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के मालिक श्रीपाल गोयल ने बताया कि तीन बदमाश सीडी 100 बाइक पर मुंह लपेटे हुए आए और पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन को पेट्रोल डलवाने के बहाने तीनों सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर सारा कैश लूट लिया।
उन्होंने बताया कि फिर बदमाशों ने मैनेजर रूम में जाकर मैनेजर से गन पॉइंट पर सारा कैश लूट लिया और पेट्रोल पंप के मैनेजर पर चाकू से वार भी किया। वही पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि लगभग एक से सवा ₹200000 बदमाश लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के ऑफिस रूम में भी एक फायर किया। जिसमें बैंक मैनेजर बाल बाल बच गए। बदमाश घटना को आजम देकर मोक से फरार हो गए। वही शातिर बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


दिव्यांगजन की सेवा हेतु नंबर जारी

भानु प्रताप उपाध्याय (सहारनपुर मंडल प्रभारी )


शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, शामली, अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जनपद शामली द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याणार्थ अनेक योजनाऐं क्रमशः दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण योजना दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना, दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना, यू0डी0आई0डी0 योजना संचालित की जा रही है। दिव्यांग व्यक्तियों की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, शामली द्वारा मो0नं0-8791491011 जारी किया जा रहा है, ताकि दिव्यांग व्यक्ति घर बैठे ही इस नं0 पर फोन अथवा वाट्सऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अथवा समस्या का निदान कर सकें।
अतः समस्त दिव्यांग व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि इस कार्यालय द्वारा जारी मो0नं0-8791491011 पर प्रातः 10 बजे से दोपहरः 11 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किसी भी कार्यालय दिवस में फोन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...