शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

भागीरथ सेना ने बैठक कर की नियुक्ति

भागीरथ सेना द्वारा बैठक कर किए गए पदाधिकारी मनोनीत,,,


भानु प्रताप उपाध्याय (सहारनपुर मंडल प्रभारी)


सहारनपुर। नगर के अंतर्गत भागीरथ सेना के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का किया गया। जिसमें दौरान  भगीरथ सेना के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश सैनी द्वारा सैनी समाज की कर्मठ और ईमानदार क्रांतिकारी महिला बबीता सैनी को संगठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत की गई। जहां पर इस दौरान बबीता सैनी ने समाज के सभी लोगों का आभार जताया जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हमारे समाज में गरीब वर्ग के लोग ऐसे हैं जो कमजोरी के कारण अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने सक्षम नहीं है उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐसे समाज के गरीब लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद के लिए भी संगठन जल्द योजना बनाकर कार्य करेगा। कहा कि तभी समाज की तरक्की और राजनीतिक दलों में अधिक से अधिक भागीदारी मिलेगी वही महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबीता सैनी द्वारा भी अपने विचार में कहा की समाज के महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ना होगा ताकि वह भी अपने अधिकारों को समझ सके कार्यक्रम के दौरान फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के महासचिव योगेश पवार और अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट के जिला अध्यक्ष रजत सैनी को भगीरथ सेना के पदाधिकारियों द्वारा करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया जहां पर सभी को बधाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र सैनी, प्रवीण सैनी, मोहित सैनी, आशु सैनी, बिट्टू सैनी, बबलू सैनी, गगन सैनी, मनोज सैनी, प्रवीण सैनी के अलावा दर्जनभर समाज के लोग मौजूद रहे।


विदेशी महिला से 2 महीने तक रेप

कविता गर्ग


नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला और पूर्व स्टार सर्फर कैरमन ग्रीनट्री ने बताया है कि साल 2004 में भारत यात्रा के दौरान उनके साथ कश्मीर में बंधक बनाकर 2 महीने तक रेप  किया गया था। कैरमन के मुतबिक एक स्थानीय कश्मीरी पुरुष ने उन्हें हाउसबोट पर दो महीने तक बंधक बनाकर रखा और उनका जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने की भी कोशिश की थी। इस दौरान ये शख्स कैमरन का दिन में कई-कई बार रेप करता था। कैरमन के मुताबिक उनकी उम्र तब सिर्फ 22 साल थी।


द सन की खबर के मुताबिक कैरमन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्फर रही हैं और उन्होंने अपनी एक किताब में पूरी घटना का जिक्र किया है। कैमरन के मुताबिक उन्हें दुनिया घूमने का शौक है और इसी के चलते साल 2004 में वे भारत भी आयीं थीं। कश्मीर घूमने के दौरान उनकी मुलाक़ात एक स्थानीय व्यक्ति से हुई जिसने उन्हें होटल में न रहकर उसके हाउसबोट में रहने की सलाह दी। कैरमन उसकी बात मानकर चली गयीं लेकिन इसके बाद उन्हें हाउसबोट में बंधक बना लिया गया। कैरमन बताती हैं कि मुझे बंधक बनाने का एहसास तब हुआ जब मैं हिमाचल के धर्मशाला की बस पकड़ने के लिए निकल रही थी और इस शख्स ने मेरा रास्ता रोक लिया। मेरे जाने की जिद करने पर न सिर्फ मुझे पीटा गया बल्कि बांधकर भी रखा गया।


रेप हुआ और मुसलमान बनाने की कोशिश हुई


37 वर्षीय कैरमन ने अपनी किताब ‘ अ डेंजरस परसुइट ऑफ़ हैप्पीनेस’ में लिखा है कि मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं कभी इस बोट से बाहर नहीं निकल पाउंगी. वह शख्स रोज़ मेरा कई-कई आर रेप करता था और मैंने गिनती भी छोड़ दी थी कि मेरे साथ ऐसा कितनी बार हो रहा है। कैरमन ने बताया कि उन्हें उस शख्स और उसके दोस्तों की बातचीत सुनकर लगता था कि उन्होंने कई अन्य लड़कियों को भी इसी तरह बंधक बनाया हुआ है।


तीन बच्चों की मां कैरमन बताती हैं कि एक दिन वह शख्स अंग्रेजी में लिखी कुरान भी ले आया और मुझे जबरदस्ती पढ़ने के लिए कहा। इसके आलावा मुझसे जबरदस्ती 5 वक़्त नमाज़ पढवाई जाती थी। मुझे मुस्लिम महिलाओं की तरह हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता था। मैंने एक बार भागने की कोशिश की तो बोट को भारतीय सेना के इलाके में खड़ा कर दिया गया जिससे अगर मैं भागने की कोशिश करूं तो सेना के जवान मुझे आतंकी समझकर गोली मार दें।


ऐसे बची जान


कैरमन बताती हैं कि उन्होंने उस बोट से निकलने की पूरी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन तभी उनकी एक दोस्त ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और न हो पाने पर भारत में ऑस्ट्रेलियन दूतावास से संपर्क किया। मुझे लोग ढूंढ रहे हैं ये बात जैसे ही इस शख्स को पता चली इसने मुझे घर से फोन करके पैसे मंगाने को कहा लेकिन मैंने बातों-बातों में घरवालों को अपनी लोकेशन बता दी।


कांग्रेस नेता कुलदीप-रेणुका को नोटिस

साहब राम


नई दिल्ली। हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई को स्विट्जरलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय अधिकारियों द्वारा इन दोनों के स्विस बैंक खातों और अन्य वित्तीय संपत्तियों की जानकारी मांगे जाने के अनुरोध किया गया है।


स्विट्जरलैंड के गजट में सात जुलाई को प्रकाशित दो अलग-अलग नोटिस के अनुसार दस दिन के भीतर बिश्नोई दंपत्ति को खातों की पूरी जानकारी देनी होगी। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स स्थित दो कंपनियों ग्रैंड मेसन लिमिटेड और होलीपोर्ट लिमिटेड के लिए भी इसी तरह के नोटिस जारी किए गए हैं। इन दोनों कंपनियों का संबंध भी बिश्नोई परिवार से होने का संदेह है। दोनों कंपनियों को 19 जुलाई, 1996 को एक साथ गठित किया गया था। इनका नाम ‘पनामा पेपर्स’ में भी आया था।


बताया जा रहा है कि आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक अगस्त 2014 से निष्क्रिय रहने के बाद अप्रैल 2016 में दोनों कंपनियों को कंपनी रजिस्ट्री से हटा दिया था। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। नोटिस में बिश्नोई, उनकी पत्नी और दोनों फर्मो को अपील के अधिकार का प्रयोग करने के लिए 10 दिन के भीतर एक प्रतिनिधि नियुक्त करने को कहा गया है।               


पाकिस्तानी गोलाबारी में सैनिक शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर आज सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।


उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। गोलीबारी में हवलदार सम्बुर गुरुंग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि हवलदार सम्बुर गुरुंग एक बहादुर, अति उत्साही तथा ईमानदार सैनिक थे। देश उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखेगा तथा उनका कृतज्ञ रहेगा।

25000 का इनामी, शातिर किया गिरफ्तार

थाना बडौत पुलिस व एसटीएफ मेरठ द्वारा बाद मुठभेड 25 हजार रूपये का ईनामी/टाॅप-10 शातिर अपराधी ‘‘राहुल‘‘ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व एक मो0सा0 बरामद
गोपीचंद सैनी


बागपत। थाना बड़ौत अंतर्गत 9 जुलाई रात्रि मुखबिर की सूचना पर चौकी मंडी से बिनौली रोड पर टयूबैल के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड में जबावी पुलिस कार्यवाही के दौरान 25 हजार रूपये का ईनामी/टाॅप-10 शातिर अपराधी राहुल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सिसौली थाना भोराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गोली लगने से राहुल घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाईकिल होण्डा हंक बरामद हुई। अभियुक्त राहुल शातिर किस्म का अपराधी है तथा जनपद बागपत की टाॅप-10 सूची का अपराधी है। अभियुक्त राहूल पर जनपद बागपत के थाना बडौत के मु0अ0सं0 382/19 धारा 302, 394 भादवि मेें जनपद बागपत से 25 हजार रूपये का ईनाम धोषित था। अभियुक्त राहूल के विरूद्व जनपद बागपत व मुजफ्फरनगर पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।              


तुगलकी फरमान के खिलाफ दिया 'गुलाब'

हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले आज हल्द्वानी मीडिया सेन्टर में पत्रकारों के बैठने पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर  यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा मीडिया सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए शांत तरीके से धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया, विरोध के बाद सूचना विभाग के अधिकारियों को गुलाब देकर तुगलकी फरमान वापस लेने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में  प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जगाती, प्रदेश सचिव गौरव गुप्ता, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष तारा जोशी, महानगर अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट, महामंत्री योगेश शर्मा, सचिव हर्ष रावत, भुपेन्द्र गुप्ता, उवैस सिद्दीकी, अंकित शाह , खालिद खान, डॉ एएन तिवारी , सुमित जोशी, विनोद कांडपाल , गिरीश भट्ट, शैलेंद्र कुमार सिंह, हेमंत रावत, दीवान बिष्ट, जफर अंसारी, अवनीश चौधरी, पंकज पांडे, मुकेश कुमार, शेर अफगान आदि पत्रकार मौजूद रहे।               


संरक्षण कर्ताओं को रखा गया सुरक्षित

नई दिल्ली(यूए)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गैंगस्टर विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुक्रवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अपराधी का तो अंत हो गया लेकिन उसके अपराध को संरक्षण देने वालों का क्या हो रहा है।


वाड्रा ने ट्वीट किया “अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा “विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। कई लोगों ने पहले ही ये आशंका जताई थी पर अनेकों सवाल छूट गए।” उन्होंने इस संबंध में सरकार से पूछा “अगर उसे भागना ही था, तो उज्जैन में सरेंडर ही क्यों किया। उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते। पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्ज़ जारी क्यों नहीं।”

गौरतलब है कि आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे पांच लाख रुपये के इनामी विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ की गाड़ी पलट गई और उसने पुलिस का हथियार छीकर भागने की कोशिश की जिसके बाद उसे मुठभेड़ में मार दिया गया।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...