राणा ओबराय
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी से करी मुलाकात
चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सीएम की यह मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुई है। यहां पर पीएम मोदी के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीधे रोहतक के लिए रवाना हो गए।आपको बता दें कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं प्रदेश में अध्यक्ष को लेकर अब लगभग नाम तय हो चुका है। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री मोदी से भी विचार विमर्श किया गया है।
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
भाजपा अध्यक्ष को लेकर पीएम से मीटिंग
नशा विरोधी अभियान में विभागीय साझा
नशा विरोधी अभियान में जिला रैड क्रास सोसायटी के सेमीनार में पुलिस एवं रोडवेज कर्मचारियों ने भाग लिया।
रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पखवाड़ा अभियान हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मनाया गया है। जिसमे मेडिकल, पैरामेडिकल, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट्स एवं गाइड पुलिस कर्मियों के सहयोग आयोजन किया गया है। नरेश कुमार, उपायुक्त एवं अध्यक्ष, एवं श्री वाजिद अली, सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल के मार्गदर्शन में बस अड्डा, पलवल में किया गया। इस सेमीनार में 40 पुलिस कर्मी बस अड्डा पुलिस चौकी तथा हरियाणा रोडवेज के चालक एवं परिचालकों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम श्री महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी से अनुरोध किया कि हम जागरूक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इसके लिये जरूरी है कि हमें मास्क लगाना चाहिए, शारीरिक दूरी बनानी चाहिए और हाथों को साबुन-पानी से 69 सेकंड तक धोना चाहिए।
S -सीधा, U-उल्टा, M-मुठ्ठी, A-अंगूठा, N-नाखून तथा K-कलाई विधि से संक्रमण रहित करने उपरांत ही चेहरे तक हाथ पहुँचने चाहिए। उसके अलावा उन्होंने बताया कि हमें जंक फ़ूड से बचना है और विटामिन सी वाले फल ऑरेंज, नींबू का सेवन करना चाहिए।
डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने नशीले पदार्थों के सेवन लत पड़ने के कारण बताये कि जो माता-पिता दोनों ही वर्किंग होने के कारण अपने बच्चों को समय नहीं देते, जो युवा दोस्तों के प्रभाव में आकर नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, कुछ लोग बोरियत, अनिंद्रा, गुस्से से बचने के लिए इसका सेवन करते हैं या कुछ लोग दुख दर्द, जीवन की समस्याओं से पलायन करने के लिए नशीली दवाओं का सेवन करना आरम्भ कर देते हैं और आगे चलकर ये लत लग जाती है।
इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश ने सभी उपस्तिथ प्रतिभागियों को नशीली दवाओं के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन किसी भी परिवार, व्यक्ति विशेष, समाज को दीमक की तरह नष्ट कर देता है। नशा, नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति, परिवार, समाज की सामाजिक, संसारिक, आर्थिक हालत को नष्ट कर देता है। हमें चाहिए कि हम स्वयं भी तथा आने वाली पीढ़ी को नशा तथा नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा परियोजना मैनेजर, टी0आई0 प्रोजेक्ट ने सभी पुलिस कर्मियों तथा चालक, परिचालकों को मास्क वितरित किये और पुलिस विभाग तथा हरियाणा रोडवेज के अधिकारियो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री भोजपाल सहरावत, लेखाकार, टी0आई0 परियोजना, पलवल ने सभी को नशा, नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने के लिए शपथ दिलाई। इस सेमीनार के आयोजन में श्री कुलबीर देशवाल, आशीष कुमार का अहम योगदान रहा।
संस्था-विभाग ने प्रशासन को सौंपी किटस
यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन को सौंपे पी.पी.ई. किट्स व फेस मास्क
रतन सिंह चौहान
होडल पलवल । यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र उपाध्याय व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के डिप्टी रजिस्ट्रार ललित कुमार शर्मा एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी कुलदीप तेवतिया ने गुरूवार को नगराधीश जितेन्द्र कुमार से वैश्विक महाकारी कोविड-19 के चलते पी.पी.ई. किट्स व मास्क वितरण के लिए मुलाकात की।
यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र उपाध्याय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग देते हुए नगराधीश को 25 पी.पी.ई. किट सौपी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार ललित कुमार शर्मा ने सुरक्षा कवच अभियान के तहत 1 हजार 500 मास्क भी नगराधीश को सौपे।
नगराधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना से जंग लड रहे यौद्धा भी तेजी से संक्रमित हो रहे है। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए यारा फर्टिलाइजर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने जिला प्रशासन की सहायता करने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि यह पी.पी.ई. किट्स व मास्क जरुरतमंदो तक पहुंचाए जाएंगे ताकि कोविड-19 से लडने में रोकथाम की जा सके। नगराधीश ने इस कार्य के लिए सभी अधिकारियो का आभार व्यक्त किया।
'युवा सेवा संगठन' ने चलाया अभियान
ग्रामीण युवा सेवा संगठन बंचारी ने चलाया स्वच्छता अभियान, खेल के मैदान को किया समतल।
रतन सिंह चौहान
होडल। बंचारी गांव के युवाओं के द्वारा गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत युवाओं ने सरकारी स्कूल के मैदान से की। संगठन के कार्यकर्ता सरकार के सहयोग के बिना स्वयं अपने समर्थकों से अर्थ व्यवस्था अर्जित करते हुए सामाजिक कार्यों को पूरा करते हैं। संगठन को गांव के शिक्षाविद, सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम युवाओं का पूरा सहयोग मिलता है।
गांव के अध्यापक सुनील सौरोत ने गांव के युवाओं, छात्रों सरकारी, गैर सरकारी , बुद्धिजीवी , खिलाड़ियों और शिक्षा से जुड़े लोगों को एकजुट कर युवा सेवा संघठन का गठन किया और उन्हें गांव के विकास और स्वच्छ समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। युवाओं ने अध्यापक सुनील कुमार को आश्वस्त किया कि गांव के विकास में गांव के लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन ने स्कूल के मैदान में उग रहे जंगली झाड़ियों को ट्रेक्टर से साफ सफाई कर मैदान को समतल कर दिया है।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे मैदान को समतल कर खंडित पड़े चबूतरे पर इंटरलाकिंग टाईल बिछाने का काम किया है। इसके अलावा संघठन ने गांव के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बाॅलीबाल टीम का गठन किया है जो निरंतर अभ्यास कर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के संयोजक मा. सुनील ने बताया कि उनके गांव के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर फोरमैन राकेश कुमार, सुंदर सिंह, मा पूरन, उदयवीर, मा. राहुल, धर्मेंद्र पुलिसिया, सनेश फौजी, विनोद मिस्त्री, सुखबीर सुरक्षा बल, मा. नरेश, डॉ महेंद्र, गोपाल सिंह व प्रताप आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
नीतीश के गृह जिले की खुली पोल
आयु का नियम, शक्ति से लागू नहीं होगा
-दो-चार साल ऊपर होने पर भी मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
-रायशुमारी का काम पूरा, पर्यवेक्षकों ने सोंपी प्रदेश नेतृत्व को सूची
हीरेन्द्र सिंह राठौड़
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में मंडल, जिलों और प्रदेश संगठन के गठन का दौर जारी है। इस दौरान पार्टी में मंडल व जिला अध्यक्षों के लिए आयु सीमा तय होने की वजह से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। पार्टी मंडल व जिला अध्यक्षों के मामले में आयु सीमा के नियम को ज्यादा सख्ती से लागू नहीं करेगी। दो-चार साल ऊपर-नीचे वालों को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां सोंपी जा सकती है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एटूजैड न्यूज को बताया कि आयु सीमा को लेकर पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य बीजेपी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नेतृत्व में भागीदारी देने का है। यदि कोई व्यक्ति आयु के मामले में थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे भी है तो भी मजबूत और काम करने वाले नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी के नता मिल-बैठकर तय करेंगे कि किसको क्या जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में फैसला किया गया था कि मंडल अध्यक्ष के लिए 45 साल और जिला अध्यक्ष के लिए 55 साल की उम्र वाले व्यक्तियों के नामों पर ही विचार किया जाएगा। लेकिन अब पार्टी नेताओं के सुझावों के आने के बाद प्रदेश नेतृत्व इस मामले में कुछ ढील देने पर विचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस उम्र के मामले में ज्यादा छूट नहीं दी जाएगी। ताकि संगठन में ज्यादा से ज्यादा सक्रियता बनी रहे।
खुद को रिटायर समझ रहे ज्यादा उम्र वाले
दिल्ली बीजेपी में मंडल व जिला अध्यक्षों के लिए आयु सीमा निर्धारित किए जाने के बाद पार्टी में ज्यादा उम्र वाले नेता खुद को रिटायर मानने लगे थे। पार्टी के जूनियर कार्यकर्ताओं ने भी अपने सीनियर कार्यकर्ताओं को पूछना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जूनियर कार्यकर्ताओं के मन में यह बात आ गई है कि जो व्यक्ति उम्र ज्यादा होने की वजह से पार्टी में खुद कुछ नहीं बन सकता, वह उन्हें क्या बनवा सकता है? ऐसे में दिल्ली बीजेपी में वर्षों से काम में जुटे नेता अपने आप को अलग थलग मानने लगे हैं।
गुटबाजी में भी निकल जाता समय
हर राजनीतिक संगठन की तरह दिल्ली बीजेपी में कई गुट हैं। एक गुट के वरिष्ठ नेता को बड़ी जिम्मेदारी में कई बार कई साल लग जाते हैं। ऐसे में पार्टी में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि एक गुट के हावी होने के बाद दूसरे गुट के नेताओं को पार्टी-संगठन में स्थान नहीं मिल पाएगा। दिल्ली बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों में उम्र की सीमा तय करना गलत है। यदि उम्र सीमा ही तय करनी है तो वह सभी के लिए होनी चाहिए। फिर चाहे वह सांसद हो, विधायक हो या फिर राष्ट्रीय संगठन हो अथवा प्रदेश का संगठन।
पूरे संगठन की आयु सीमा तय होने का संदेश
प्रदेश बीजेपी में पूरे संगठन की आयु सीमा तय होने का संदेश गया है। मंडलों में चर्चा है कि जब मंडल अध्यक्ष ही 45 साल का होगा तो उसके साथ 45 से कम आयु वालों को ही रखा जाना तय है। लेकिन इसका असर मंडल के दूसरे लोगों पर पड़ना भी तय है। इसी तरह जिलों में जब अध्यक्ष की उम्र ही 55 साल तय होगी तो बाकी पदाधिकारियों और सदस्यों का इससे कम आयु का रखना भी तय माना जा रहा है। इससे बहुत से नेता अपने आपको अलग थलग पा रहे हैं।
कई मंडलों में नहीं मिल पाए ढंग के नाम!
दिल्ली बीजेपी में चर्चा है कि रायशुमारी के दौरान कई मंडलों में तो 45 साल की आयु सीमा तय किये जाने की वजह से ढंग के नाम ही नहीं मिल पाए। ऐसे मंडलों में वर्तमान अध्यक्षों को ही रिपीट किए जाने की बात कही गई है। वहीं कुछ मंडलों में 50 से 55 साल तक के लोगों के नाम भी सुझाए गए हैं। ऐसे में पार्टी नेतृत्व का आयु सीमा के मामले ढिलाई बरते जाने की पूरी संभावना है।
एशिया के बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...