प्रशांत कुमार
वाराणसी। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी के बीच जनपद के अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाशनाथ सोनकर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षणों के आधार पर तीन दिन पहले उनकी सैंपलिंग कराई गई थी। लखनऊ में धरना के दौरान किसी से संपर्क की बात सामने आ रही है। फिलहाल सुभासपा से जुड़े विधायक दिल्ली के हास्पिटल में भर्ती हैं। जिला प्रशासन के अनुसार उनके निकट संपर्क के व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर उनका सैंपल जल्द कराया जाएगा। खास यह कि विधायक की बेटी एम्स में डॉक्टर हैं। वहीं बुधवार की दोपहर तक यानी 8 जुलाई को बीएचयू लैब से प्राप्त 11 रिपोर्ट प्राप्त हुए। जिनमें 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
14 नए कोरोना संक्रमित मिले
बीएचयू लैब से मंंगलवार को 83 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्त हुए। इनमें से 14 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 668 हो गई। 377 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने.अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 267 है। जबकि अब तक 24 की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह तक बीएचयू लैब से मिले 26 रिपोर्ट परिणाम में से आठ व शाम तक मिले 57 रिपोर्ट में से छह नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
13 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
संक्रमित मरीज नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, आदर्श नगर मंडुवाडीह, विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही, टिकरी थाना लंका, नवापुरा विशेश्वरगंज, गिलट बाजार थाना शिवपुर, नई सड़क थाना चौक व भुल्लनपुर थाना रोहनिया से मिले हैं। इन क्षेत्रों को नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा। तीन मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले हैं। जबकि बाकी मरीजों की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पाई गई है। उधर, पहले से इलाज करा रहे 13 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया।