बुधवार, 8 जुलाई 2020

गाजियाबाद में सक्रिय मरीज-1390


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 149 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटों में 7 मरीज संक्रमण से मुक्ति पाकर अपने घरों को लौटे जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वर्तमान में सक्रिय 1,390 मरीजों का गाज़ियाबाद, नोएडा, दिल्ली और मेरठ के विभिन्न इलाकों में इलाज चल रहा है।   





सक्रिय कोरोना संक्रमितों के मामले में गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहा है जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में गाज़ियाबाद (63) अभी भी आगरा (93) और मेरठ (89) से पीछे है।  


एंटीजन टेस्ट किट से बढ़े आंकड़े


गाज़ियाबाद जिले में कोरोना जांच के लिए किसी लैब की सुविधा नहीं है।  अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था।  एंटीजन किट द्वारा प्रारम्भिक जांच के परिणाम तुरंत मिल जाते हैं और यही कारण है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने हर दिन होने वाले टेस्ट की संख्या में भी ख़ासी वृद्धि की है और अब वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है।                              




चार अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर अरेस्ट

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
बाइक चोर गैंग के चार अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार


हापुड। जनपद की धौलाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। धौलाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के चार अभियुक्तों को वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार।


अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की हुई नौ बाइक के साथ अवैध दो तमंचा जिंदा कारतूस व एक छुरी भी पुलिस ने बरामद की है। धौलाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर की टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार,ब्रजेश सिंह,बनी सिंह,  कांस्टेबल विवेक,आरेन्द्र सिंह, आदेश कुमार,तरूण मलिक ने की गिरफ्तार किया।


सांसद ने प्रयागराज का दौरा किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने प्रयागराज का दो दिवसीय दौरा किया और कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार से मुलाकात की पीड़ित परिवारों ने रो रो कर श्री संजय सिंह से न्याय दिलाने की मांग की और 6 दिन के बाद भी अपराधी विकास दुबे के न पकड़े जाने पर नाराज़गी जताई । इसी क्रम में 3 जुलाई को होलागढ़ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या किये गए पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की परिवार के सदस्यों ने बताया कि अभी तक पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलकर बाते करते हुए सांसद श्री संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपराधियो पर नकेल लगाने पर नाकाम रही है और हमेशा अपराधियो और बलात्कारियों को बचाने का काम किया है चाहे फिर वो विकास दुबे हो या कुलदीप सेंगर या चिन्मयानंद यह लोग सिर्फ सरकारी शह पर आज़ादी से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और खुले आम यहाँ वहाँ घूम रहे है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री संजय सिंह ने कहा कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी तंत्र विकास दुबे को पकड़ पाने में विफल है। प्रयागराज के होलागढ़ में हुए सामूहिक हत्याकांड में अपराधी पूरे परिवार की निशंक हत्या कर बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं
कोरोना पर बात करते हुए श्री संजय सिंह ने बोला कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है और कोरोना की जाँच कराने में कंजूसी कर रही है । दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में जाँच बहुत कम हो रही है सरकार को कम से कम 75 ज़िलों में 75 कोरोना जाँच केंद्र खोलना चाहिए जो कि नही है और प्रतिदिन 2 लाख covid 19 की जाँच होना चाहिए । आम आदमी पार्टी ने हर जिले के जिला मुख्यालय में सहायता केंद्र खोल कर लोगो की सहायता की शुरूवात की और हर जिले में अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया ।              


विधायक पिता की हत्या, बेटा अरेस्ट

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पिता की हत्या करने का आरोप है। बता दें पिछले साल अक्टूबर में हाजी अलीम के आवास पर बेड रूम में उनका गोली लगा शव बरामद हुआ था। मामले की जांच सीबीसीआईडी की मेरठ टीम कर रही थी। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की गहराई से जांच के बाद ही अनस अलीम की गिरफ़्तारी की गई है। एसपी मोहनी पाठक की अगुवाई में टीम ने अनस को गिरफ्तार किया।बुलन्दशहर कोर्ट में बहुत जल्द सीबीसीआईडी आरोपी को पेश करेगी। बता दें मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। यही नहीं खुद अनस ने भी हाजी अलीम की मौत पर शंका जाहिर की थी।


न्यूज 18 में परिजनों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को हाजी अलीम को पोता हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल माहौल था। अचानक 10 अक्टूबर की सुबह हाजी अलीम बेडरूम में गोली लग शव मिलता है। उधर मामले में आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा किए थे।10 अक्टूबर को घर में मृत पाए गए।
बता दें 10 अक्टूबर की सुबह को हाजी अलीम का गोली लगा शव उनके ही बेडरूम में पुलिस ने बरामद किया था। साथ ही दावा किया था कि घटनास्थल से पिस्टल व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए थे। हाजी अलीम की कनपटी पर गोली लगने के बाद मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गया था। बेटे अनस ने जताई थी हत्या की आशंका। हाजी अलीम के बेटे अनस ने कहा था कि पिता जिंदादिल इंसान थे, ऐसा काम कर ही नहीं सकते। वहीं हाजी अलीम के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि कनपटी पर एक बुलेट इंजरी शॉट था, गोली कनपटी पर लगकर आर-पार निकल गई। शरीर में और कोई इंजरी नहीं पाई गई। हाजी अलीम 2007 और 2012 में बसपा के टिकट पर बुलंदशहर सदर सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही ने हरा दिया था।


सैयद अली शरर


मुरैना में 115 नए मरीज, मचा हड़कंप

संजय दीक्षित


मुरैना। जिले में कोरोना के 115 नये मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ समय से जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि राज्य सरकार की नींद भी उड़ा दी है।


तीन दिन पहले ही कलेक्टर प्रियंका दास ने खुद कोरोना मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने कस्तूरबा छात्रावास एवं ज्ञानोदय छात्रावास में शिफ्ट किए गए मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टरों सहित प्रभारी अधिकारियों से सजग रहकर समस्या बढ़ने के पूर्व ही नियंत्रण के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मुरैना में दिनोंदिन बढ़ते मरीजों की संख्या ने जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक सभी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।


90 लाख खर्च, किया अद्भुत रूप

ब्रिसबेन। लोगों में आपने कई तरह की सनक देखी होगी। कुछ में अजीबोगरीब खाने की सनक होती है। उसमें तो खैर चीन अव्वल है। कुछ में अजीबोगरीब शौक पालने की सनक होती है। अब ब्रिस्बेन में रहने वाली इस लड़की को ही देख लीजिये। इस मैडम को सनक हुई टैटू करवाने की। ये पागलपन इतना बढ़ता चला गया कि इसने अपनी बॉडी में 6 सौ से अधिक टैटू बनवा लिए। हालत ऐसी हो गई कि इसने अपनी आंखों की पुतलियां भी नीले रंग से रंगवा ली। इस प्रोसीजर में तो वो तीन हफ्ते के लिए अंधी भी हो गई  थी। लेकिन उसकी सनक खत्म नहीं हुई। उसने अपने जीभ भी दो हिस्सों में कटवा लिए। उसे ड्रैगन गर्ल बनना था। इतना ही नहीं, इस लड़की की बॉडी के हर पार्ट की सर्जरी हो चुकी है।


ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड में रहने वाली एम्बर लुके इन दिनों चर्चा में हैं। इसने बॉडी मॉडिफिकेशन में अभी तक करीब 90 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। सिर से पैर तक अपनी बॉडी में सुइयां गड़वा चुकी एम्बर ने जब अपना टैटू छिपाया तो उसका रिएक्शन वायरल हो गया। एम्बर ने 38 लाख रुपए अपनी बॉडी पर बनवाए 600 टैटू में खर्च किया है। इसमें आंखों को नीले रंग में बदलना भी शामिल है। इस चार घंटे के प्रॉसिजर में एम्बर तीन हफ्ते के लिए अंधी हो गई थी। बाकी के पैसे उसने अपनी बॉडी मोडिफिकेशन में खर्च की है। इसमें अपने होंठों को बीच से कटवाना, ब्रेस्ट सर्जरी, गाल और होंठ की सर्जरी, कान से लेकर बट लिफ्ट तक शामिल है। इतने पैसे बर्बाद करने के बाद एम्बर ने एक टीवी शो के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें जब  उसने अपने चेहरे और गले से टैटू छिपाया तो उसे अफ़सोस हुआ। उसने कहा कि ये वाकई बोरिंग है। बिना टैटू के उसका चेहरा कितना बेकार दिखता है।


टैटू बनवाने से पहले एम्बर कुछ ऐसी नजर आती थी। उसे अपना लुक पसंद नहीं था। इस कारण उसने अपनी पूरी बॉडी मॉडिफाई करने का फैसला लिया। 16 साल की उम्र में एम्बर ने पहला टैटू बनवाया। इसके बाद वो रुकी नहीं। एक के बाद एक कई टैटू और सर्जरी का दौर शुरू हुआ। एम्बर ने बट लिफ्ट सर्जरी भी करवाई। इसके लिए उसे 10 किलो वजन बढ़ाने को कहा गया। इस बढे वजन की चर्बी को ही उसके बट में इम्प्लांट किया गया। एम्बर बताती है कि वो जहां भी जाती है लोग उसे घूरकर देखते हैं। लेकिन उसे इसका अफ़सोस नहीं है। वो आम नहीं ख़ास बनना चाहती थी।अभी तक की अपनी सारी सर्जरी में एम्बर ने आंखों की पुतलियों की सर्जरी को सबसे मुश्किल करार दिया है। एम्बर को ऐसा लगा था कि अब वो कभी देख नहीं पाएगी।


मांग को लेकर लगातार छठे दिन प्रदर्शन






नरेश गुप्ता, राम मोहन गुप्ता


इटौंजा अंडर पास बनाने की मांग को लेकर 6 दिन से लगातार ग्रामीणों का धरना जारी


लखनऊ। स्थित नगवा मऊ धनोहरी मैं रोड अंडरपास को लेकर लगातार 6 दिनों से ग्रामीणों का धरना जारी है। बताते चलें आउटर रिंग रोड निकलने के कारण दर्जनों गांव के लोगों को अंडर पास ना होने की वजह से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीकेटी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज लखनऊ  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के  गणेश रावत के नेतृत्व में लगातार 6 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। वही प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को क्षेत्र में अंडर पास ना होने की वजह से छात्रों मजदूरों व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए पत्र लिखा है। वही पूर्व राज्यसभा सांसद भगवती सिंह ने भी व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्रालय मंत्री को जन भावना तथा आने जाने वाले लोगों के लिए जिसमें छात्रों को मजदूरों किसानों व्यापारियों को अंडरपास की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए व्यक्तिगत अनुरोध भी किया है।वही धरने में सभासद दिनेश रावत शिव कुमार रावत सदस्य जिला पंचायत अमर सिंह यादव नूर मोहम्मद संतोष द्विवेदी दिनेश यादव उजागर यादव अनिल तिवारी मुन्ना अवस्थी जरीना सीमा रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों सम्मिलित रहे।







सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...