मंगलवार, 7 जुलाई 2020

भारत-चीन सीमा विवादः शांति प्रयास

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत चीन सीमा विवाद के बाद दोनों तरफ से शांति बहाल करने की कोशिशें शुरू हो चुकी है। ये कोशिशें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच रविवार को टेलीफ़ोन पर बातचीत के बाद शुरू हुई हैं। इस शांति बहाल प्रक्रिया को लेकर दोनों देशों की तरफ से बयान जारी किए गए हैं। भारत की तरफ़ से जारी बयान में तीन मुख्य बिंदु में बात कही गई है।


भारत सरकार का बयान


भारत की तरफ से बयान में सबसे पहले कहा गया है कि दोनों देशों के प्रतिनिधि, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच रविवार को टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई। दोनों देशों ने पूर्वी सीमा पर हाल के दिनों में हुई गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद ही भारत-चीन के बीच इस बात पर सहमति बनी कि आपसी रिश्तों को बनाए रखने के लिए सीमा पर शांति ज़रूरी है। बयान के दूसरे हिस्से में कहा गया है कि रविवार को हुई बातचीत के बाद भारत-चीन के प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए कि जल्द से जल्द वास्तविक नियत्रंण रेखा पर सैनिकों के  डिस-एंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


चूहों का शिकार रोकने के लिए गश्त बढ़ा

मास्को/ बिजिंग। उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार को खतरनाक ब्यूबोनिक प्लेग का एक संदिग्ध केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है। इस बीच रूस ने भी अपनी चीन और मंगोलिया सीमा के पास जंगली चूहों के शिकार को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया है।


रूस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्यूबोनिक प्लेग के संभावित केसों के सामने आने के बाद चीन और मंगोलिया सीमा पर शिकार को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया गया है।वहीं, चीन के इलाके में चूहों के शिकार और खाने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही जनता से किसी भी संदिग्ध मामलों के साथ-साथ किसी भी बीमार या मृत व्यक्ति की जानकारी देने के लिए कहा गया है।          


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'


'शहीद-ए-आजम' से प्रेरणा लेनी चाहिए

आज के युवाओं को शहीद-ए-आजम भगतसिंह के शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। मनोज सौरोत


रतन सिंह चौहान
पलवल। आज मर्रोली गांव में शहीद भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर इस अवसर पर टीम के मुख्य कार्यकर्ता मनोज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को भगतसिंह के शहादत को याद करते हुए उसके जीवनकाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। युवाओं को देश पर कुर्बानी देने वाले उन बहादुर बांकुरों से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अपना सब कुछ देश की आजादी के खातिर बलिदान कर दिया है। आज राजनीति के दलदल में फंसे हुए लोगों ने देश की अस्मिता को ताक पर रख दिया है। देश की आजादी चरखा चलाने से नहीं बल्कि युवाओं ने अपने लहु से सींच कर प्राप्त की है। 
आज देश के युवाओं को राजनीति में बदलाव लाने की जरूरत है। यह भी सच है कि आधुनिक युग में काफी बदलाव आ गया है, हमें भी समय के साथ कदमताल करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को जागरूक करना चाहिए और समाज में व्याप्त समाज की कुरुतियों को  दूर करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। युवा देशहित में कार्य करने की क्षमता लोगों में जागरूक करें और देश के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात बदल रहे हैं देश को युवा वर्ग की जरूरत है युवा अपने आप को देशहित के ढांचे में परिवर्तन कर देश पर कुर्बानी देने का जज्बा पैदा करने का हौसला अफजाई करें।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए युवा संगठन टीम के सदस्य मनोज सौरोत, गौरव सौरोत, काशीराम, जोगेन्द्र, अशोक, राजू, पिंटू आदी मौजूद थे। मनोज सौरौत ने कहा की आज हमारे देश के युवा देश की आजादी में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को भूलते जा रहे हैं। शहीदों की शहादत को याद रखने व उनसे प्रेरणा लेने के लिए ही गांव में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा की इनसे युवा प्रेरणा ले कर देशभक्ति की भावना को अपने मन में ला कर ईमानदारी से कार्य करने की बीड़ा उठाऐगें। इस अवसर पर युवाओं ने नशा ना करने व देश के प्रति कार्य करने की शपथ ली।             



तत्काल प्रभाव से पटवारी निलंबित

पुलिस महानिरीक्षक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। गुप्तचर विभाग की शिकायत पर 


रतन सिंह चौहान


पलवल। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव दीघोट हलका के पटवारी डोर सिंह को निलंबित कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिरक्षक गुप्तचर विभाग हरियाणा से शिकायत प्राप्त हुई थी कि पटवारी डोर सिंह अपने पास कार्य को करवाने के लिए नीजि व्यक्ति रखता है और अपने मुख्यालय पर हाजिर नहीं रहता है, जिसकी जांच तत्कालीन अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा की गई, जांच में पाया गया था कि पटवारी डोर सिंह गांव में नहीं बैठता है जबकि उसे ग्राम सचिवालय दीघोट में एक कमरा अपना कार्य करने के लिए दिया हुआ था। इस लापरवाही के दृष्टिïगत वित्तायुक्त राजस्व विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा पटवारी डोर सिंह को निलंबित करने के आदेश प्राप्त हुए थे।दीघोट हल्का के पटवारी को निलंबित किए जाने के बाद होडल,हसनपुर, हथीन में अपने पास प्राइवेट आदमी रखने वाले पटवारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकांश पटवारियों के पास कार्यरत प्राइवेट व्यक्ति राजस्व रिकार्ड को खंगालते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि होडल उपमंडल के अधिकांश पटवारियों ने अपने पास निजी व्यक्तियों की नियुक्ति कर रखी हैं। पटवारियों के सभी पिछले दरवाजे से होने वाले कार्यों को निजी व्यक्तियों के द्वारा ही अमलीजामा पहनाया जाता है। पैसों का लेन-देन का खेल इन्हीं निजी व्यक्तियों के द्वारा ही खेला जाता है। जैसे कि सरकारी तौर पर दाखिल खार्ज चढ़ाने की फीस मात्र दो-ढाई सौ रुपए होती है लेकिन पटवारियों के द्वारा रखे गए निजी व्यक्ति 2000 से 2500 रुपए तक वसूलते हैं। नगर परिषद कार्यालय में भी यह खेल जारी है। रिहायशी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों से मकान की रजिस्ट्री मांगी जाती है जबकि पैतृक मकान के जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती ऐसे हालात में होडल नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी लोगों से सीधे पैसे की मांग करते हुए कहा जाता है कि उन्हें सरकार से कोई वेतन नहीं मिलता है हमें तो आप लोगों से ही अपने वेतन की पूर्ति करनी होती है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे लोगों का वेतन कितना होना चाहिए और ऐसे लोग आम आदमी से कितना पैसा वसूल रहे हैं। ऐसा नही है कि उच्च अधिकारियों को इस  अवैध काले कारनामों की जानकारी नहीं है। आम नागरिकों को भी यह महसूस होने लगा है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो अधिकारी तो यही रहने है और सरकार भी इन मामलों से अनभिज्ञ नहीं है नेताओं को भी इन मामलों से से कोई सरोकार नहीं है उनका काम तो चेहरा देखकर ही कर दिया जाता है। सरकार के स्वच्छ और पारदर्शिता तो सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने वाले आम नागरिकों को से अधिक कौन जानता है।             



कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में फैल

अतुल त्यागी


कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के मुख्यमंत्री के आदेशों को खुलेआम दिखाया जा रहा हैं ठेंगा झाड़ियों में नवजात बच्ची का मिला शव


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशों को क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों के द्वारा खुलेआम धत्ता बताया जा रहा है। गौरतलब रहे कि बड़े हॉस्पिटल से लेकर छोटे हॉस्पिटलों तक के दरवाजों पर लिंग अनुपात की जांच नहीं करने के बड़े-बड़े स्लोगन लिखकर टंगे हुए हैं जो मात्र एक दिखावा बनकर रह गए हैं। और क्षेत्र में कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला जारी है इसी घटनाक्रम के चलते सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नहर की पटरी पर झाड़ियों में पड़ी नवजात बच्ची का शव मिलने पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम जांच करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।           


 


महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप

अतुल त्यागी


हापुड़। थाना देहात क्षेत्र गांव लालपुर का मामला
गांव छपकोली में बिजली का बिल बकाया मिलने के बाद बिजली विभाग के जेई पर 1लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप,पीड़ित गांव लालपुर के बिजली घर पर आत्महत्या करने को हुआ मजबूर,पीड़ित के घर में घुसकर मिहलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप। लालपुर के गाँव लगी भीड़।जेई की दबंगई आई सामने।             


जगबीर ने पंचायत का निरीक्षण किया

अतुल त्यागी


जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ चेयरमैन जगबीर सिंह ने नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया


हापुड़। नगर पंचायत बाबूगढ़ चेयरमैन जगबीर सिंह ने नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण में पंचायत के अंदर और आसपास गंदगी का ढेर लगा था जिससे नाराज पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत कर्मचारियों को जल्द से जल्द सफाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पंचायत के रजिस्टर वगैरह की जानकारी उन्होंने कार्य कर रहे कर्मचारियों से मांगी तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया इसके बाद मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने पंचायत अध्यक्ष को कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी अधिशासी अधिकारी और वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्रता की और उनको कवरेज करने से रोका गया जिसके बाद पंचायत चेयरमैन जगबीर सिंह ने बाबूगढ़ थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने पंचायत के कार्यालय से जरूरी कागजात और फाइलें गायब होने की आशंका जताई है और अपनी जान को भी खतरा बताया है आपको बता दें की नगर पंचायत के अध्यक्ष बसपा पार्टी से हैं जब मीडिया ने वहां मौजूद क्षेत्र को सैनिटाइज करने वाले कर्मचारी से बात की तो कर्मचारी ने बताया कि क्षेत्र को महीनों से सैनिटाइज नहीं किया गया है बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष जगबीर सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है बाबूगढ़ क्षेत्र में कोरोना से हुई मौत के बाद मेरा मन बहुत दुखी था जिसके कारण मैंने नगर पंचायत का निरीक्षण किया क्योंकि सफाई और अन्य कार्यों को लेकर क्षेत्र के लोगों की बहुत शिकायतें आ रही थी जिसके बाद निरीक्षण करने पर पता चला कि क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं सफाई नहीं हो रही है और क्षेत्र को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है पंचायत अध्यक्ष जगबीर सिंह का आरोप है कि पंचायत अधिशासी अधिकारी अधिकारियों की बात भी नहीं मानती हैं और अपनी मनमर्जी से कार्य करती हैं उनकी लापरवाही के कारण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है जिससे जानमाल का काफी नुकसान हो सकता है।           


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...