मंगलवार, 7 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा

 अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण किये गये विक्रम त्यागी गाजियाबाद की तलाश 


 अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विक्रम त्यागी पुत्र श्री प्रदीप त्यागी राजनगर एक्टेंशन,   जनपद गाजियाबाद का एक सम्मानित व्यापारी है। विक्रम त्यागी को 26 जून की रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनकी गाड़ी सहित अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी और जिस पर 27 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था। 27 जून को ही तितावी शुगर मिल मुजफ्फरनगर में उनकी कार लावारिस हालात में बरामद हुई जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे। 
आज 11 दिन बीत जाने के बाद भी गाजियाबाद पुलिस अभी तक खाली हाथ है व घटना के बारे में बेहद ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। परिजनों को आशंका है पुलिस की गंभीर लापरवाही के कारण कही विक्रम त्यागी के साथ कोई अनहोनी घटित ना हो जाए। इस प्रकरण को अपने संज्ञान में लेते हुए गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रम त्यागी को सकुशल बरामद करने के लिए आदेशित करने की कृपा करें।  घटना से जनपद गाजियाबाद और अन्य आसपास के जिलों में त्यागी समाज में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है। पुलिस के द्वारा विक्रम त्यागी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाने के कारण उनके परिवार के लोग व समाज के लोग बेहद चिंतित हैं। तत्काल ठोस कार्रवाई करवाने की सख्त आवश्यकता है। पुलिस ने अगर समय से ठोस कारगर कार्रवाई धरातल पर नहीं की और अगर विक्रम त्यागी के साथ कोई घटना घटित हो जाती है तो इस परिवार के साथ गाजियाबाद और आसपास के जिलों के त्यागी समाज के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी गाजियाबाद पुलिस की होगी ।
     


भाजपा के द्वारा क्षेत्र में वृक्षारोपण किया

बलराम नगर मंडल पूजा कॉलोनी लोनी में किया गया वृक्षारोपण


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 25 करोड़ पौधे लगाने का सकल्प के अंतर्गत लोनी विधानसभा लोनी के पूजा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र बाल्मीकि, मंडल मंत्री कपिल पांचाल, मंडल मंत्री डॉo रवीश शर्मा ने प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीपल का पेड़, अमरूद, गुलमोहर, जामुन, आम सीसम आदि के दर्जनों पेड़ लगाए गए एवं पौधे वितरण किये गए। उन्होंने बताया आज के समय में वृक्षारोपण करना बड़ा आवश्यक है। पर्यावरण मुक्त करने के बाद ही आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सकता है पेड़ पौधों को लगाने के बाद पेड़ पौधों की देख भाल भी जरूरी है और वृक्षारोपण के बाद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए पिछली बार की तरह वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र बाल्मीकि मंडल मंत्री कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा सेक्टर संयोजक सतीश कडेरा सेक्टर संयोजक राकेश उपाध्याय शिवम भारद्वाज रितेश कुमार मनीष कुशवाहा आसिष रॉठोर आदि मौजूद रहे।               


'कावड़-यात्रा' के लिए नहींं जाए श्रद्धालु

इस बार कावड़ यात्रा की अनुमति नहीं : जिलाधीश
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा पर लगाई पाबंदी


रतन सिंह चौहान
पलवल। जिलाधिकारी नरेश नरवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को इस वर्ष उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सरकारों ने कोरोना संक्रमण की वजह से कावडिय़ों के रहने व ठहरने की व्यवस्था करने में असमर्थता जताते हुए यह निर्णय लिया है। इसलिए जिला से कोई भी श्रद्धालु इस बार कावड़ लेने के लिए न जाए।
जिलाधीश ने बताया कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के मध्यनजर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि हरियाणा के किसी भी जिले से कोई भी शिव भक्त कावड़ लेने के लिए न जाएं। उत्तराखंड व यूपी सरकार ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में आमजन को जागरूक करने का आग्रह किया है ताकि शिव भक्त कावड़ लेने के लिए न जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति कावड़ लेने के लिए उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड जाता है तो वहां की सरकार द्वारा आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  
         श्री नरवाल ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे इस बार कावड़ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएंं। उन्होंने जिले की विभिन्न कावड़ समितियों, भक्त मंडलियों व धार्मिक संस्थाओं के  पदाधिकारियों आदि से अपील की है कि वे अपने-अपने अनुयायियों को कावड़ यात्रा न करने बारे में जागरूक करें। जिलाधीश ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि कावड़ यात्रा करने वालों पर निगरानी रखें और उन्हें कावड़ यात्रा पर न जानेे दें। जिलाधीश ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए हरियाणा सरकार ने इस वर्ष श्रावण मास के दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगा जल प्रदेश के मंदिरों में पंहुचाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।               


विधायक ने 'समाधान एप' लॉन्च किया

अब समाधान एप से ‌होगा समस्याओं का समाधान। विधायक मंगला ने किया एप लांच।


रतन सिंह चौहान


होडल पलवल। जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर हो इसी उद्देश्य को लेकर पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला ने ऑनलाईन एप्प *Samaadhaan App* लॉन्च किया है । विधायक मंगला चाहते हैं कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस एप्प को अधिक से अधिक संख्या में डाऊनलोड करें ताकी आपकी समस्याओं शीघ्र निराकरण किया जा सके।


विधायक दीपक मंगला ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान एप लांच करते हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं इस समय पूरा विश्व कोरोना माहामारी से त्रस्त है जिसके चलते हमने आपकी समस्याओं के समाधान के लिए एक एप लांच किया है अतः आप सभी से निवेदन है की आप अपनी समस्याओं को एप पर अपलोड करें और भीड़ भाड़ वाले जगह न जाकर सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें। एप पर डाली गई शिकायतों और समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया का जमाना है।आज देश का युवा सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत कुछ जानकारियां हासिल कर रहे हैं। सोशल मीडिया युवाओं की पहली पसंद बन गई है। कर्मचारियों की कार्यशैली से युवा वर्ग नाराज नजर आए हैं इसलिए आम नागरिकों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस एप को लांच किया गया है। एप्लिकेशन को प्लेस्टोर एप से डाउनलोड किया जा सकता है। क्षेत्र के युवा वर्ग में भी विधायक मंगला के एप की खूब चर्चा हो रही है। विधायक दीपक मंगला ने इस अवसर पर लोगों से  सोशल डिस्टेंन्सिंग और मास्क लगाने की अपील की है।             


विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश

विधायक ने उपमंडल होडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर की बैठक, विकास कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश


रतन सिंह चौहान
पलवल। विधानसभा होडल के विधायक जगदीश नायर ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) विश्राम गृह में उपमंडल होडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक ली।
विधायक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा विकास कार्यों में कोताही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विधानसभा बैठक में सभी विधायकों को निर्देश दिए की सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं सुने और मौके पर उनका समाधान करवाएं। इसी कड़ी में सोमवार को हसनपुर खंड के स्थानीय विश्राम गृह में लोगों की बिजली, पानी व सीवर आदि की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान तत्परता से करें। लंबित पडे विकास कार्यों को बिना किसी देरी शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में होडल की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, होडल के डीएसपी दलवीर सिंह, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेशचंद, मार्केट कमेटी के सचिव संदीप कुमार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता एस.एस. दलाल, एस.एच.ओ. हसनपुर जितेंद्र कुमार, जिला बागवानी अधिकारी अब्दुल रज्जाक, हसनपुर के नायब तहसीलदार मोहम्मद इब्राहिम, होडल के नायब तहसीलदार मानसिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मनोहर, हसनपुर के सरपंच दीपक मंगला, मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमदत्त पाठक, नंबरदार इलियास खान, बीजेपी नेता भारतपाल गोयल, वनय सिंह सहित कई गांवों के पंच-सरपंच और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।              


सिविल सर्जन की बैठक दिए दिशा-निर्देश

सिविल सर्जन ने कम्प्यूटर ऑपरेटर व लेखा सहायकों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


रतन सिंह चौहान।
पलवल। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप व उपसिविल सर्जन मलेरिया डा. राजीव बातिस की अध्यक्षता मे जिला अस्पताल पलवल मे एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि पिछले दो दिन पहले बारिश होने के बाद मच्छरों के पनपने की पूरी-पूरी संभावना है। क्योकि बारिश का पानी छोटे-छोटे गड्ढïों मे भर जाता है, जिस कारण मच्छर उस ठहरे हुए पानी मे अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से मलेरिया उन्मूलन की टीमो द्वारा ठहरे हुए पानी मे काला तेल व टेमिफोस की दवाई डलवाने के दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे मच्छरों कि उत्पत्ति पर रोक लग सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि बायोलॉजिस्ट की टीमो द्वारा शहर में लार्वा चेक करने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमे ब्रीडिंग चेकर व फील्ड वर्कर द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया उन्मूलन सम्बन्धी सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। डा. बातिश ने बताया कि वर्ष 2019 मे मलेरिया के 182 मामले तथा डेंगू के 45 मामले सामने आए थे। जोकि वर्ष 2018 की तुलना मे 50 प्रतिशत कम  थे। अब 2020 में मलेरिया व डेंगू का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी मामला सामने नही आया है। फिर भी जिला पलवल का स्वास्थ्य विभाग मलेरिया व डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क होकर अपने कार्य मे लगा हुआ है। डा. ब्रह्मïदीप ङ्क्षसह ने बताया कि अब तक जिला में मलेरिया की जांच के लिए पिछले महीने तक 43 हजार 679 से अधिक बुखार के मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 9 मलेरिया के मरीज पाए गए है। सभी मरीजो के घर पर फोगिंग व फोकल स्प्रे करवा दिया गया है व एंटी मलेरिया एक्टिविटीज भी करवा दी गई हैं।
मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा घरों मे लार्वा जांच के दौरान मच्छरों का लार्वा पाए जाने पर 270 घरों में चेतावनी संबंधी नोटिस भी दिए जा चुके है। पलवल शहर के सभी 32 वार्डों में नगर परिषद के साथ मिलकर फोगिंग करवाई गई है तथा कुछ कॉलोनियों में जहा पर मलेरिया व डेंगू के ज्यादातर मामले आते है, उन सभी में दोबारा से फोगिंग की एक्टिविटीज करवा दी गई है। इसके साथ ही 248 तालाब व जोहड़ो में लार्वाभक्षी गाम्बुजिया मछली भी डलवा दी गई है और जो तालाब व नाले गंदे है उनकी सफाई के लिए नगर परिषद को सूचित कर दिया गया है। जिले में डेंगू संभावित क्षेत्रो की सूची तैयार कर ली गई है, जिनमें स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा एंटी लार्वा संबंधित जरूरी गतिविधियां करवाई जा रही है। जिले में जून के महीने को एंटी मलेरिया माह के रूप मे मनाया गया, जिसमे सभी गांवो मे आशा व एम.पी.एच.डब्ल्यू (मेल) द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया रोधी एक्टिविटीज की गई, जिसमे लोगो को मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूक करना आदि शामिल रहा। इसके साथ-साथ कोविड-19 के बारे मे भी लोगो को दो गज की शारीरिक दूरी रखने व फेस मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।
जिला मे सभी बुखार से पीडि़त मरीजो की जांच एम.पी.एच.डब्ल्यू.(मेल) व  आशा के द्वारा मुफ्त में की जा रही है और जिले मे अब तक पी. वी. मलेरिया बुखार के नौ मरीज पाए गए, जिनका तुरंत प्रभाव से 14 दिन का ईलाज किया जा रहा है, जिसमे से छ मरीज बिलकुल ठीक हो चुके है। इसका फॉलोअप किया जा चुका है। बाकी बचे हुए तीन मलेरिया के मरीजों का ईलाज चल रहा है। जिला मलेरिया कार्यालय पलवल में मलेरिया व डेंगू की लार्वीसयिडल एक्टिविटीज के लिए दस डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर विभाग के द्वारा अलग से लगाए जा रहे है, जो जुलाई से घर-घर जाकर मच्छर पनपने वाले सोर्स को चेक करेंगे। घरों में मच्छर की ब्रीडिंग पाए जाने पर टेमिफोस दवाई डालना या काला तेल डालने सम्बन्धी कार्य करेंगे व मच्छरों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसी के साथ जिले के सभी खंडों में बैठक भी की जा चुकी है, जिसमे मलेरिया व डेंगू की रोकथाम सम्बन्धी टारगेट्स पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।
     आमजन को जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि मलेरिया के शुरूआती लक्षणों मे तेज ठंड के साथ बुखार आना, सर दर्द होना व उल्टी आना है। इसलिए कोई भी बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर मलेरिया की जांच करवाए और अगर जांच में मलेरिया पाया जाता है तो उसका 14 दिन का ईलाज स्वास्थ्यकर्मी की देखरेख मे करें।
मलेरिया का उपचार व बचाव
कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, इसलिए बुखार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में तुरंत अपने रक्त की जांच करवाएं। मलेरिया होने पर तुरंत पूर्ण आमूल उपचार लें क्योकि आमूल उपचार न लेने से मलेरिया बुखार बार-बार होता है। मलेरिया बुखार बार-बार होने से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है, जोकि बहुत घातक होती है। घरो में मच्छरनाशक दवाई का छिडकाव करवाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बाजू के कपडें पहनें। घर के आस-पास पानी इक_ïा न होने दें। बरसात का मौसम शुरु होने से पहले घर के आस-पास के गड्ढïों को मिट्टïी से भर दिया जाए ताकि उसमें बरसात का पानी एकत्रित न होने पाए, जिसमें मच्छर पनपते है। क्योंकि पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां।           


सवा 5 किलो गांजा पत्ती की बरामद

पांच किलोग्राम 252 ग्राम गांजा पत्ती बरामाद


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। कैंप थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उनकी टीम आगरा चौक पर गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान मुकबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अलीगढ़ यूपी से मादक पदार्थ लेकर आया है और आशियाना होटल के समीप खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो उक्त युवक पुलिस को देख तेज गति से वापस जाने लगा जिसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था। शक होने पर उक्त व्यक्ति को काबू किया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम हीरालाल निवासी निवासी गांव रिबड़ बताया। उच्चाधिकारी नायब तहसीलदार अशोक कुमार मौजूदगी में प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उससे 5 किलोग्राम 252ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।              


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...