अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण किये गये विक्रम त्यागी गाजियाबाद की तलाश
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। विक्रम त्यागी पुत्र श्री प्रदीप त्यागी राजनगर एक्टेंशन, जनपद गाजियाबाद का एक सम्मानित व्यापारी है। विक्रम त्यागी को 26 जून की रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनकी गाड़ी सहित अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी और जिस पर 27 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था। 27 जून को ही तितावी शुगर मिल मुजफ्फरनगर में उनकी कार लावारिस हालात में बरामद हुई जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे।
आज 11 दिन बीत जाने के बाद भी गाजियाबाद पुलिस अभी तक खाली हाथ है व घटना के बारे में बेहद ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। परिजनों को आशंका है पुलिस की गंभीर लापरवाही के कारण कही विक्रम त्यागी के साथ कोई अनहोनी घटित ना हो जाए। इस प्रकरण को अपने संज्ञान में लेते हुए गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रम त्यागी को सकुशल बरामद करने के लिए आदेशित करने की कृपा करें। घटना से जनपद गाजियाबाद और अन्य आसपास के जिलों में त्यागी समाज में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है। पुलिस के द्वारा विक्रम त्यागी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाने के कारण उनके परिवार के लोग व समाज के लोग बेहद चिंतित हैं। तत्काल ठोस कार्रवाई करवाने की सख्त आवश्यकता है। पुलिस ने अगर समय से ठोस कारगर कार्रवाई धरातल पर नहीं की और अगर विक्रम त्यागी के साथ कोई घटना घटित हो जाती है तो इस परिवार के साथ गाजियाबाद और आसपास के जिलों के त्यागी समाज के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी गाजियाबाद पुलिस की होगी ।