सोमवार, 6 जुलाई 2020

कोरोना पर 'आस्था' पड़ी भारी, चढ़ा जल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कोरोना पर आस्था भारी सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में चढ़ा जल


हापुड़। सावन के पहले सोमवार को  देवों के देव महादेव की आराधना पूरे सावन लोग तन मन से करते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते लोगों के मन में आस्था तो है लेकिन कहीं ना कहीं कोरोना वायरस महामारी का डर भी है। इसी के चलते कहीं मंदिरों में भीड़ देखने को मिली तो कहीं मंदिरों में इक्का-दुक्का ही व्यक्ति देखने को मिला यही हाल हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बृजघाट में देखने को मिली जहां गंगा के किनारे सावन के पहले सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे तथा कांवड़ उठाते थे पूरे सावन प्रत्येक सोमवार को यह सिलसिला जारी रहता था तथा महाशिवरात्रि के पास तो यहां पर कई लाख की संख्या में लोग कांबड  उठाते थे जो गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर, हरियाणा अन्य राज्यों तक जाते थे लेकिन आज नजारा कुछ और ही देखने को मिला जब हमारे संवाददाता बृजघाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की गंगा किनारे कुछ ही लोग आ रहे हैं। वह भी अधिकांश वह लोग थे जिनको  किसी न किसी मजबूरी के चलते गंगाघाट आना पड़ रहा है। कोई अपने मृतक पूर्वजों की अस्थि विसर्जन करने आया है तो कोई अन्य जरूरी काम से आया ऐसे में घाट पर चंद लोग ही स्नान करते नजर आए। जब हमारी बात आरती समिति के एक पुजारी से हुई तो उन्होंने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा ना तो यहां से कांबड  उठेंगी क्योंकि शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया है कि ना तो कोई शिवभक्त जल उठायेगा और ना ही कांबड  उठाई जाएंगी कोरोना वायरस महामारी  के चलते लोगों का गंगा घाट पर आना बहुत ही कम हो गया है। जिसके कारण यहां पर लोगों को अन्य को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब हमारे   संवाददाता  द्वारा एक केवट से बात की गई तो उन्होंने बताया की गंगा घाट पर आज हम लोगों को अपना भरण-पोषण करना भारी पड़ रहा है क्योंकि श्रद्धालुओं का आवागमन कम है ऐसे में वे लोग कैसे अपना लालन पालन करें जब इस बाबत वहां बृजघाट व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उनका  काम पूरी तरह चौपट हो गया है सावन माह में जहाँ  लाखों की भीड़ हुआ करती थी और वे लोग एक अच्छा खासा बिजनेस करते थे आज उनकी  दुकानदारी में लाले पड़े हुए हैं और दुकानों में ताले पडे हुए है  इक्का-दुक्का आदमी आता है वह भी कोई सामान नही  खरीदता है  ऐसे में यहां व्यापारियों को अत्याधिक घाटा सहन करना पड़ रहा है तथा उनके जीविका चलाना अत्यंत ही कठिन हो गया है।


हमारे संवाददाता जब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम छपकोली  रामेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे तो वहां देखकर दंग रह गए कि वहां सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे तथा मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे। हमारे संवाददाता को देखकर तत्काल पुलिस प्रशासन सचेत हो गया जहां एक तरफ शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया था कि लोग नियमों का पालन करें लेकिन यहां पर लोगों द्वारा  नियमों का पालन करने के लिए कोई तैयार ही नहीं था ना तो लोगो ने मुंह पर मास्क  लगा रखे थे और मंदिर के अंदर मूर्ति,शिवलिंग  को भी छू रहे थे। ऐसे में यदि कोई इंफेक्शन होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन या मंदिर समिति मंदिर समिति द्वारा भी वहां कोई इंतजाम नहीं था। जब हमारे संवाददाता जनपद के ही ग्राम सबली  स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे तो वहां पर श्रद्धालु थे  तथा नियमों का समिति द्वारा पालन नही किया जा रहा था  इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा मंदिर के पास पहुंचे तथा मंदिर समिति को निर्देशित किया कि चप्पल जूते निकालने के लिए भी एक निश्चित स्थान बनाया जाए और बिना मास्क  के किसी को भी मंदिर के अंदर आने नहीं दिया जाए और उचित दूरी बनाते हुए  दर्शन कराए जाएं समिति विशेष ध्यान रखें कि व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एक दूसरे से उचित दूरी पर रहे।          


मंत्रियों के नामों की घोषणा की संभावना

पेरिस। फ्रांस में नए प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते के साथ काम करने के लिए सोमवार को करीब 20 मंत्रियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है। फ्रांसीसी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कास्ते के साथ काम करने के लिए करीब 20 मंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने कहा कि सोमवार को नए मंत्रियों की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने रविवार को कई ट्वीट किए। वह अपने पांच साल के कार्यकाल के आखिरी दो साल के लिए नयी सरकार की टीम तैयार करने में जुटे हुए हैं। मैक्रां ने ट्वीट किया कि फ्रांस के आधुनिकीकरण और मुक्त व्यापार के वादों के के साथ 2017 में वह जिस मंच पर खड़े थे, वे अब भी उनकी राजनीति के केंद्र में हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल और अनुभव किए जा रहे संकटों को देखते हुए एक नया रास्ता निकाला जाना चाहिए। उन्होंने पिछले हफ्ते एडवर्ड फिलिप को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। उनके बाद ज्यां कास्ते को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। कास्ते लोक सेवक रहे हैं। उन्हें इसके पहले मंत्री के पद पर काम करने का कोई अनुभव नहीं रहा है।       


मनोज सिंह ठाकुर


खट्टर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

राणा ओबराय
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता में दी अहम जानकारियां
चण्डीगढ़। हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन – मुख्यमंत्री
नगर निकायों की जमीन के अलॉटमेंट के लिए पॉलिसी बनी
कालका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया-
पंचकूला नगर निगम से कालका को अलग किया
सोशल मीडिया के लिए बनाई गई पॉलिसी – मुख्यमंत्री, चौपाल टीवी
सभी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग पॉलिसी- मुख्यमंत्री
सोशल मीडिया को लेकर बनी पॉलिसी – मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक जी | मानसून सत्र बुलाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा|


* सोशल मीडिया, यूट्यूब, व् वेब चैनल के लिए विज्ञापन की पालिसी बनी, ताकि सरकारी विज्ञापन मिल सके| Acridation खोल दी गयी है। जो रजिस्टर्ड होंगे उनको मान्यता मिलेगी।


* हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन |


* सभी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग पॉलिसी|


* मोबाइल पर मिलेगी सरकार के कार्यों की जानकारी|


* साइबर सिटी में लोगों को मिलेगी सुविधा| आईटी कंपनियों में काम करने वाले घर से काम कर सकेंगे |
मोबाइल पर मिलेगी सरकार के कार्यों की जानकारी – मुख्यमंत्री
साइबर सिटी में लोगों को मिलेगी सुविधा – मुख्यमंत्री
आईटी कंपनियों में काम करने वाले घर से काम कर सकेंगे – मुख्यमंत्री
मानसून सत्र बुलाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा             


लिंग भेद और क्षमता 'संपादकीय'

"मधुकर कहिन"


गऊ भक्ति का ढोंग करने वाले भक्तों से तो सुशीला किन्नर ही निकली बेहतर
चारों पैर कटी हुई गाय लेकर पहुंची एसपी कार्यालय और कि सख्त कार्यवाही की माँग


कल बढ़लिया गांव में एक गाय के चारों पैर काट देने की घटना सामने आई थी। जिस घटना के बाद ग्राम वासियों ने आरोपी सोहन सूरता पर गिरफ्तारी की कार्यवाही करने हेतु मीडिया के समक्ष अपनी बात कही। पुलिस ने भी बात सुन कर , शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अब उसके बाद क्या हुआ क्या नहीं हुआ ? उसकी चर्चा बाद में करेंगे।


लेकिन आज जब भरी दोपहरी में सुशीला नामक किन्नर उस घायल अधमरी गाय को एक पिकअप वाहन में उठाकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के कार्यालय पर पहुंचा। और इसे गौमाता पर अत्याचार की संज्ञा देते हुए सोहन सूरता पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगा। तब एक बार तो  किन्नर को देखकर मीडिया और पुलिसकर्मियों में पल दो पल के लिए हड़कंप सा मच गया। बाद में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने गंभीरता से बात सुनी। 
 लेकिन जिस बहादुरी से उस किन्नर ने चारों पाँव कटी गाय गाड़ी में लाकर एसपी के दरवाजे पर खड़ी कर दी ... वह बहादुरी सैकड़ों गौ सेवा संगठन चलाने वालों और गौमाता के नाम पर सोशल मीडिया पर 24 घंटे बक बक करने वाले अंध भक्तों के मूँह पर करारा तमाचा था।


 अब सवाल यह है कि -❓
 आखिर कहां गए वह गौ भक्त और वह सारे संगठन ? जो गौमाता के नाम पर बड़े बड़े आंदोलनों करते हैं। कहाँ गयी भाजपा, बजरंगदल और आरएसएस की गऊ भक्त टोलियाँ ? क्या यह दावे सिर्फ राजनीतिक फायदे और हिंदुत्व का ढोंग करने मात्र तक सीमित है ? जब एक किन्नर को गौमाता के लिए इतना दर्द है तो ढोंगी गौ भक्तों का अंतर्मन क्या मर गया है ?


 नरेश राघानी


वृक्षारोपणः शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कानपुर में 8 जवान शहीदों के के नाम पौधे लगाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय धर्मेंद्र त्यागी और उनके पदाधिकारियों ने रामपार्क राजीव गार्डन 100 फुटा रोड कैंप कार्यालय विभिन्न विभिन्न इलाकों में पौधा रोपण करते हुए कानपुर में विकास दुबे दुर्दांत के द्वारा 8 पुलिसकर्मियों कि निर्मम हत्या की थी। अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने  उनके नाम एक एक पौधा लगाकर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश  सरकार से मांग करते हैं। जिन पुलिसकर्मियों का विकास दुबे को संरक्षण प्राप्त है और जिन्होंने उनकी गिरफ्तारी की सूचना विकास दुबे तक पहुंचाई उन पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज हो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।
दुर्दांत विकास दुबे ने 8 पुलिस कर्मियों कि निर्मम हत्या करके नक्सलवाद आतंकवाद जैसी घटना को अंजाम दिया। जिससे पूरा देश हैरान है विकास दुबे को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है।
धर्मेंद्र त्यागी ने कहा विकास दुबे की स्थाई संपत्ति और साम्राज्य को बेचकर उस पैसे को शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को दिया जाए ताकि और कोई आगे इस तरह का दुर्दांत आतंक का पर्याय ना बने। हमारे देश के लचीले कानून और सभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण विकास दुबे इतना बड़ा दुर्दांत बना जिस आदमी ने सभी पार्टियों का संरक्षण प्राप्त करके अपनी राजनीति और दबंग का साम्राज्य और अवैध प्रॉपर्टी बनाकर अपना रुतबा कायम कर रखा था। इतना भय व्याप्त था कोई भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को भी थाने मेेंं घुसकर गोलियों से भून दिया था और उसकी हत्या कर दी थी कोई भी पुलिसकर्मी अन्य गवाही ना देने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया उसका हौसला बढ़ता चला गया। जिस समय पर एक दर्जा प्राप्त मंत्री को मौत के घाट उतार दिया था उसी समय पाकर गवाही और पुलिस हिम्मत जुटाकर उसको सजा दिलाते तो शायद ही आज पुलिसकर्मी बच सकते थे।


गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान शिविर आयोजित

ग्रामीणों ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। सौंध गांव में पलवल ज्योतिपुंज डोनर्स क्लब ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर  का आयोजन किया। जिसमें 36 गुरुभक्तों ने रक्तदान कर अपने गुरु को गुरु दक्षिणा दी। शिविर का संयोजन समाजसेवी नेपाल सिंह पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजक अल्पना मित्तल, रीतु अरोडा, बदन सिंह ने किया। नेपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। विकास मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के इलाज में सहायक होने के अलावा कई आपातकालीन सर्जरी, सडक दुर्घटना में घायल लोगों की सर्जरी इत्यादि सभी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। कई बार समय पर रक्त का मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, कोरोना के कारण देश में रक्त की कमी ना हो इसीलिए ग्रामवासियों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया गया।             


हापुड़ सीएमओ को सम्मानित किया

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया सम्मानित


हापुड़। जनपद हापुड़ में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा को एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा को सम्मानित करते हुए एचडीएफसी बैंक के संजय चतुर्वेदी,ब्रांच मैनेजर रघुवेंद्र मिश्रा व शाखा उपप्रबंधक गौरव त्यागी द्वारा फेसशील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रात दिन मेहनत कर रही हैं तथा जनपद को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं ऐसे में उनको भी कोरोना वायरस का खतरा बना रहता है इसलिए उनको यह फेस सीट व प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है क्योंकि उनके द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।                   


'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...