अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
कोरोना पर आस्था भारी सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में चढ़ा जल
हापुड़। सावन के पहले सोमवार को देवों के देव महादेव की आराधना पूरे सावन लोग तन मन से करते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते लोगों के मन में आस्था तो है लेकिन कहीं ना कहीं कोरोना वायरस महामारी का डर भी है। इसी के चलते कहीं मंदिरों में भीड़ देखने को मिली तो कहीं मंदिरों में इक्का-दुक्का ही व्यक्ति देखने को मिला यही हाल हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बृजघाट में देखने को मिली जहां गंगा के किनारे सावन के पहले सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे तथा कांवड़ उठाते थे पूरे सावन प्रत्येक सोमवार को यह सिलसिला जारी रहता था तथा महाशिवरात्रि के पास तो यहां पर कई लाख की संख्या में लोग कांबड उठाते थे जो गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर, हरियाणा अन्य राज्यों तक जाते थे लेकिन आज नजारा कुछ और ही देखने को मिला जब हमारे संवाददाता बृजघाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की गंगा किनारे कुछ ही लोग आ रहे हैं। वह भी अधिकांश वह लोग थे जिनको किसी न किसी मजबूरी के चलते गंगाघाट आना पड़ रहा है। कोई अपने मृतक पूर्वजों की अस्थि विसर्जन करने आया है तो कोई अन्य जरूरी काम से आया ऐसे में घाट पर चंद लोग ही स्नान करते नजर आए। जब हमारी बात आरती समिति के एक पुजारी से हुई तो उन्होंने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा ना तो यहां से कांबड उठेंगी क्योंकि शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया है कि ना तो कोई शिवभक्त जल उठायेगा और ना ही कांबड उठाई जाएंगी कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों का गंगा घाट पर आना बहुत ही कम हो गया है। जिसके कारण यहां पर लोगों को अन्य को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब हमारे संवाददाता द्वारा एक केवट से बात की गई तो उन्होंने बताया की गंगा घाट पर आज हम लोगों को अपना भरण-पोषण करना भारी पड़ रहा है क्योंकि श्रद्धालुओं का आवागमन कम है ऐसे में वे लोग कैसे अपना लालन पालन करें जब इस बाबत वहां बृजघाट व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उनका काम पूरी तरह चौपट हो गया है सावन माह में जहाँ लाखों की भीड़ हुआ करती थी और वे लोग एक अच्छा खासा बिजनेस करते थे आज उनकी दुकानदारी में लाले पड़े हुए हैं और दुकानों में ताले पडे हुए है इक्का-दुक्का आदमी आता है वह भी कोई सामान नही खरीदता है ऐसे में यहां व्यापारियों को अत्याधिक घाटा सहन करना पड़ रहा है तथा उनके जीविका चलाना अत्यंत ही कठिन हो गया है।
हमारे संवाददाता जब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम छपकोली रामेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे तो वहां देखकर दंग रह गए कि वहां सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे तथा मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे। हमारे संवाददाता को देखकर तत्काल पुलिस प्रशासन सचेत हो गया जहां एक तरफ शासन द्वारा साफ निर्देशित किया गया था कि लोग नियमों का पालन करें लेकिन यहां पर लोगों द्वारा नियमों का पालन करने के लिए कोई तैयार ही नहीं था ना तो लोगो ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे और मंदिर के अंदर मूर्ति,शिवलिंग को भी छू रहे थे। ऐसे में यदि कोई इंफेक्शन होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन या मंदिर समिति मंदिर समिति द्वारा भी वहां कोई इंतजाम नहीं था। जब हमारे संवाददाता जनपद के ही ग्राम सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे तो वहां पर श्रद्धालु थे तथा नियमों का समिति द्वारा पालन नही किया जा रहा था इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा मंदिर के पास पहुंचे तथा मंदिर समिति को निर्देशित किया कि चप्पल जूते निकालने के लिए भी एक निश्चित स्थान बनाया जाए और बिना मास्क के किसी को भी मंदिर के अंदर आने नहीं दिया जाए और उचित दूरी बनाते हुए दर्शन कराए जाएं समिति विशेष ध्यान रखें कि व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एक दूसरे से उचित दूरी पर रहे।