सोमवार, 6 जुलाई 2020

पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
जनपद हापुड़/सिंभावली पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर अनलॉक टू में बफर जोन घोषित 


गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार पकड़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन के द्वारा कस्बा बक्सर मोहम्मदपुर खुडलिया को सुरक्षा की दृष्टिगत बफर जोन घोषित करने पर अनलॉक टू में घूमने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर बगैर मास्क लगाए हेलमेट लगाकर नहीं चलने को लेकर सिंभावली पुलिस की पैनी नजर क्षेत्र के मुख्य बाजारो चौराहों को सील करते हुए चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है। इसी क्रम के चलते बगैर मास्क हेलमेट लगाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर तेज तर्रार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी की टीम के एस आई उदयवीर सिंह ने शिकंजा कसते हुए बक्सर ओवर ब्रिज के नीचे हरोड़ा मोड़ अति व्यस्ततम चौराहों पर कुछ वाहन चालकों के चालान किए वहीं कुछ को अनलॉक टू की गाइडलाइंस के दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में गलती न करने की शर्त पर छोड़ा। वही थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अनलॉक टू में नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा उनके विरुद्ध कोविड-19 की धारा 188 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।              


13 जुलाई तक मंडी बंद, टोटल लॉकडाउन

किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद, खाद्य व्यापार मंडल ने की टोटल लॉकडाउन की मांग


वाराणसी। कोरोना के कारण वाराणसी में कतुआपुरा स्थित किराना मंडी 13 जुलाई तक बंद कर दी गई है। वहीं व्यापारियों ने वाराणसी में एक बार फिर लॉकडाउन की अपील जिलाधिकारी से की है। व्यापारियों का मानना है कि मंडियों में पूरे पूर्वांचल से लोग आ रहे हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कतुआपुरा मंडी के व्यापारी के संक्रमित होने के बाद यहां के व्यापार मंडल ने रविवार को बैठक कर 13 जुलाई तक मंडी बंद रखने का फैसला लिया है। वाराणसी किराना व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एहतियात के तौर पर किराना मंडी बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की किराना मंडी होने के नाते यहां बनारस सहित आसपास के जिलों से व्यवसाई आते हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैलने का डर है। हालांकि व्यापार मंडल का दावा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यापारी पिछले 10 दिनों से मंडी नहीं आ रहे थे।


उधर, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर जिले में लॉकडाउन की मांग हो रही है। काशी खाद्य व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कम से कम एक हफ्ते तक संपूर्ण बंदी की मांग की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णशरण दास अग्रवाल ने कहा कि थोक मंडियों व बाजारों में कई मरीज सामने आ चुके हैं। लिहाजा संपूर्ण बंदी होनी चाहिए।


वाराणसी में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रविवार को भी 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले दस दिनों में ही करीब दो सौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें ज्यादातर शहरी इलाके के लोग हैं। रोजाना कोरोना से मौत भी हो रही है। चिंता की बात यह है कि नए संक्रमितों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस समय 627 हो गई है। इसमें 23 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 256 एक्टिव केस हैं। वाराणसी के एल-1 और एल-2 अस्पताल के बेड कोरोना मरीजों से भर चुके हैं। रविवार को नए कोरोना मरीजों के लिए डीरेका अस्पताल में इंतजाम शुरू किया गया और वहां मरीजों को शिफ्ट करना भी शुरू कर दिया गया।              


चलती बस से लड़की को फेंका, मौत

मथुरा। कोरोना वायरल के खौफ के कारण एक लड़की की जान चली गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उस पर कोरोना संक्रमित होने का संदेह जताया और मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती बस से फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई। यह लड़की पूर्वी दिल्ली के मंडालवी इलाके की रहने वाली थी।


लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की को दिल्ली से कोरोना वायरस का टेस्ट करवा कर भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लड़की को पथरी के दर्द होने की वजह से कमजोरी थी जिसकी वजह से उसे चक्कर आया था और वो ठीक से चल नहीं पा रही थी। लेकिन लोगों ने उसे कोरोना वायरस संक्रमित घोषित कर बस से नीचे फेंक दिया।


इस दौरान लड़की की मां ने उसे ऊपर खींचने की पूरी कोशिश की पर बस कंडक्टर की ताकत के आगे वो कुछ ना कर सकी और उसे नीचे गिरा दिया और बच्ची के सिर में चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की। वहीं मथुरा पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट का दावा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को एक सामान्य यात्री की तरह हटा दिया गया था, और किसी भी हाथापाई का कोई सबूत प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


विधायक ने कार्य का शिलान्यास किया

विधायक जगदीश नायर ने हसनपुर में बाल्मीकि समाज के सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में टाईल्स लगाने का शिलान्यास किया।


रतन सिंह चौहान
पलवल। विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर हसनपुर के पूर्व चेयरमैन मनोहर, मास्टर प्यारेलाल, लाल भरतलाल, सरपंच संदीप मंगला, दीपक मंगला, चीनू, राजू पीटीआई सहित बाल्मीकी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के बनने से बाल्मीकि समाज के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। वह इसमें अपने सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हसनपुर में टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर प्रत्येग वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
विधायक की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 11 बजे हसनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।               


362 संक्रमितो में से 263 हुए ठीक

जिला के 9298 सैंपल्स में से 8734 की रिपोर्ट नेगेटिव
- 362 में से 263 लोग ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्जः डॉ ब्रहमदीप


रतन सिंह चौहान


पलवल। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिला में 362 में से 263 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिला में सर्विलांस पर 9374 लोग आ चुके है, जिनमें से 7194 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2180 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 202 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 9298 सैंपल्स में से 8734 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और हमारे नागरिक अस्पताल में दुकानदरों व गर्भवती महिलाओं व आपातकालीन में आने वाली सभी मरीजों की जांच की जा रही है। जिला के 9171 लोगों की साइक्लोजिकल काउंसलिंग की जा चुकी है। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1950, 100, 108, 7027840481, 01275-240022 पर जानकारी दे। 
उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा है कि जब तक जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा फेस मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। 
उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों  की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।               


प्राथमिकता में रखे विकास कार्यः डीएम

प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाए


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा


कौशाम्‍बी। जिले मे विकास की धारा तेज करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार मे जिले के अधिकारियो के साथ एक आवश्यक बैठक की |


बैठक मे विकास कार्यों के प्राथमिकता पर बल दिया गया | जिलाधिकारी ने मनरेगा के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराने का निर्देश दिया |मनरेगा से प्रवासी मजदूरो को कार्य भी मिलेगा और विकास की गति भी बढेगी |गांवो मे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण भी कराया जाए ताकि जो लोग शौच के लिए बाहर जाते है उनको बाहर न जाना पडे | जिलाधिकारी ने विकास की गति को प्राथमिकता देने के लिए एक निश्चित दिशा मे कार्ययोजना बनाने और करने के लिए निर्देशित किया |
पुष्पेश त्रिपाठी / रमेश सिंह


कौशाम्बी में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव

कौशाम्बी में फिर ब्लास्ट हुआ कोरोना बम 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमित


अझुवा में बीती देर रात ग्यारह संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आयी पोज़िटिव


नगर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 20 जिसमें एक की हुई है मौत


अझुवा कौशाम्बी। देश मे निरंतर कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या  बेतहासा बढ़ रही है चारो ओर भय का माहौल व्याप्त है  सरकार के पूरे प्रयास विफल जा रहे हैं चाहे वो लॉक डाउन रहा हो या अनलॉक !


कौशाम्बी जिले में भी कोरोना नामक वैष्विक महामारी ने कोहराम मचा रखा है बीती रात नगर पंचायत अझुवा में स्थित सब्जी मंडी में ही 11 मरीज शुभम केसरवानी योगेश केसरवानी अनामिका अभिषेक केसरवानी अभय केसरवानी अजय कुमार नीलम वर्षा केसरवानी प्रशांत केसरवानी प्रशांत टंडन शशांत टंडन संक्रमित पाए गए जिन्हें अझुवा पुलिस और तहसीलदार सिराथू जितेंद्र सिंह की देखरेख में एम्बुलेंस से सावधानी पूर्वक जिला अस्पताल मंझनपुर में बने कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया । ये सभी संक्रमित मरीज व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी के बहु जो कोरोना संक्रमित है इनके परिवार से ही किसी न किसी रूप से संपर्क से ही कोरोना संक्रमण के शिकार बने हैं।अभी  भी 4 जुलाई को लिए गए 72  श्वाब सैंपल की रिपॉर्ट आनी शेष है!


संक्रमित मरीज और परिजन जांच पर उठा रहे सवाल


 11 संक्रमित मरीज में से कुछ जांच पर ही सवाल उठा रहे कि उन्हें ना तो खांसी,बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत नही है उनका कहना है कि फिर भी हमारी रिपोर्ट धनात्मक कैसे आ गयी जबकि जिस संक्रमित महिला से संक्रमण का दायरा बढ़ है उसका जिला अस्पताल में प्रसव हुआ था उसे नगर की ही महिला ने तेल मालिस सुबह शाम करती थी ।उसकी भी जांच हुई थी परन्तु उसके परिवार से किसी की भी रिपोर्ट धनात्मक नही आई।


अभी सस्पेंस बाकी है..।


कौशाम्बी। नगर पंचायत में मृतक होरीलाल के संपर्क में आये 6 संक्रमित व्यक्तियों से हुये संपर्क  जिसमे 4 जुलाई को 72 श्वाब सैम्पल गया था अभी उसकी रिपोर्ट आनी शेष है सभी रैंडम जांच करवाने वाले भयभीत हैं।


सन्तलाल मौर्य 


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...