अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। सियासत में उल्टे सीधे बयान हलचल पैदा करते रहते हैं। ऐसे ही एक तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया। सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर कहाकि जिस तरह से लोग काली नागिन के डसने से मर जाते हैं, उसी तरह लोग सीतारमण की वजह से मर रहे हैं। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया और कहा कि यह टिप्पणी महिला विरोधी और अमर्यादित है। पार्टी इसके लिए सांसद से माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है।
दरअसल, देशभर में तेल की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ राज्य के बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहाकि, जिस तरह एक जहरीले सांप ‘काली नागिन’ के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।