रविवार, 5 जुलाई 2020

चलती बस में पोर्न फिल्म बनाई, केस दर्ज

कविता गर्ग


कोलंबिया। दुनिया में अभी कोरोना का कहर फैला हुआ है। इस वायरस की वजह से दुनिया में कई तरह की पेरशानियां देखने को मिल रही है। दुनिया के कई देश लॉकडाउन किये जा चुके हैं। वायरस के कारण कई देशों में बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है। कहीं क्राइम के मामले बढ़ गए हैं। लेकिन ये बात भी सही है कि कोरोना के कारण दुनिया का ध्यान बाकी की चीजों से हटकर सिर्फ इस वायरस पर ही टिक गया है। हाल ही में कोलंबिया से एक शॉकिंग मामला सामने आया। यहां एक एडल्ट स्टार ने चलती बस में पोर्न फिल्म बनाया। लेकिन पब्लिक में अश्लील फिल्म बनाने की जगह उसपर इस बात का केस दर्ज करवाया गया कि महिला ने मास्क नहीं पहन रखा था। बता दें कि इससे पहले पब्लिक प्लेस में अश्लील हरकतें करना गैरकानूनी था। लेकिन अब मास्क पहनना उससे भी बड़ा क्राइम बन गया है।


कोलंबिया में रहने वाली एक पोर्न स्टार को इन दिनों पुलिस ढूंढ रही है। महिला का वीडियो एडल्ट साइट पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में महिला चलती बस में वीडियो बनाती नजर आई थी। एडल्ट स्टार की पहचान काओरी डोमिनिक के रूप में हुई है। कोलंबिया पुलिस ने महिला पर बस में एडल्ट मूवी बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिना मास्क लगाए वीडियो बनाने को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क नहीं पहनकर रूल तोड़ा है। कोरोना काल में सभी को पब्लिक  में मास्क पहनना अनिवार्य है।


इस वीडियो को हाल ही में एडल्ट साइट पर शेयर किया गया था। इसमें महिला ग्लव्स पहने और मास्क को गले में लटकाए नजर आई। इसके बाद उन्होंने बस में वीडियो शूट किया और फिर महिला चली गई। महिला पर एडल्ट फिल्म की जगह मास्क नहीं लगाने के लिए दर्ज केस ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। वीडियो में जो शख्स महिला को शूट कर रहा है, उसकी भी तलाश की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किये हैं। उनका कहना है कि कोरोना में अब पब्लिक में अश्लील हरकतें करना जायज है लेकिन आप मास्क ना पहनें ये गैरकानूनी है।


613 लोगों की मौत, 24850 संक्रमित

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है। भारत में भी इस घातक संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। हर रोज कोरोना से संक्रमण के मामले वृद्धि के पुराने रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है। इस दौरान 24850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना के कारण 19268 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 409083 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।


सीआरपीएफ के काफिले पर हमला

पुलवामा में ही बीते साल आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे


पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को एक आईईडी (IED) धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इस घटना के बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों की ओर से जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए पिछले काफी वक्त से चल रहे ऑपरेशन को देखते हुए आतंकियों की एक बड़ी साजिश सफल नहीं हो पाई।


CRPF काफिले पर हमले की आशंका


कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में रविवार को ये आईईडी धमाका हुआ। सीआरपीएफ के मुताबिक, गंगू इलाके में आतंकियों की ओर से लगाई गई आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान आ गया और धमाके के कारण घायल हो गया। सीआरपीएफ ने आशंका जताई है कि आतंकियों ने ये आईईडी सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाई थी, लेकिन इसमें उनको सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद से ही सीआरपीएफ ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


पुलवामा में ही हुआ था CRPF पर हमला


पुलवामा में ही बीते साल आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक कार से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं और कई आतंकियों का सफाया हुआ है। शनिवार को भी कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।


गहरी नींद के बाद क्यों आती है जमाई

रात को गहरी नींद लेने के बाद भी कुछ लोगों को दिनभर नींद आती रहती है। वहीं, कुछ लोग पूरा आराम करने के बाद भी हर समय थका-थका महसूस करते हैं। अगर आप इन लोगों में से तो आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि बहुत अधिक नींद आना या बहुत अधिक थकान होना आपकी गिरती सेहत की निशानी हैं…
क्यों आती रहती है हर समय नींद?
-जब शरीर से अधिक दिमाग थक जाता है, तब भी बहुत अधिक नींद आती है। अगर आपको लगता है कि आप लगातार कई घंटों तक एक ही जगह बैठे रहते हैं। या आप कंप्यूटर संबंधित जॉब में हैं तो आपके साथ यह समस्या होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
-क्योंकि इस तरह दिनभर काम करने से एक वक्त बाद आपका ब्रेन और आंखें बहुत अधिक थक जाते हैं, जबकि शारीरिक गतिविधि के अभाव में शरीर में दूसरी तरह की दिक्कतें पनपने लगती हैं।
अधिक नींद आने के सेहत से जुड़े कारण
-कुछ लोगों को अधिक नींद कई शारीरिक समस्याओं के कारण भी आती है। इनमें रेस्टलेस लेग, किडनी की समस्या, थायरॉइड से जुड़ी दिक्कतें, किसी दवाई को लंबे समय से लेते रहने के बाद उसे बंद कर देना आदि शामिल हैं।
टाइमटेबल का अभाव
-जिन लोगों के सोने और जागने का कोई निश्चित समय नहीं होता है, उन्हें भी नींद से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए एक हेल्दी लाइफ के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप खाने-पीने और सोने-जागने का एक निश्चित समय निर्धारित करें।
सही डायट का ना होना
-कुछ लोग कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करते हैं तो कुछ लोगों को बहुत अधिक ऑइली और स्पाइसी फूड खाना पसंद होता है। इस तरह का भोजन भी हमारे नींद के साइकल को बाधित करता है। क्योंकि यह पाचन को सही नहीं रहने देता और अगर पेट ठीक ना हो तो शरीर की थकान कभी उतर ही नहीं सकती।
समाधान क्या है?
-बहुत अधिक नींद आने और हर समय थकान रहने की समस्या का सबसे पहला समाधान तो यही है कि आप अपनी डायट को सही करें और टाइमटेबल में सुधार करें।
-इसके साथ ही शुरुआती स्तर पर डॉक्टर से परामर्श के बाद कुछ जरूरी दवाओं का सेवन करें। इनकी सहायता से आप अपने पेट और ब्रेन के कनेक्श को सही कर पाएंगे। इसके बाद अपनी सही लाइफस्टाइल को फॉलो करते हुए इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।


लंबे और मजबूत बालों के लिए टिप्स

मनोज सिंह ठाकुर


आपने किसी को यह कहते हुए सुना है कि चोटी बनाने से बाल लंबे और मजबूत होंगे? महिलाएं लंबे बालों के लिए ऑयल मसाज, ट्रिमिंग, हेयर स्पा सहित कई तरीके आजमाती हैं। लेकिन बहुत ही कम महिलाएं यह जानती हैं कि हेयर स्टाइल से भी बाल लंबे होते हैं।
दरअसल, हम सभी अपने बालों को स्वस्थ और सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए हम महंगे शैंपू, हेयर स्पा और हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महज एक हेयर स्टाइल से भी बालों को लंबा और मजबूत बनाया जा सकता है। दरअसल बालों की चोटी बनाने से हेयर फॉल सहित अन्य समस्याएं कम होती हैं।
चोटी बनाने से कैसे बढ़ते हैं बाल?
हम बचपन से ही दादी और नानी से अक्सर सुनते आ रहे हैं कि चोटी बनाने से बाल बढ़ते हैं। लेकिन कम ही लोगों को इस बात पर यकीन होता है। स्टडी में पाया गया है कि हेयर टैप या चोटी बनाने से बाल बढ़ते हैं। दरअसल, चोटी बनाने से बाल एक जगह इक_ा हो जाते हैं और कम टूटते हैं। इसके अलावा बालों में खिंचाव कम होता है और ये तेजी से विकास करते हैं। इसलिए बालों को खुले रखने के बजाय चोटी बनाना चाहिए।
बाल उलझने से बचाए
खुले बाल बहुत जल्दी उलझ जाते हैं और टूटने लगते हैं। इसके अलावा ये धूल, मिट्टी और गंदगी के संपर्क में आते हैं। इसके कारण बाल कमजोर और ड्राई हो जाते हैं। बालों की चोटी बनाने से ये कम उलझते हैं और तकिया लगाने पर इनमें तनाव भी कम होता है।
स्कैल्प पर प्रभाव
बालों की चोटी बनाने के फायदे के साथ नुकसान भी है। बालों को अधिक टाइट रखने से हेयर फॉल होता है। इसके अलावा गलत तरीके से चोटी बनाने से स्कैल्प और बालों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है जिसे ट्रैक्शन एलोपेसिया कहा जाता है।
लंबे और मजबूत बालों के लिए टिप्स
स्वस्थ और लंबे बालों के लिए अपनी लाइफस्टाइल और डाइट को बेहतर रखना बेहद जरूरी है। बालों का विकास जेनेटिक और पोषक तत्वों पर निर्भर करता है।
*हेल्दी जीवनशैली अपनाने और अधिक मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन करने से बाल मजबूत होते हैं।
*हर हफ्ते में बालों में तेल लगाकर मसाज करें। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल हेल्दी और लंबे होते हैं।
*बालों के विकास के लिए अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है।
*तनाव कम लें और हमेशा खुश रहने की कोशिश करें। ये स्वस्थ बालों के लिए जरूरी है।
*हफ्ते में एक बार घर पर बने हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें। इससे बालों को पोषण मिलता है।
इस तरह घने, मजबूत और स्वस्थ बालों के लिए चोटी बनाने की आदत डालना चाहिए। अगर जरूरत न हो तो बालों को हमेशा खुला नहीं रखना चाहिए।


सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' जीतेगी दिल

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ दर्शकों का दिल जीत लेगी। सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा देखने के लिए हर को बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दिल बेचारा डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। सुशांत सिंह राजपूत की को स्टार रहीं जैकलीन फर्नांडीस ने सोशल मीडिया पर सुशांत की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जैकलीन ने सुशांत की अंतिम फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और भरोसा जताया है कि उनकी ये फिल्म सभी का दिल जीतने में कामयाब होगी।


जैकलीन ने लिखा ,सुशांत के जाने से एक शून्य पैदा हो गया है। उसने मुझे सिखाया था कि मुश्किल समय में सभी के साथ रहो। खुद मैं यदि कभी परेशान होती थी तो उसने मेरी काफी मदद की। अब उसकी आखिरी फिल्म देखना मेरे लिए आसान नहीं होगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि सुशांत अपनी एक्टिंग से स्क्रीन को जगमगा देगा। ये बात मुझे शांति जरूर देगी


डेढ़ रुपया किलो खरीद सकेंगे गोबर

बिनेट की बैठक में होगा गोबर की दर का अंतिम निर्णय


गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मंत्रिमण्डलीय उपसमिति ने की विस्तार से चर्चा


दक्षिणापथ, रायपुर। गोधन न्याय योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से डेढ़ रूपए की किलो की दर से गोबर की खरीदी किए जाने की अनुशंसा कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति ने की है। मंत्रिमण्डलीय उप समिति की बैठक आज यहां बीज भवन में आयोजित हुई। बैठक में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ राज्य में गोधन के संरक्षण एवं सवंर्धन, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गोधन न्याय योजना की शुरूआत हरेली त्यौहार से होने जा रही है। इस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित दर पर किसानों एवं पशुपालकों गोबर की खरीदी की जाएगी। जिसके जरिए वृहद पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया जाएगा। मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और इससे प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बैठक में मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं श्री मोहम्मद अकबर ने गोबर क्रय करने की पारदर्शी व्यवस्था तय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौठान समिति अथवा उसके द्वारा नामित समूह द्वारा घर-घर जाकर गोबर संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए खरीदी कार्ड की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि रोजाना संग्रहित किए जाने वाले गोबर की मात्रा और भुगतान की राशि का उल्लेख कार्ड में किया जा सके। समिति ने किसानों और पशुपालकों में क्रय किए गए गोबर के एवज में पाक्षिक भुगतान किए जाने कीे भी अनुशंसा की है।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता एवं कृषि संचालक निलेश क्षीरसागर को गौठानों में पशुधन की संख्या और गौठान के रकबे को ध्यान में रखते हुए वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए कम से कम दस पक्के टांके का निर्माण शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुधन की संख्या और गौठानों में स्थान की उपलब्धता को देखते हुए टांके का निर्माण कराया जाना चाहिए। समिति ने गोबर संग्रहण का दायित्व गौठान समिति अथवा महिला स्व-सहायता समूह को देने की बात कही। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के संग्रहण से लेकर वर्मी कम्पोस्ट तैयार किए जाने के संबंध मंे गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगरीय इलाकों में भी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तथा वन क्षेत्रों में वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से किया जाएगा।
मंत्रिमण्डलीय उपसमिति ने गौठानों के प्रबंधन, पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था, शहरी इलाकों में गौठानों के निर्माण के संबंध मंे भी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट की आवश्यकता किसानों के साथ-साथ उद्यानिकी, वन विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग को बड़े पैमाने पर होती है। गोधन न्याय योजना के तहत तैयार वर्मी कम्पोस्ट के मार्केटिंग की दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि गौठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट प्राथमिकता से उस गांव के कृषकों को निर्धारित मूल्य पर प्रदाय की जाएगी।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...