रविवार, 5 जुलाई 2020

कलेक्ट्रेट में जिला खनिज न्यास की बैठक

हरिद्वार। प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज ने कलेक्लट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास फांउडेशन ट्रस्ट की बैठक ली। बैठक में ट्रस्ट सदस्य विधायक ममता राकेश तथा विधायक सुरेश राठौर उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर की उपिस्थति में जिला मजिस्टेªट के निवर्तन में आयी धनराशि को कोविड 19 महामारी के दौरान जनपद हरिद्वार में सुरक्षा तथा बचाव उपायों में प्रयोग कर लिये जाने की बात पर सहमति बनी। अभी तक जिलाधिकारी के निवर्तन में संकलित हुए खनिज कर की कुल धनराशि का 25 प्रतिशत हिस्सा जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं बढ़ाने पर खर्च किया जायेगा। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने की भी बात कही। जिनमें मेला चिकित्सालय, कोविड चिकित्सालय आदि के लिए आॅक्सीजन सैपरेटर, सेंट्रेलाइज्ड लाॅण्ड्री मशीन तथा वेंटिलेटर आदि का क्रय किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कोरोना नियंत्रण की स्थिति पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद अधिकारियों ने बेहतर टीम वर्क किया है सभी कार्य संतोषजन हुए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी शम्भुनाथ झा, मुख्य शिक्षाधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

आर.के


मनाली। जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत एक व्यक्ति को पुलिस ने चार किलो 100 ग्राम चरस सहित गिरप्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पतलीकूहल थाने से पुलिस टीम फागडी ढोग, फ़ोजल रोड में गश्त पर थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पिट्ठू बैग डालकर फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था । जव उस व्यक्ति ने पुलिस का वाहन आते हुए देखा तो उसने अपना पिट्ठू बैग पहाड़ी से नीचे फेंक दिया । जिससे उस व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ । पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर चार किलो 100 ग्राम चरस की खेत बरामद की ।


व्यक्ति की पहचान विनय कुमार उम्र 29 साल सुपुत्र दिले राम गांव नाही डाकखाना गुशैनी रोपा तहसील और पुलिस थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है । मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी जांच की जा रही है।


चंबा से पांगी तक एचआरटीसी बस सेवा

पांगी।  जिला चंबा के पांगी के चंबा के लिए वाया साच पास दर्रें से एचआरटीसी बस सेवा बाहल कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी से लिए चंबा से आठ माह बाद एचआरटीसी बस सेवा बहाल हुई है। यह बस पांगी से सुबह नौ बजे चंबा के लिए आएगी वहीं चंबा से सुबह पांच बजे जाएगी। एचआरटीसी की यह बस सेवा मौमस पर निर्भर करेगी।


इस संबंध में आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लोक निमार्ण विभाग द्वारा एचआरटीसी प्रबंधक पांगी का साच पास दर्रें की फिटनेस रिपोर्ट दे दी गई और और बीते दिन से पांगी से चंबा से लिए एचआरटीसी सेवाएं बाहल कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सवारियों के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए है। जिसकें माध्यम से सवारी अपनी बुकिंग करवा सकता है। 8988598893, 01897242395 वहीं चंबा से पांगी जाने वालो के लिए 01899222210, बस का किराया 304 रूपए प्रति सवारी रहेगा।


राजद के स्थापना दिवस पर साइकिल मार्च

पटना। राजद के 24वें स्थापना दिवस पर शहर से लेकर पंचायत स्तर तक साइकिल मार्च के बहाने केंद्र और बिहार की सरकार पर हल्ला बोल का कार्यक्रम चल रहा है।  पटना में खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने मोर्चा संभाला है।





आपको बता दें सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों से अपील करते हुए कहा था कि हम सरकार को महंगाई जैसे अहम मुद्दे पर घेरने के लिए 5 किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे। तेजस्वी ने खुद कहा था कि मैं अपने सरकारी आवास से पार्टी के कार्यालय तक साइकिल चलाता हुआ जाऊंगा इसके साथ ही मेरे पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक ऐसा कार्यक्रम चलाएंगे। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर हम अपनी बात को लोगों के सामने रखेंगे।




तीन राज्यों में वायरस का कहर जारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमण के कुल 4,04,265 मामले सामने आए हैं जो देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित कुल आबादी का 60.05 फीसदी हैं।


कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 2,00,064, तमिलनाडु में 1,07,001 तथा दिल्ली में 97200 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,850 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 19,268 लोगों की मौत हुई है तथा 4,09,083 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।


यूपी में 25 करोड़ पौधारोपण अभियान

लखनऊ । यूपी में 25 करोड़ पौधा लगाने के महाअभियान शुरू हो चुका है। वन महोत्सव सप्ताह के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रविवार को राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में उन्होनें पौधे लगाये। और कहा कि कोरोना काल में हमें प्रकृति ही बचाये हुए है, ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि हम भी प्रकृति का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री कुकरैल वन क्षेत्र में हरिशंकरी का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की है।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ वन महोत्सव का यह अद्भुत संगम आज 25 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी हैं हम उसके बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, वृहद पौधारोपण अभियान उसका साक्षी बन रहा है। सभी जिलों में इसके लिए जोश और जुनून दिख रहा है।


5.3 करोड़ पौधे प्रदेश में अभी तक लगाये गये
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ी जानकारी यह दी कि अभी तक अलग-अलग जिलों में 5.3 करोड़ पौधारोपण हो चुका है। यह कार्यक्रम कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद की परिस्थितियों में आने वाले बदलावों का एक चित्र भी प्रस्तुत करेगा।


पिछले साल लगाये गये 22 करोड़ पौधे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले वर्ष इस अभियान के तहत प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए गए। उनमें से प्रत्येक की जियो टैगिंग की गई। पौधे सुरक्षित रहें, इसकी समीक्षा बराबर होती रही। जो पौधे जीवित नहीं रह पाए, अगले साल उनकी जगह नए पौधे रोपित किए गए। पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में पौधारोपण का अभियान लगातार बढ़ता गया। उसी के तहत आज हम 25 करोड़ पौधारोपण के साक्षी बन रहे हैं।


सबसे उर्वर भूमि हमारे प्रदेश में
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे उर्वर भूमि हमारे प्रदेश में है और सबसे बड़ी आबादी भी। इतनी बड़ी आबादी के बाद भी विकास के जो नए प्रतिमान उप्र ने स्थापित किए हैं, यह कार्यक्रम उसी सिलसिले का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए।


यह भी प्रयास किया गया कि इनमें से प्रत्येक परिवार अपने घर पर सहजन का एक पौधा लगाए। ज्यादातर लोगों ने सहजन के पौधे लगाए। तीन वर्ष में यह पौधा जब वृक्ष के रूप में फली देने लगेगा तो कई तरह के कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।


प्रकृ​ति के सभी संशाधनों को बचाने का लक्ष्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि हमको प्रकृति के सभी संसाधन को बचाना है। इसी क्रम में हमारा पौधारोपण अभियान आगे बढ़ रहा है। पौधारोपण के इस अभियान से हम सृष्टि को काफी बचा सकते हैं। देश के कोरोना वायरस संक्रमण काल खंड में हमको प्रकृति ही बचा रही है। इस दौर में काढ़ा हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ा रहा है, काढ़ा भी हमको वन तथा वृक्षों से मिल रहा है। जिनको हमारे ऋषि-मुनियों ने तोहफे के रूप में दिया है।


गंगा, गोमती किनारे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस पीएम पैकेज की घोषणा की है, उसके तहत कृषि क्षेत्र के लिए भी बड़ी घोषणा हुई है। इसी घोषणा के तहत हर्बल पौधे रोकने का कार्यक्रम भी बना है। साथ ही गंगा और गोमती नदी के तटवर्ती क्षेत्र में फलदार प्रजातियों के पौधे लगाकर हम इन नदियों की अविरलता और निर्मलता को बनाने के लिए भी संकल्पबद्ध हैं।


हर जिले में होगा पौधारोपण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत हर जनपद में विशिष्ट वाटिका वृक्षारोपण के अन्तर्गत- स्मृति वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकरी का रोपण कराया जाएगा। वन विभाग की पौधशालाओं एवं वृक्षारोपण के लिए निराश्रित गौ वंश आश्रय स्थलों से कम्पोष्ट के क्रय की व्यवस्था की गई है। वृक्षारोपण अभियान कुपोषण निवारण, जैवविविधता संरक्षण, जीवामृत के उपयोग तथा गंगा व सहायक नदियों के किनारे वृक्षारोपण पर केंद्रित है।


200 से ज्यादा प्रजातियों के रोपे जायेंगे पौधे-दारा सिंह चौहान
वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि इस बार 200 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें 36 प्रकार के औषधीय प्रजातियों के पौधे भी शामिल हैं। वहीं कुपोषण से लोगों को बचाने के लिए सहजन सहित 25 फलदार प्रजातियों के पौधे भी। उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों ओर 10 किलोमीटर के तटवर्ती क्षेत्र में सवा दो करोड़ पौधे रोकने का लक्ष्य है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण






यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 06, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-328 (साल-01)
2. सोमवार, जुलाई-06, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित) 



 

 



 



यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...