रविवार, 5 जुलाई 2020

माता-पिता, गुरु के सम्मान का तरीका

भानु प्रताप उपाध्याय


अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके


शामली। उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो। 2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो। 3. उनकी राय स्वीकारें। 4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों। 5. उन्हें सम्मान के साथ देखें। 6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें। 7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ। 8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें। 9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें। 10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें। 11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो। 12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें। 13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें। 14. उनके साथ तमीज़ से बैठें। 15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें। 16. उनकी बात काटने से बचें। 17. उनकी उम्र का सम्मान करें। 18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें। 19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें। 20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें। 21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करे। 22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें। 23. उनसे पहले खाने से बचें। 24. उन्हें घूरें नहीं। 25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें। 26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें। 27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें। 28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। 29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें। 30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें। 31. कहने से पहले उनके काम करें। 32. नियमित रूप से उनके पास जायें। 33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें।34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं। 35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें।माता-पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं। यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव हैं, यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता हैं, हर धर्म में इस बात का उल्लेख है।


कानपुर घटना के बाद एनकाउंटर का दौर

कानपुर की घटना के बाद शामली में एनकाउंटर का दौर शुरू


बदलता शासन


भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई बड़ी घटना के बात अब पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिसके चलते पुलिस अपराधियों का काल बनती जा रही है। शामली में बीती रात दो अलग-अलग थानों की पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की 5 बाइक, 4 मोबाइल व 4 अवैध तमंचों के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं सभी घायलो को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मामला सदर कोतवाली और कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कैराना क्षेत्र के गांव पांवटीकला के खण्डरों में कुछ बदमाश छिपे हुए है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची कैराना पुलिस ने जब वहाँ मौजूद बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें आत्मरक्षा में पुलिस ने बदमाशों पर फायर किया। मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। जबकि 2 बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।


फरार बदमाशो की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में फ़्लैश की गई। जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर पशुपैठ के पास फरार दोनो बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है साथ ही इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के चोर ओर लुटेरे हैं। जिसका मुख्य सरगना शिवम नाम का बदमाश है, जो हाल ही में जेल से छूट कर आया था। उसने जेल से आने के बाद अपना एक अलग से गैंग तैयार किया था, जो लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। इस गैंग ने 2 दिन पूर्व कैराना क्षेत्र में एक होमगार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात में मामला भी दर्ज किया था। पुलिस ने आज उस घटना का भी खुलासा कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की 5 मोटरसाइकिल 4 मोबाइल व 4 अवैध तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखे बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मुठभेड की सूचना पाकर शामली एसपी ने अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना।             



लिफ्ट देकर लूटने वाले दो गिरफ्तार किए

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़ मे लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब लोगों को लिफ्ट देकर लूट करने वाले दो शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय दोनों को किया गिरफ्तार ।जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की घटना में लूटे गए 11 मोबाइल तथा अवैध असला तथा लूट में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की उप निरीक्षक राकेश कुमार चौकी प्रभारी कुचेसर चोपला में पुलिस बल के साथ चैटिंग कर रहे थे। तभी पुलिस व पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो अपराधी को बनखंडा नहर के पास ऐसे समय लगभग रात 11:45 पर लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने दोनों को मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन तथा अन्य सामान प्राप्त हुआ गिरफ्तार अभियुक्त मोनू त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी ग्राम बीरपुर थाना हापुड़ जनपद हापुड़ तथा हरेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिचोली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है इन्हीं का एक साथी कमल पुत्र डालचंद निवासी पटना मुरादपुर थाना हापुड़ देहात फरार होने में कामयाब रहा गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ आरक्षित हरेंद्र सिंह आरक्षित करणवीर सिंह आरक्षी ब्रह्म सिंह थाना बाबूगढ़ रहे गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।


फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत, 20 घायल

अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आठ की मौत और 20 से अधिक घायल एसएसपी डीएम मौके पर पहुंचे लिया जायजा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद मोदीनगर तहसील के पास स्थित बरखवां गांव में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की दोपहर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस घटना में अभी तक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शवों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है।" alt="" aria-hidden="true" /> 


पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रविवार को भी बम बनाने का काम चल रहा था। आशंका है कि उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भागने का प्रयास तो किया, लेकिन आग की लपटों में बुरी तरह से घिर जाने की वजह से कुछ ही लोग बाहर निकल पाए। इधर, धमाके की सूचना से बरखवां ही नहीं, आसपास के गांव यहां तक कि गाजियाबाद तक दहशत की स्थिति बन गई। आनन फानन में जिला मुख्यालय से राहत टीमों को रवाना करने के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। उधर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जादौन भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू करा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में करीब पांच साल से संचालित हो रही थी। इसकी पूरी सूचना पुलिस और प्रशासन को थी, बावजूद इसके इसे बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी फैक्ट्री में पूर्व में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद सीओ मोदीनगर और थाना प्रभारी ने फैक्ट्री आकर मुआयना किया था। यहां तक कि फैक्ट्री संचालक को हिरासत में भी लिया गया था। लेकिन देर रात उसे छोड़ दिया गया।                



गाजियाबाद डीएम ने किया पौधारोपण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप आज पूरे जनपद मे 7 लाख पौधों का हुआ पौधारोपण, शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ एक ही दिन में पौधारोपण करने का कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा महा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एनडीआरएफ ग्राउंड गाजियाबाद से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपण करते हुए हरित आवरण में वृद्धि की गई। " alt="" aria-hidden="true" /> कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 7 लाख पौधारोपण का कार्य वन विभाग एवं अन्य विभागों के समावेश से किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सरकार के इस महा पौधारोपण कार्यक्रम को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों एवं आमजन से आह्वान किया है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि हम सब एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह सकें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती की सुंदरता वृक्षों से ही है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पौधारोपण कार्यक्रम की अपनी अहम भूमिका है। अतः सभी हम सब मिलकर सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता व नागरिकों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सचेत रहना होगा। हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना होगा जिससे ना केवल हमारा जनपद बल्कि आसपास का वातावरण भी प्रदूषण से मुक्त होगा, जिससे वातावरण अनुकूल होगा और हम सबके स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर माननीय सांसद जनरल वीके सिंह, माननीय मंत्री अतुल गर्ग, जनपद के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला वन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।               


थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर


विजय भाटी


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी रमेश चंद्र राणा को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है जबकि 1 साल से अधिक से मुरादनगर पर तैनात थाना प्रभारी मुरादनगर ओपी सिंह को थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी तथा जनपद में गैर जनपद से नव नियुक्ति पर आए निरीक्षक अमित कुमार को थाना प्रभारी मुरादनगर नियुक्त किया गया है ।" alt="" aria-hidden="true" /> 


निरीक्षक रमेश चंद राणा के प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी नियुक्ति के दौरान एक अभियुक्त जिसका आपराधिक इतिहास था को नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के उपरांत भी बिना कोई विधिक कार्यवाही अमल में लाए हुए अपनी स्वेच्छा से थाने से छोड़ दिए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से विस्तृत विभागीय जांच करवाई गई आरोप इत्यादि में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी इसे गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।



अवैध उगाही में सभासद पर मामला दर्ज

अवैध उगाही करने वाले एम फातिमी व सभासद कांग्रेस अब्दुल गफ्फार पर लोनी थाने में हुआ मुकदमा दर्ज


सचिन विशोरिया


गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया अवैध उगाही व रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति में नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज। यहां आपको बता दें कि एम फातिमी जो कि लोगों की फर्जी शिकायतें एनजीटी व अन्य विभागों में कर दवाब बनाकर मुकदमा दर्ज कराने व जेल भेजने के नाम पर अवैध रंगदारी मांगने का काम करता है। जिसको लेकर गनौली निवासी ने लोनी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति पहले भी लोनी नगर पालिका के अधिकारियों से महीना वसूलता था। वही अवैध उगाही के मामले में कांग्रेस के सभासद अब्दुल गफ्फार पर लोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां आप की जानकारी बताना चाहते हैं कि पहले भी अब्दुल गफ्फार के पैसे मांगने के मामले में वीडियो वायरल हो चुके हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...