शनिवार, 4 जुलाई 2020

कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

रतन सिंह चौहान


पलवल। मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव श्री पीयूष शर्मा  के आदेश अनुसार आज गांव अहरवां में मोबाईल वैन स्वराज माजदा के द्वारा गाँव क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज द्वारा किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के गरीब व् कमजोर वर्गों को  निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करना व इस वैश्विक महामारी के समय जरूरतमंद लोगों को हरियाणा सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।उपस्थित लोगों को कोविड19 महामारी से बचाव , लोगों के विवादों को मध्यस्थता केंद्र  के माध्यम से निपटाने, जो कि जिला न्यायालय पलवल के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र पलवल में स्थित है, व  हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के बारे तथा स्थाई लोक अदालत बारे तथा उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व  11 मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी में इस समय हमें सरकार द्वारा निर्धारित नियम व क़ानूनों का पालन करना है यदि कोई व्यक्ति इन कानूनों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।             


योजना लाभार्थियों को पौधों का वितरण

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को निशुल्क पौध वितरण 


संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा निशुल्क वितरण का शुभारंभ
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मंडी परिषद मुंडेरा प्रयागराज के द्वारा पूर्वाहन 11:30 बजे से कृषि विभाग एवं मंडी परिषद द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा वन विभाग की नर्सरिओं से अब तक 413000, पौधे उद्यान विभाग की नर्सरी ओं से 8000 पौधे तथा मंडी परिषद के सौजन्य से 25000 फलदार पौधों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में वितरण के लिए उठान कराया गया है जिसका लाभार्थियों को वितरण आज किया जा रहा है। आज सायंकाल तक सभी पौधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऐसे  लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं जिन के गड्ढे पहले से खुले हुए हैं । यह पौधे निशुल्क हैं और दिनांक 5 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 1 दिन में रोहित कराए जाएंगे। और वितरण के समय प्रयागराज मंडल प्रयागराज के संयुक्त कृषि निदेशक श्री आर बी सिंह, उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार, मंडी परिषद मुंडेरा की सचिव सुश्री रेनू वर्मा ,उप परियोजना निदेशक श्री आई के पांडे, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री अनिल मौर्या तथा बड़ी संख्या में कृषि विभाग के कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित थे। कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया गया।                 


खड़े ट्रक से टक्कर, खलासी की मौत

गन्ने चौकी के समीप खड़ी ट्रक में टक्कर लगने से युवक की मौत
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गन्ने चौकी की समीप सुबह 4:30 बजे के तकरीबन खड़ी ट्रक में यूपी 63 एटी 1031 के चालक रामबाबू द्वारा पहले से खड़ी ट्रक संख्या यूपी 65 एटी 1290 ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें खलासी धर्मराज पुत्र रामजीयावन ग्राम भरुदहना मिर्जापुर उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के भाई धनराज को मोबाइल पर दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर गन्ने चौकी से उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव, अमित मिश्रा, कृष्णानंद चौबे, राजेश राय आदि लोग मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।   


शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल सपा इकाई

हण्डिया के शहीद जवान नेबूलाल बिन्द की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए एमएलसी रामवृक्ष


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर एम एल सी रामवृक्ष यादव कानपूर में शहीद हुए जवान नेबूलाल बिंद जी के गाँव भीटी हंडिया पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और दिवंगत पुलिस जवान को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का सन्देश देते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया।कहा दुर्भाग की बात है की प्रदेश में अपराधियों को सरकारी संरक्षण होने की वजहा से आमजन के साथ साथ पुलिस जवान भी सुरक्षित नहीं हैं।कहा पुरा समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी में शहीद पुलिस जवानों के साथ खड़ा है।रामवृक्ष नवाबगंज के देवापुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से दुखी परिवार को सांतवना देने भी गए मृतक के भाई राम गोपाल से मुलाक़ात कर दुख जताया।एम एल सी व पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव के साथ महावीर यादव,मो०शारिक़,सै०आबिद अली,नसीर उद्दीन राईन आदि ने शहीद पुलिस जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।


राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार की बरखास्तगी को लेकर सपा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी यूवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव के नेत्रित्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रिय ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कानपुर में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में शहीद पुलिस के जवानो सहित प्रयागराज के थाना होलागढ़ के ग्राम वरई हरख में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या सोरांव थाने के युसूफपुर गांव के एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या,माण्डा थाने के अन्तर्गत दम्पती और उनकी बेटी की हत्या आदि प्रयागराज में आए दिन बलात्कार और हत्याओं सहित कानपुर में शहीद जवानों के उपर हुए हमले की निष्पक्ष सी०बी०आई० जाँच कराने के साथ अपराध न रोक पाने के कारण योगी सरकार को तत्काल बरखास्त करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव,महबुब उसमानी,महावीर यादव,मो०शारिक़,रेहान अहमद,डा०सरताज आलम,कमला यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,नसीर उद्दीन राईन,बलवन्त यादव,अनूराग सहगल,मोनू प्रजापति,सुशील यादव,धीरेन्द्र यादव,रामसुमेर पाल,विनोद यादव,अवधेश यादव,विक्रम सक्सेना,शैलेन्द्र कुमार,आदर्श यादव,सोनू,सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।


 


बेटे के गम में मां-बाप ने तोड़ा दम

गंजम। ओडिशा के जनपद गंजम में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित इकलौते बेटे की मौत के कुछ ही घंटों के बाद पति-पत्नी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि जिले के कबिसरीनगर पुलिस सीमा के अंतर्गत नारायणपुरससन गांव के राजकिशोर सत्पथी और उनकी पत्नी सुलोचना सतपथी अपने 27 वर्षीय शिक्षक बेटे के भुवनेश्वर के एक अस्पताल में निधन हो जाने के बाद मृत पाए गए।


दंपति के अविवाहित बेटे को गंजाम में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वह कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से संक्रमित था। युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद बुधवार को भुवनेश्वर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। गंजम जिले में 283 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1850 हो गयी है। इसके बाद खोरदा में 894, कटक में 702, जाजपुर में 540, गजपति में 442, बालासोर में 370 तथा जगतसिंहपुर में 305 लोग संक्रमित हुए हैं। ओडिशा के इन 10 जिलों (गंजम, गजपति, खोरदा, कटक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर और झारसुगुडा) में 50 से अधिक सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार अन्य जिलों में भी सप्ताहांत में पूर्णबंदी लागू करने का फैसला किया है।                  


जनप्रतिनिधि का सम्मान करें अधिकारी

श्रीराम मौर्य


देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान अक्सर जनप्रतिनिधियों की ओर से ये शिकायत दर्ज कराई जाती है कि विधायकों और सांसदों को नौकरशाहों से उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। पीठ की ओर से कई दफा इस संबंध में सरकार को निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे में सदन में भी आश्वासन दिया जा चुका है। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारियों और सभी विभागाध्यक्षों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें सभी सरकारी सेवकों को संसद व विधानसभा सदस्यों के प्रति शिष्टाचार को निभाना अनिवार्य करार दिया गया है।


सरकार की ओर से जारी आदेश में सरकारी सेवकों को जनप्रतिनिधियों की बातों को धैर्यपूर्वक सुनकर गंभीरतापूर्वक विचार करने और फिर गुणदोष व विवेकपूर्ण निर्णय लेने को कहा गया है। सांसद या विधायक की ओर से अधिकारी से मिलने की इच्छा जताने पर आपसी सहमति से मिलने का समय प्राथमिकता के आधार पर नियत करने और बैठक के लिए समय से उपलब्ध रहने को कहा गया है। सांसद व विधायक से मिलने पर खड़ा होकर उनका स्वागत करने, चलते समय उन्हें खड़े होकर विदा करने, सार्वजनिक समारोहों के प्रत्येक अवसर पर उनके बैठने की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने, फोन को तत्परता से उठाने को कहा गया है। शासनादेश में विधायकों व सांसदों से मिलने वाले पत्रों पर सावधानी से विचार कर उचित स्तर व शीघ्रता से जवाब देने और उन्हें गोपनीय सूचनाओं को छोड़कर स्थानीय महत्व के मामलों से संबंधित सूचनाएं और आंकड़े सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को इस मामले में सरकार का रुख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दर्जा अधिकारियों से ऊपर है। अधिकारी ऐसी भूल न दोहराएं, इस बारे में उन्हें निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का हर हाल में सम्मान करना चाहिए। अधिकारी अक्सर ये भूल जाते हैं, लिहाजा उन्हें समय-समय पर याद दिलाना पड़ता है।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...