शनिवार, 4 जुलाई 2020

4 राशियों को प्रभावित करेगा चंद्रग्रहण

नई दिल्ली। जल्द ही इस साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है | ये चंद्रग्रहण 5 जुलाई 2020 को लगेगा | हालाँकि ये चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा | ये उपछाया चंद्रग्रहण होगा और ना ही इसका सूतक माना जायेगा | ज्योतिषीय गणना के अनुसार उपछाया चंद्रग्रहण होने के बावजूद भी ये चंद्रग्रहण राशियों पर प्रभाव डालने वाला है | इस वजह से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है | आज हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने जा रहे है |


मिथुन-ये चंद्रग्रहण आपके सातवे भाव में है | आपकी राशि इस ग्रहण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली है | दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की तबियत बिगड़ सकती है | साथ ही व्यापार में साझदेरी के बिगड़ने की सम्भावना है, आपको बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है |


कन्या-ये ग्रहण आपके चौथे भाव में लग रहा है | ये आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियों की वजह बन सकता है | माता जी की तबियत अचानक बिगड़ सकती है, जमीन जायदाद को लेकर आपको किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है | ये ग्रहण आपके जीवन में परेशानियां लेकर आ रहा है, इसीलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है |


वृश्चिक-चंद्रग्रहण आपके दूसरे भाव में लगने जा रहा है | बता दे दूसरा भाव धन का है, इसी वजह से आपको धन से जुडी किसी हानि का सामना करना पड़ सकता है | इसके अलावा आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है, इसीलिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है |


मीन-ये ग्रहण आपके दसवे भाव में लगेगा | आपको कार्यक्षेत्र में किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है | पिताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसीलिए उनकी सेहत को लेकर सतर्क रहे | घर-परिवार का माहौल आपको तनाव दे सकता है | ये ग्रहण आपके लिए कष्टकारी परिणाम लेकर आया है |


धोखाः 30 रुपए में कोरोना की दवाई

गाजीपुर। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए वैक्सीन बनाने की तरकीबें खोज रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस आपका दे वक्त में भी अवसर तलाश रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कुछ ऐसे लोग भी मिले हैं जो समाज में भ्रामक प्रचार-प्रसार के जरिए कोरोना का इलाज 30 रुपये से 50 रुपये में कर रहे हैं। इनका दावा है कि इस दवा के उपयोग से कोरोना नहीं होगा और जिनको संक्रमण हैं वह भी स्वस्थ हो जाएगा। हालांकि मामला खुलने के बाद प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धुपुर गांव में ‘आन शोध संस्थान’ ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को दवा बेचा और दावा किया कि यह दवा होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम-30 नाम की दवा है जो कि कोरोना महामारी के लिए कारगर साबित हो रही है। ग्रामीणों के बीच इस दवा को 30 रुपए से 50 रुपए लेकर बेचा गया।


यूं खुला भेद
गांव के लोगों ने जब एनजीओ के कर्मचारियों से कोरोना की दवा के बारे जानकारी लेते हुए यह पूछा कि क्या कोरोना दवा बेचने के लिए संस्था के पास स्वास्थ विभाग या आयुष मंत्रालय का आदेश है, तो एनजीओ के कर्मचारी टाल-मटोल करने लगे। तब तक एनजीओ के कर्मचारी गांव के कई एक लोगों को कोरोना की कथित दवा दे चुके थे। ग्रामीणों ने कोरोना की कथित दवा बांटने वाले एनजीओ के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।


एनजीओ ने कहा- पूरे प्रदेश में बांट रहे दवा
हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब इस मामले में दवा बांटने वाली संस्था के प्रतिनिधि आसिफ खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संस्था कोरोना महामारी से बचाव के लिए सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के जरिए दवा वितरण का कार्यक्रम संचालित कर रही है। आसिफ ने आगे बताया कि इस महामारी को देखते हुए लोगों में खासा भय व्याप्त है। इस दवा को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। बताया जा रहा है कि यह एनजीओ का मुख्यालय लखनऊ है और वहीं से यह प्रदेश के सभी जनपदों में दवा वितरण का कार्यक्रम संचालित कर रही है। एनजीओ के प्रतिनिधि लाइसेंस होने की बात पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए ।


जिलाधिकारी ने कही जांच की बात
जब इस बारे में जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर संबंधित एनजीओ से आख्या लेने की बात कही है और अगर इस तरह का कोई मामला है जो कानून सम्मत नहीं है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी


बौद्ध परिसंघ समारोह का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) द्वारा आयोजित समारोहों का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को राष्ट्रपति ने संबोधित भी किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) आषाढ़ पूर्णिमा को ‘धर्म चक्र दिवस’ के रूप में मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सम्बोधन मे कहा, ‘भारत को धम्म की उत्पत्ति की भूमि होने पर गर्व है। यह भारत से उत्पन्न होकर पड़ोसी क्षेत्रों में फैला। वहां की नई उपजाऊ मिट्टी और नई जलवायु में यह काफी हद तक बढ़ा।’


इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बुद्ध की शांति और न्याय की शिक्षा पर जोर देते हुए और उनके द्वारा दिखाए गए अष्‍टांग मार्ग पर चलने के लिए एक वीडियो संबोधन भी दिया। अपने संबोधन मे पीएम ने कहा कि, ‘मैं आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। आज का दिन हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया। उस भावना में, हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं।’


देश में 95, 40,132 कुल सैंपल लिए

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल केस करीब साढ़े 6 लाख हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस से 442 मौत हुई हैं और 22,771 नए मामले सामने आए हैं।


इस तरह देश में अब कुल कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या 6,48,315 हो गई है, जिसमे 235443 एक्टिव केस हैं, 3,94,227 स्वस्थ/डिस्चार्ज/ माइग्रेंट मामले हैं। इसके साथ ही अब तक 18,655 लोगों की मौत हो गई है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 3 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 95,40,132 है, जिसमें से 2,42,383 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया।


पंजाबः 157 की मौत, 5937 संक्रमित

पंजाब। पंजाब में शुक्रवार को पांच और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 157 हो गई है। इसी बीच, राज्य में 24 घंटे में 153 नए पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना पीड़ितों की तादाद बढ़कर 5937 तक पहुंच गई है। इस दौरान, विभिन्न जिलों में 122 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनके साथ सूबे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4266 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अमृतसर में 3 और लुधियाना में 2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।


विज्ञापन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 324054 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इस समय सूबे के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में 1514 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 34 मरीज (जालंधर के 2, होशियारपुर का 1, पटियाला के 3, नवांशहर के 1) ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 3 वेंटिलेटर पर हैं। शुक्रवार को जिन 122 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, उनमें जालंधर के 26, संगरुर के 29, मोहाली के 8, गुरदासपुर के 5, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, बठिंडा व तरनतारन के 2-2, मुक्तसर के 10, फतेहगढ़ साहिब के 6, रोपड़ के 10, मोगा के 5, फाजिल्का के 3, कपूरथला के 9 और बरनाला का 1 मरीज शामिल हैं।


हिमाचल में वायरस से हुई 9 की मौत

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9वीं मौत हो गई है। व्यक्ति जिला हमीरपुर के सुजानपुर के 70 वर्षीय व्यक्ति ने मंड़ी नेयर चौक में दम तोड़ा है। बुजुर्ग की मौत बीते दिन मौत हो गई है। अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत हो गई है। बताया जा रहा है


कि बुजुर्ग को आखिर समय सांस लेने की दिक्कत हुई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई। साथ ही बुजुर्ग अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। बुजुर्ग 23 जुन को कोरोना पॉजिटिव निकले थे और उसके बाद उसे राधास्वामी अस्पताल हमीरपुर रखा गया था। उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने से उसे 28 जुन को मंड़ी अस्पताल भर्ती करवाया गया था। और बीते रात उनकी मौत हो गई।


नशे देकर, धोखे से कांटा निजी अंग

राजेश शर्मा


गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नौजवान को किन्नर (Shemale) बनाने की साजिश के तहत दो किन्नरों ने पहले तो एक युवक को अपने जाल में फंसा कर कई महीने तक उससे काम करवाया और बाद में नशे का डोज़ देकर धोखे से उसका निजी अंग कटवा दिया। वहीं जब पूरी वारदात के बारे में युवक की मां को पता चला तो उन्होंने पुलिस (Police) के पास जाकर मामला दर्ज करवाया। वहीं मामल दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


नशे की दवा देकर अमृतसर ले गई फिर कटवा दिया प्राइवेट पार्ट


मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह गुरदासपुर में माता के जागरण में काम कर घर का गुजारा चलाता था। जागरण में ही उसका संपर्क सोनिया नाम के एक किन्नर से हुआ। सोनिया किन्नर ने पहले उससे दोस्ती की और उसे अपने घर लेकर भी जाती रही। कई बार उसे अपने साथ प्रोग्राम करने के लिए भी ले गई, फिर सोनिया ने उसका संपर्क अपने गुरु परवीन किन्नर से करवाया और वह कई महीने परवीन के घर काम करता रहा। युवक ने इस बात का दावा किया कि कई महीने काम करने के बाद सोनिया किन्नर उसे घर नहीं जाने देती थी और उसके साथ मारपीट भी करने लगी। एक दिन सोनिया किन्नर ने उसे नशे की दवा देकर अमृतसर ले गई। वहां जाकर उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया और उसे परवीन किन्नर के घर छोड़ दिया।


बेटे की शादी का वंश विस्तार चाहती थी मां, सपने पर पानी फिरा


इस घटना के दो दिन के बाद वह वहां से भागकर घर आया और सारी बात अपनी मां को बता दी। पीड़ित युवक की मां ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाकर मांग की है कि दोनों किन्नरों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। पीड़ित की मां का कहना है कि उसने अपने बेटे के लिए बड़े सपने देखे थे कि वह उसकी शादी करवाएगी और उसका वंश भी आगे बढ़ेगा लेकिन इन दो किन्नरों ने उसके बेटे की और उसके परिवार की जिंदगी नरक कर दी। वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि पीड़ित की मां के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें उसने बताया है कि उसके लड़के का परवीन किन्नर और सोनिया किन्नर ने धोखे से प्राइवेट पार्ट कटवा दिया है। दोनों किन्नरों के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 326, 342, 328, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल दोनों किन्नर से फरार हैं।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...