ससुराल आये व्यक्ति की बबूल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई मिली लाश
अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार ग्राम सभा के मजरे बगहा में सियाराम पुत्र बुधई रैदास उम्र 24 वर्ष ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली गांव छीमी के मजरे बरइन का पुरवा निवासी सियाराम अपनी ससुराल बगहा 27जून को रिश्ते की साली की शादी में शामिल होने आया था उसकी साली की शादी 29 जून को थी बीती रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिससे आहत होकर सियाराम ने बबूल की बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया सुबह परिजनों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया ! मृतक के पिता बुधई के मुताबिक छीमी और बगहा नजदीक होने के कारण बगहा के ही कुछ बड़े खेतिहर लोगों के खेत बंटाई पर लेकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अचानक पता नही क्या हो गया कि उसके पुत्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। अभी उसकी शादी हुए डेढ़ वर्ष ही हुआ है! वहीं बगहा में ही कुछ लोग तरह तरह की बातें करते हुए काना फुसी हो रही थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुशवाहा ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अझुवा कौशाम्बी। ससुराल आये सियाराम की मौत ने फिर लोगो के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दी है मृतक सियाराम पत्नी के पिता केशनाथ की भी मृत्यु उसके साढू के यहां संदिग्ध परिस्थितियों हुई थी उस समय भी केशनाथ की मौत पर तमाम अफवाहें फैली थी बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी केशनाथ की मौत का राज नही खुल सका है।
सन्तलाल मौर्य