मंगलवार, 30 जून 2020

प्रोडक्ट मेड-इन-चाइना, प्रमोट मेक-इन-इंडिया

नई दिल्ली। भारत-चीन गतिरोध के मद्देनजर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की बढ़ती मांग के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद चीन से आयात वास्तव में बढ़ गया है। राहुल ने यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान चीन से आयात हुए साामनों की तुलना को दर्शाने वाला एक ग्राफिक्स साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, “तथ्य झूठ नहीं बोलते। भाजपा कहती है, ‘मेक इन इंडिया’। भाजपा करती है, ‘बाइ फ्रॉम से खरीदो।”‘ ग्राफिक्स ने दर्शाया कि 2008 से 2014 तक चीन से आयात 14 प्रतिशत से नीचे था, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासन के दौरान चीनी आयात 18 प्रतिशत से अधिक हो गया।


ग्राफिक्स में यह भी दशार्या गया है कि 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शासन में चीन से आयात 12 प्रतिशत था, जबकि 2012 में यह बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया, लेकिन 2014 में फिर घटकर 13 प्रतिशत पर आ गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चीन से आयात 2015 में 13 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया, 2016 में 16 प्रतिशत, 2017 में 17 प्रतिशत और 2018 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया। 


सरकार के खिलाफ ई-रिक्शा से प्रदर्शन

पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दाम पर सपा महिला सभा ने ईरिक्शा से किया प्रदर्शन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दाम को लेकर कीडगंज से सुभाष चौराहे तक ईरिक्शा की सवारी कर विरोध दर्ज कराया।महिला सभा की निर्वतमान महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव ने खुद ईरिक्शा चलाते हुए सुभाष चौराहे पर केन्द्र सरकार को चेतावनी दी के पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दाम वापिस न लिए गए तो और उग्र रुप से महिलाएँ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।निर्मला यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जम कर नारे लगाते हुए बढ़े दाम वापिस लेने की आवाज़ बुलन्द की।कीडगंज बैहरैना,लोहिया चौराहे से ईरिक्शा से निकली महिलाओं ने रास्ते भर पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दाम वापिस लेने को आवाज़ बुलन्द करते हुए सुभाष चौराहे पहोँच कर जमकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मुखर होकर भढ़ास निकाली।विरोध दर्ज कराने वालों में मंजू यादव,निर्मला यादव,उर्मिला सिंह,बिट्टी सोनकर,आकांक्षा प्रजापति,गुड्डी,कलावती,बलवन्त यादव,विजय महतो,राजेश यादव,संतोष यादव,बंटी आदि थे।


अखिलेश के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम

सपा मुखिया अखिलेश के ४७ वें जन्म दिन पर शहर मे होंगे विविध कार्यक्रम


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ४७ वें जन्म दिन के अवसर पर दिनांक १जूलाई बुधवार को शहर भर में विविध कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने उक्त सूचना देते हुए बताया की प्रातः ९ बजे चौक महानगर कार्यालय पर निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव के नेत्रित्व मे केक काट कर अखिलेश यादव के दिर्घायु की कामना की जाएगी। वहीं शहर पश्चिमी में यथांश केसरवानी के कार्यालय पर केक काटने के साथ अन्य कार्यक्रम होगा।झूंसी में दिन में १ बजे रजनीश भारतीया के नेत्रित्व में अखिलेश यादव के जन्म दिन पर भव्य आयोजन रखा गया है।महानगर अधिवक्ता सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष राकेश यादव द्बारा संगम पर ग़रीबों व असाहयों को खाद्ध सामाग्री का वितरण होगा।वहीं नैनी में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के नेत्रित्व मे कार्यालय पर केक काटने के उपरान्त लेप्रोसी मिशन चौराहे पर स्थित कोढ़ी आश्रम में ज़रुरतमन्दों व बच्चों को खाद्ध सामाग्री व बिस्किट, चॉकलेट,चिप्स आदि बाँट कर अखिलेश यादव के दिर्घायु की प्रार्थना की जाएगी।शहर उत्तरी में यूवा नेता रेहान अहमद और रवि यादव के नेत्रित्व में कोरोना वॉयरस से बचाव हेतू मास्क और सेनिटाईज़र का वितरण होगा।मेजा के ग्रामीण इलाक़ो व शहर के झूग्गी झोपड़ी में रह रहे ग़रीबों व असहायों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह द्बारा वस्त्र वितरण होगा।इसके अलावा भी कई अन्य कार्यक्रम होंगे।


श्रद्धालुओं की 'वायरस' से सुरक्षा करेंगे

सावन में काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र आने वालों की कोरोना से सुरक्षा हमारी पहली प्राथमि‍कता 


वाराणसी। सावन महीना 6 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। सावन माह में हर साल देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भी इसे देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश में फैले कोरोना संकट को ध्‍यान में रखते हुए एक तरफ जहां सावन माह में कावरियों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदि‍र में दर्शन को आने वाले भक्तों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ दर्शन करवाने की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन की ओर से परिसर में की जा रही है।


पांच जगहों पर लगेगी सेनिटाइजर मशीन
इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कोविड 19 से बचाव के साथ भक्तों को सुलभ दर्शन करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। दो से तीन जोन में भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। छह छह फिट की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बार में पांच भक्त ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। परिसर में पांच जगहों पर हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाया जाएगा। श्रद्धालु हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में आ सकेंगे।


श्रद्धालुओं के आवगमन के लिए होंगे तीन मार्ग
मुख्य कार्यपालक अधि‍कारी गौरांग राठी ने बताया कि भक्तों के आवागमन के लिए तीन मार्ग निर्धारित किये गए हैं। पांचों पंडवा गेट से प्रवेश व निकास, ढुंढिराज गणेश द्वार से प्रवेश, गेट नंबर चार से होते हुए बद्रीनाथ गेट से प्रवेश व नंदफरिया गेट से भक्तों को निकास दिया जाएगा।


फैक्ट्री में गैस रिसाव, 2 की मौत 4 गंभीर

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर मंगलवार की सुबह गैस लीक की घटना हुई है। एक फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग हालत गंभीर है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गैस लीक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवों को खाली करा दिया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के सीएमओ की तरफ से बयान आया है उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। ऐहतिहात के तौर पर फैक्ट्री को तत्काल शटडाउन करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले विशाखापत्तनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में 7 मई को गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे की स्थिति बहुत भयावह थी। गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर बेहोश होकर गिरने लगे थे। जिसके बाद यह दूसरी घटना है।


अस्पताल में लगी आग, 7 मरीजों की मौत





















 

  










 






अलेक्जेंड्रिया। मिस्र के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने से कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई। अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मेाहम्मद अल शरीफ ने बताया कि मिस्र के उत्तरी तट के पास अलेक्जेंड्रिया में एक निजी अस्पताल के कोरोना वायरस कक्ष में आग लग जाने से छह पुरुषों एवं एक महिला की मौत हो गई।





नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लोक अभियोजकों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में संकेत मिला है कि सबसे पहले आग कक्ष के एयर कंडिशनर में लगी।


बाडरावी अस्पताल ने एक बयान में कहा, ”कुछ ही सेकंड में भयानक आग लग गई और तेजी से आग फैलने के कारण हमारा कोई कर्मी हालात पर काबू नहीं कर पाया। अभियोजकों ने बताया कि अन्य एक मरीज झुलस गया और शेष को बाहर निकाल लिया गया है।





दिल्लीः 1 बिल्डिंग में 15 लोग संक्रमित

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी मेंं कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर रोज सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। चिंता की बात यह है कि कई जगहों पर एक ही बिल्डिंग में कई कोरोना के कई मरीज भी मिल रहे हैं। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। ताजा मामला हौज खास के अर्जुन नगर इलाके का है। यहां पर एक ही बिल्डिंग में 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।


हौज खास के एसडीएम ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है। इसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बांटा गया है। अब घर से किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। इस पूरे इलाके में खाने-पीने से लेकर रोज की जरूरत की हर चीज की डिलीवरी स्थानीय प्रशासन द्वारा की जाएगी। वहीं, एसडीएम की ओर से आदेश भी जारी किया गया है।


सब्जी बेचने वालों की होगी कोरोना जांच


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आदेश में इलाके में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले और सब्जी वालों की कोरोना जांच करने की बात कही गई है। अब पूरे इलाके में सब्जी बेचने वाले या अन्य रेहड़ी-पटरी लगाने वालों की कोरोना जांच की जाएगी। साथ ही कहा गया है कि गलियों में घनी आबादी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में इस पूरे इलाके में खाने‌-पीने से लेकर दवाइयों तक की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने इलाके के चारों ओर बैरिकेड लगा दिया है। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।


दिल्ली में 2084 नए मामले आए सामने


बता दें कि दिल्‍ली में अब कोरोना संक्रमण के 2084 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 85161 हो गयी है। वहीं, इस महामारी की वजह से दिल्‍ली में अब तक 2680 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय दिल्ली में 26246 एक्टिव केस हैं, तो अब तक 56235 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। जबकि आज हुई 57 मौतों के साथ दिल्‍ली में कोरोना वायरस की बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा 2680 पर पहुंच गया।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...