सोमवार, 29 जून 2020

नियम के विरुद्ध बाजारो का संचालन

अतुल त्यागी

नाजिम कालोनी में खुल रही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर ग्राहकों को दे रहे खुले आम सामान

गढ़मुक्तेश्वर। दुर्गा कालोनी में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर किया गया था 250 मीटर की दूरी का एरिया सील होने पर भी नाजिम कालोनी में खुल रही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर ग्राहकों को दे रहे।

खुले आम सामानः आपको बतादे की जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दुर्गा कालोनी के 250 मीटर का एरिया को किया गया था सील गढ़मुक्तेश्वर सील होने पर नहीं मान रहे दुकानदार जहां इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकाने खुली हुई है जहां शासन व प्रशासन सख्त होने के बावजूद भी नहीं मान रहे दुकानदार नहीं इन्हें किसी का डर जहां दिन दहाड़े खोल रहे इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान जहां देखा गया की बिलाल ने नाजिम कॉलोनी में खोल रखी है, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान जहां शासन व प्रशासन के नियमों का कर रहे उलंघन ऐसे दुकानदार पर की जाए सख्त कार्यवाही जहां पर देखने वाली बात है कि शासन प्रशासन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां ना है इन्हे किसी का डर ऐसे दुकानदारों पर की जाए कार्यवाही।

'पेयजल' सुविधा में जनता का शोषण

श्रीकान्त शाक्य 

आरओ वाटर के नाम पर जनता को किया जा रहा गुमराह

 नगर में संचालित आरओ प्लांट के स्वामी जनता के साथ कर रहे छलावा। समरसेविल का पानी पिलाकर बोलते है आरओ का पानी है, जांच कराए जाने की मांग

 

कुरावली/मैनपुरी। अभी जनता कोरोना को लेकर पहले से ही परेशान है। दूसरी तरफ गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में लोगो को हर पल पानी की जरुरत रहती है। लेकिन नगर में पानी की आपूर्ति करने वाले आर प्लांट संचालक नगर की जनता के साथ छलावा कर रहे है। समरसेविल से निकला हुआ पानी पिलाकर बोलते है कि आरओ का पानी है। नगर के यह गोरखधंधा जमकर पैर पसार चुका है। नगर के कई मौहल्ले में संचालित आरओ प्लांट के संचालक जनता को लूटने का काम कर रहे है।

बताते चले कि कोरोना के कहर को देखते हुए छुआछूत को लेकर नगर पंचायत की तरफ जनता की प्यास बुझाने के लिए लगवाए गए आरओं प्योरीफायर बंद कर दिए गए है। पिछले एक पखवाड़े से गर्मी का सितम भी नगर व क्षेत्र के लोगो पर भारी पड़ रहा है। गर्मी के सितम के बीच विकास खंड के गांवों से वाजार के लिए आने वाले लोग नगर पंचायत के वाटर प्योरीफायर बंद होने से पहले से ही परेशान है। ऐसे में शुद्ध पानी की जरुरत के लिए नगर के लोग आरओ प्लांट संचालको के ऊपर निर्भर हो गए है। नगर में आरओ प्लांट की बात करे तो नगर के मौहल्ला घरनाजपुर नई बस्ती, मौहल्ला सुजरई के अलावा एक या दो प्लांट और भी है। लेकिन यह सभी आरओ प्लांट संचालक नगर की जनता को समरसेविल का पानी पिलाकर लूटने का काम कर रहे है। अब खाद्य विभाग को इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रबाई की जरुरत है जिससे नगर की जनता लुटने से वच जाए। नगर के लोगो ने पानी की जांच कराए जाने की मांग की है।

ओवरब्रिज बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में तालाब को तहस-नहस किए जाने का है आरोप ग्रामीणों ने की ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग 

बुलंदशहर। विकासखंड कुठौंद के ग्राम मिहोना  में चकबंदी के पूर्व से पूर्ण रूप से सुसज्जित ग्राम सभा के तालाब को तहसनहस करने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य कर रही कंपनी आमादा है। इसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर तालाब में एक्सप्रेस वे निर्माण रोके जाने की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम मिहोना निवासी पूर्व प्रधान भगवान सिंह यादव ओंकार सिंह यादव एवं ग्रामीण राम लखन यादव करण सिंह यादव सरदार सिंह यादव बादाम सिंह यादव लहिया सिंह यादव समेत एक सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित आयुक्त ,मंडलायुक्त, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की कार्यदाई  संस्था जानबूझकर तालाब के अस्तित्व को मिटाने का काम कर रही है।

जिसे हम ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।  विदित हो की प्रशासनिक अधिकारी भी एक्सप्रेस वे ठेकेदारों की हां में हां मिला कर किसानों की आवाज  पर    भारी पड़ रहे हैं ।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी भी किसानों की मांग नहीं सुन रहे हैं कई बार किसानों द्वारा गुहार भी लगाई गई पर नतीजा सिफर ही रहा।  ग्रामीणों ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि या तो तालाब के ऊपर ओवरब्रिज बनाकर के कार्य कराया जाए तभी काम होने देंगे अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण आमरण अनशन से लेकर क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। तालाब को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एक बार पुनः जिलाधिकारी महोदय से मांग की है जनहित में तालाब के अस्तित्व को बचाए जाने के क्रम में वैकल्पिक व्यवस्था बनवाए जाने की कार्यवाही करें।  गौरतलब है कि एक तरफ सरकार जहां तालाब पोखर  आदि के अस्तित्व को बनाए जाने के लिए खूब धन की व्यवस्था कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम मिहोना के तालाब को तहस-नहस होता देख रही है।

'गंगा-स्नान' के लिए गई, 3 महिलाएं डूबी

बुलंदशहर/अनूपशहर। सोमवार को गंगा स्नान करने पहुंची तीन महिलाएं गंगा में डूब गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन द्वारा गोताखोरों से महिलाओं को तलाश कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। परंतु महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि महिलाएं अपने भाई की शादी में शामिल होने परिजनों के साथ मायके में आयी हुई थीं। महिलाएं परिवार के कुछ पुरूषों के साथ गंगा स्थान को पहुंच गई। गंगा स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में दो युवक डूबने लगे। युवकों को डूबता देख अपने पति व ननदोई को बचाने के प्रयास में पहुंची सुनीता व उसकी बहन व ननद भी डूबने लगी। इस दौरान किसी प्रकार से पुरूष तो बाहर निकल आए परंतु तीनों महिलाएं गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे अनूपशहर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी, सीओ अतुल चैबे, एसडीएम पदम सिंह ने मोटरबोट व कांटों तथा स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू करा दिया। महिलाओं का पता नहीं चलने पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान भी तलाशी में जुटे रहे।


हापुड़ः जिला-बदर को किया गिरफ्तार






















RADHEYSHYAM UPADHYAY universalexpress.editor@gmail.com




21:22 (3 minutes ago)
 


 










to pashchimiupvs






अतुल त्यागी




गढमुक्तेश्वर/हापुडः आखिर चढ ही गया जिलाबदर अभियुक्त मय अवैध तमंचे के गढमुक्तेश्वर पुलिश के हत्थे।

हापुड एस पी संजीव सुमन के अपराधियों की धरपकड अभियान के मद्देनजर, गढमुक्तेश्वर सी ओ पवन कुमार के निर्देशन में।

गढमुक्तेश्वर। कोतवाल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एस आई पीतम सिंह, एस आई विनोद कुमार ,सि. अनुज कुमार और सि. विनित कुमार की टीम ने दोताई गांव के निकट जिलाबदर अभियुक्त  को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त गढमुक्तेश्वर के इनायतपुर निवासी जिलाबदर पीतम पुत्र धर्मबीर था को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस भी बरामद करने के बाद वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।



भाग नहीं पाएंगे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग


 




























RADHEYSHYAM UPADHYAY universalexpress.editor@gmail.com




19:56 (1 hour ago)
 


 










to pashchimiupvs






 




अतुल त्यागी

हापुड़/बहादुरगढ़। थाना प्रभारी की पैनी नजर से छिपे नहीं रह सकेंगे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, जेल तो जाना ही होग

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जिले में एसपी संजीव सुमन एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्र गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ अभियान को लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं। थाना प्रभारी नीरज कुमार बहादुरगढ़ के द्वारा चार्ज लेते ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी घटनाक्रम के चलते हुए रात्रि गश्त के दौरान तेज तर्रार थाना प्रभारी नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के एसआई लालाराम शर्मा चालक साहब सिंह कांस्टेबल सचिन सैनी कांस्टेबल रविंद्र कुमार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए जीतपाल उर्फ जीतू पुत्र उदल सिंह निवासी खुशावली थाना गजरौला अमरोहा को एक देशी राइफल तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश।

















 ReplyForward









 


गाय माता का रीति-रिवाज से संस्कार

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु  'निर्भयपुत्र'

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अभय चौहान को  विक्रांत धामा (बबलू खलीफा) द्वारा सूचना प्राप्त हुई नहर रोड पर एवन मैरिज होम के पास 1 गोवंश की अश्मित मृत्यु हो गई है। सूचना प्राप्त होने के पश्चात अभय चौहान अपनी समस्त टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां क्षेत्र के चौकी प्रभारी को सूचना की। वहां पर वे लोग भी पहुंचे। पूरी 'हिंदू' रीति-रिवाज के साथ गोवंश का अंतिम संस्कार किया। जिसमें नगर सह-संयोजक मोहित सैन नगर सुरक्षा प्रमुख, नितिन प्रजापति नगर विद्यार्थी प्रमुख, रवि, सोनू राठौर ,मनीष प्रजापति, राहुल कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...