सोमवार, 29 जून 2020

योजनाओं के अभाव में झूजते पात्र लोग

जाको राखै साईंया मार सकै ना कोय


कच्चे मकान पर गिरा बड़ा सा पेड़


बाल बाल बचा 7 लोगों का परिवार


जरूरत मंदों को आवास देने की मुंह चिढ़ाती योजना


अझुवा कौशाम्बी। एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ प्रकृति का कहर जरूरत मंदों गरीबों आम और खास पर कहर बन कर टूट रहा है! बीती रात नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती निवासी शरीफ पुत्र लल्लू के कच्चे घर के ऊपर  एक विशालकाय यूकेलिप्टस का बृक्ष गिर गया झोपड़ पट्टी डालकर रह रहे शरीफ का  परिवार जिनमे 4 पुत्रियां और 2 पुत्र पति और पत्नी दबने से बाल बाल बच गए। हलांकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबको आवास की नगर पंचायत अझुवा में जोर शोर से चलाई गई थी फिर क्या वजह रही कि शरीफ और उसके पात्र परिवार में किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दिया गया!


सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत अझुवा में जिम्मेदारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की है  अपात्रों को आवास का लाभ देकर महत्वाकांक्षी योजना की  धज्जियां उड़ाई गयी हैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से उठाया गया किंतु कोई जांच नही हुई! बड़ा सवाल यही की तेज तर्रार जिलाधिकारी क्या इसकी जांच कराएंगे?


सन्तलाल मौर्य 


सैनिटाइजर ने ली 3 की जान, अन्य गंभीर

हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैक्सिको की कंपनी Eskbiochem SA के बनाए सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें


डी.नंदनी


मैक्सिको। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इससे बचाव का तरीका है लगातार हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना। लेकिन हाल ही में एक घटना सामने आई है कि हैंड सैनिटाइजर ने लोगों की जान ही ले ली। यह घटना है मेक्सिको की, जहां हैंड सैनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई। न्यू मेक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंड सैनिटाइजर पीने की घटना के बाद तीन अन्य लोग गंभीर स्थिति में हैं। ऐसा समझा जाता है कि सभी सातों लोगों ने जो हैंड सैनिटाइजर पिया था, उसमें मेथनॉल था।


मेक्सिको के हेल्थ सेक्रेटरी केथी कुंकेल ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपने मेथनॉल वाला हैंड सैनिटाइजर पी लिया है तो मेडिकल हेल्प लें। ऐसा समझा जाता है कि कुछ लोगों ने शराब के विकल्प के तौर पर सैनिटाइजर पिया था। केथी कुंकेल ने कहा कि मेथनॉल पीने वाले लोगों को बचाने के लिए दवा मौजूद है। लेकिन लोग जितनी जल्दी हॉस्पिटल आएंगे, रिकवरी के मौके उतने अधिक होंगे। बता दें कि मेथनॉल की अधिक मात्रा के संपर्क में आने से मिचली, सिर दर्द, वोमिटिंग, साफ दिखाई नहीं देने, कोमा में जाने या नर्वस सिस्टम को स्थाई क्षति पहुंचने की समस्या और मौत भी हो सकती है।


कई जेलों में था सैनिटाइजर बैन


कोरोना महामारी से पहले कई जेलों में सैनिटाइजर का उपयोग बैन था। जेल में ये डर बना रहता था कि कैदी इसे पी जाएंगे या आग लगाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैक्सिको की कंपनी Eskbiochem SA के बनाए सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें। इस सैनिटाइजर में टॉक्सिक केमिकल बताया गया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, Eskbiochem SA सैनिटाइजर की जांच के दौरान पता चला कि स्किन के मेथनॉल सोखने पर नुकसान पहुंच सकता है। यह साफ नहीं हो पाया है कि मृत लोगों ने किस कंपनी के सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था।


बिजली का बिल देख हैरान हुई तापसी

मनोज कुमार


मुंबई। तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘जुड़वा 2’, ‘मिशन मंगल’, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से तापसी ने हर दिल में जगह बना ली है। तापसी सोशल मीडिया पर बेबाकी से देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखती हैं। हालांकि इस बार का माजरा कुछ अलग है, क्योंकि इस बार तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा है। अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान और परेशान हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा दी है। तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।” इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं।


गिलानी ने हुर्रियत कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा

श्रीनगर। इस वक़्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। जहां सीनियर हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी ने ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है। जारी ऑडियो संदेश में उन्होंने इसका ऐलान किया। सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि उन्होंने हुर्रियत से खुद को दूर कर लिया है।


सैयद अली शाह गिलानी ने कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैंने हुर्रियत के सभी घटकों को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। अपने ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में मैं आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैने हुर्रियत के सभी घटक दलों को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है।


90 साल के सैयद अली शाह गिलानी कई सालों से घर के भीतर नजरबंद हैं और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत बहुत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि पांच अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच यह अलगाववादी धड़े की सियासत का यह सबसे बड़ा घटनाक्रम है।


16487 की मौत, 50,49,048 संक्रमित

एकाउंट्स उपाध्याय


नई दिल्ली। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़ें पांच लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 49 हजार 48 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 16,487 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 20 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 516 नए मामले सामने आए और 375 मौतें हुईं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,637,039), ब्राजील (1,345,254), रूस (634,437) में हैं। लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 10 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 68 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


पूरे देश में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली। कोरोना की त्रासदी के चलते दुनियाभर के देश आर्थिक संकट में घिरे हैं। इस बीच राजस्व बढ़ाने के चक्कर में सरकारें तेल की कीमत लगातार बढ़ा रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। दरअसल, देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोड़ दी है। जिसका विरोध देश के लगभग हर हिस्से में हो रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में आज कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हैं।


इसी कड़ी में आज दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे तभी दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार साइकिल पर विरोध करने निकले जबकि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी साइकिल चलाकर विरोध जताया।


विदेशी महिला से जन्मा राष्ट्रभक्त: प्रज्ञा

नई दिल्ली। भाजपा की फायरब्रांड नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बयान से फिर एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। इस बयान पर बवाल मचना तय है।









भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचीं साध्वी ने कांग्रेस द्वारा लगातार चीन के मामले को लेकर सरकार से किए जा रहे सवाल पर मीडिया से कहा कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता। उन्होंने अपने बयान में चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि चाणक्य ने था कि इस भूमि का पुत्र ही देश की रक्षा कर सकता है। साध्वी ने अपने बयान से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर हमला किया।








अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रूकी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में न बोलने की सभ्यता है न संस्कार और न ही देश भक्ति है। मैं कहती हूं कि देश भक्ति आएगी भी कहां से, जब इसके नेता दो-दो देश की सदस्यता लेकर रहेंगे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए साध्वी ने कहाकि मोदी के नेतृत्व में चीन से निपटने के लिए देश तैयार है। केंद्र की मजबूत सरकार चीन को पूरी ताकत से जवाब देगी। भारत की एक इंच जमीन पर भी चीन कब्जा नहीं कर पाएगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...