सोमवार, 29 जून 2020

गाय माता का रीति-रिवाज से संस्कार

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु  'निर्भयपुत्र'

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अभय चौहान को  विक्रांत धामा (बबलू खलीफा) द्वारा सूचना प्राप्त हुई नहर रोड पर एवन मैरिज होम के पास 1 गोवंश की अश्मित मृत्यु हो गई है। सूचना प्राप्त होने के पश्चात अभय चौहान अपनी समस्त टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां क्षेत्र के चौकी प्रभारी को सूचना की। वहां पर वे लोग भी पहुंचे। पूरी 'हिंदू' रीति-रिवाज के साथ गोवंश का अंतिम संस्कार किया। जिसमें नगर सह-संयोजक मोहित सैन नगर सुरक्षा प्रमुख, नितिन प्रजापति नगर विद्यार्थी प्रमुख, रवि, सोनू राठौर ,मनीष प्रजापति, राहुल कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चालबाजी से बाज नहीं आयेगा चीन

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी के बीच ड्रैगन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा। एक तरफ वह शांति की बात पर बल देता है, तो दूसरी ओर अपनी ही बात के खिलाफ काम करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने लद्दाख के गलवान इलाके में 423 मीटर भीतर तक भारतीय इलाके में कर ली घुसपैठ कर ली है। एनडीटीवी ने इन हाई रेस्जोल्यूशन तस्वीरों के आधार पर बताया कि 25 जून तक भारतीय क्षेत्र में 423 मीटर अंदर तक 16 चीनी टेंट और तिरपाल, एक बड़ा शेल्टर और कम से कम 14 वाहन इस क्षेत्र में थे।


वहीं, भारत और चीन में तीसरे दौर की Corps Commander स्तर की बात मंगलवार को सुबह 10:30 बजे लद्दाख के चुशुल में होगी। पहले दो राउंड्स की बातचीत मोल्डो में हुई थीं, जो कि एलएसी पर चीन की ओर पड़ता है। यह जानकारी समचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से सोमवार को दी। इससे पहले, भारत चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल जुलाई माह के अंत तक फ्रांस से हमें 6 लड़ाकू विमान मिल जाएंगे। इससे वायुसेना की ताकत में उल्लेखनीय इजाफा होगा। राफेल की मेटेओर मिसाइल से 150 किलोमीटर दूर का निशाना भेदा जा सकता है। ऐसे में भारतीय वायुसेना को चीनी वायुसेना पर बढ़त मिलने की उम्मीद है।


लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत और जापान ने हिंद महासागर में युद्धभ्यास किया है। दोनों देशों की नौसेनाओं ने इस युद्धाभ्यास में भाग लिया। युद्धाभ्यास में दोनों देशों के दो-दो युद्धपोत शामिल हुए। इस दौरान रणनीतिक संचार बेहतर करने का अभ्यास किया गया। बता दें कि बीते तीन वर्षों से भारत और जापान की नौसेनाएं हिंद महासागर में युद्धाभ्यास कर रही हैं। जिस तरह से चीन दक्षिणी चीन सागर के बाद अब हिंद महासागर में भी अपनी ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में भारत और जापान भी मिलकर चीन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।


लद्दाख में एलएसी पर सेना ने इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप की तैनाती की है। बता दें कि इस ग्रुप में शामिल जवान ऊंची पहाड़ियों में युद्ध करने में पारंगत होते हैं। ये 17वीं माउंटेन कोर के जवान हैं, जिन्हें ऊंचे और दुर्गम इलाकों में युद्ध के लिए प्रशिक्षित किया गया है। दरअसल चीनी मीडिया में खबर आयी थी कि गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प से पहले चीन ने पर्वतारोहियों और मार्शल आर्ट के लड़ाकों को एलएसी पर भेजा था। इसके बाद भारतीय सेना ने भी अपने इंटीग्रेडेट बैटल ग्रुप को सीमा पर तैनात करने का फैसला किया है।


चंद्रमौलेश्वर शिवांंशु 'निर्भयपुत्र'


वायरस के कारण राष्ट्रपति चुनाव में देरी





वॉरसॉ। पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव में देरी हुई है। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है जब यूरोपीय संघ के इस देश में सांस्कृतिक और राजनीतिक विभाजन गहरा गया है। राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा (48) को सत्ताधारी लॉ एंड जस्टिस पार्टी का समर्थन प्राप्त है। उनके मुकाबले में 10 और उम्मीदवार खड़े हैं. डूडा को जीत मिलती है या नहीं, लेकिन सत्ताधारी दल का पोलैंड में दबदबा बना रहेगा। इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डूडा दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत जरूरी वोट मिलने की संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले दो उम्मीदवारों के बीच 12 जुलाई को मुकाबला होगा। 10 मई को होने वाला था चुनावः पहले यह चुनाव 10 मई को ही होने वाला था लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। रविवार को रात नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) मतदान केंद्रों के बंद होने के ठीक बाद एक्जिट पोल की घोषणा की जाएगी। अंतिम आधिकारिक नतीजे बुधवार को आने की संभावना है। डूडा को वॉरसॉ के मेयर रफाल त्रजासकोवस्की (48) से कड़ी चुनाती मिल रही है।त्रजासकोवस्की को मध्यमार्गी सिविक प्लेटफॉर्म पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

दुनिया में कोरोना का हालः उल्लेखनीय है कि, विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से अब तक 54.58 लाख लोग ठीक हो चुके है। कोविड-19 से अमेरिका में सबसे अधिक लोग प्रभावित है। अमेरिका में इसके मरीजों की संख्या 25.96 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1.28 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है।







वायरस एंटी एक्टिव, एडीएम संक्रमित


अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। जनपद में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह तभी से लगातार संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में अत्यधिक रूप से सक्रिय रहे हैं।गाज़ियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गुंजा सिंह कोविड 19 वायरस के शिकार हो गए हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके बच्चों और परिजनों को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।  गुंजा सिंह जेवर में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि एडीएम सिटी कार्यालय परिसर को 24 घंटों के लिए सील कर दिया जाएगा।  





कोरोना योद्धा हैं शैलेंद्र सिंह


गाज़ियाबाद में जब से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी,  एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह तभी से लगातार संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में अत्यधिक रूप से सक्रिय रहे हैं।  चाहे वह कंटेनमेंट ज़ोन को सील करने से लेकर वहाँ रह रहे लोगों की परेशानियाँ दूर करना हो या फिर लॉकडाउन शहर के दूकानदारों की समस्याएँ,  एक जिम्मेदार अधिकारी के रूप में वे हर फ्रंट पर सक्रिय रहे हैं।




जीडीए में अधिक भ्रष्टाचार-लापरवाही

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के बोर्ड सदस्य हिमांशु मित्तल ने फरवरी महीने में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों के ड्रॉ पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि इस ड्रॉ में ढाई सौ से अधिक ऐसे लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया जिनका आय एवं जाति प्रमाणपत्र आवेदनों के साथ संलग्न नहीं था। ऐसी परिस्थिति में ऐसे आवंटन की जांच होनी चाहिए। इस मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।


बोर्ड सदस्य हिमांशु मित्तल ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मधुबन बापूधाम योजना में पीएम आवास योजना के तहत 856 मकान बनवाए थे। इन भवनों के आवंटन के लिए प्राधिकरण ने आवेदन मंगाए जिनमें कुल 3885 आवेदन मिले थे। इन भवनों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से 7 फरवरी 2020 को किया गया। इस ड्रॉ में सफल 856 आवेदनों में से 253 लोग ऐसे चयनित हुए जिनके आवदेनों के साथ जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र नहीं लगा था। हिमांशु मित्तल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में आवेदनों में हुई हेराफेरी के बारे में एक फरवरी को जीडीए के अपर सचिव को अवगत करा दिया था। तीन फरवरी को इस मामले में अपर सचिव के साथ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनियमितताओं को अवगत कराया गया था।



हिमांशु मित्तल का कहना है कि इन भवनों के आवंटन के लिए कुल 7 हजार आवेदन मिल थे। इनमें से छांटकर 3895 लोगों को ड्रॉ के लिए चयनित किया गया था। इनमें 653 ऐसे लोगों के नाम थे जिनके आय प्रमाण पत्र नहीं लगे हुए थे। वहीं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 160 आवेदनों में आय प्रमाण पत्र संलग्न नहीं था। अनुसूचित जनजाति श्रेणी-3 के 35 आवेदन ऐसे थे जिनका जाति प्रमाणपत्र आवेदन के साथ नहीं लगा था। इसी प्रकार 256 आवेदन ऐसे थे जिसमें पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं था। इनमें वरिष्ठ नागरिक वर्ग के आवेदनों को ठीक से देखा नहीं गया। इनमें 26 वर्ष के लोगों को वरिष्ठ नगारिक वर्ग में शामिल कर दिया गया। इसी प्रकार विकलांग श्रेणी के आवेदनों में तय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। इनमें भी प्रमाण पत्र नहीं लगाए गए थे। हिमांशु मित्तल ने इस मामले में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पत्र की कापी प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।


बैंक्विट हॉल, होटलो पर होगी कार्रवाई


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थीं कि बैंक्वेट हॉल और होटल प्रबंधक लॉकडाउन के दौरान निरस्त हुई शादियों के एडवांस पेमेंट संबंधी मामलों में मनमानी कर रहे हैं। बैंक्वेट हॉल व होटल प्रबंधक अब शादी विवाह के नाम पर मनमानी नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेशों की अवहेलना करने पर बैंक्वेट हॉल एवं होटल प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।





जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थीं कि बैंक्वेट हॉल और होटल प्रबंधक लॉकडाउन के दौरान निरस्त हुई शादियों के एडवांस पेमेंट संबंधी मामलों में मनमानी कर रहे हैं। इस वजह से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंन्द्र सिंह को लॉकडाउन शुरू होने की तिथि और अनलॉक होने की घोषणा के बीच की अवधि के दौरान बैंक्वेट हॉल एवं होटल प्रबंधकों से विस्तृत जानकारी लेने के आदेश दिए हैं। इसके अंतर्गत बैंक्वेट हॉल एवं होटल प्रबंधकों को बुकिंग करने वाले का नाम, पता व मोबाइल नंबर, बुकिंग किस आयोजन के लिए की गई थी, बुकिंग कब की गई थी, किस तारीख को समारोह का आयोजन होना था, कितनी धनराशि अग्रिम जमा कराई गई थी, समारोह का आयोजन हुआ या नहीं हुआ, क्या भविष्य में समारोह के आयोजन की सहमति बनी है, क्या कोई धनराशि रिफंड की गई है सहित अन्य जानकारियां अब जिला प्रशासन को देनी होंगी।


बता दें कि इस संबंध में अब तक जिलाधिकारी के पास 11 शिकायतें आ गई हैं, जहां अब जिला प्रशासन द्वारा इस बात पता लगाएगा कि जिन लोगों ने विवाह आदि समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल में बुकिंग कराई थी और उनका समारोह आयोजित नहीं हो सका तो उन्हें किस प्रकार की राहत दी जाए एवं रिफंड राशि आदि के संबंध में न्याय संगत फैसला कर दोनों पक्षों के हितों की रक्षा की जाए। 




विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि संघर्ष के दौरान गोलियां भी चलाई गईं थी। देर रात में हुए संघर्ष के चलते गांव में अफरातफरी मच गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढिंडार में जितेन्द्र चौधरी का गाँव के ही एक दूसरे पक्ष से कोई पुराना विवाद चला आ रहा है। कल रात को भी शराब को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बहसबाजी से शुरू होकर मारपीट में बदल गया। मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि शराब पीकर गाली-गलौच को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जितेन्द्र चौधरी की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...