अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र स्थित सभापुर निर्मल विहार वार्ड नंबर 45 में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री पंडित जय भोले ने वार्ड नंबर 45 में टीम का गठन किया। उपस्थिति में मुकेश नागर जिला उपाध्यक्ष, राहुल नगर कचैड़ा विश्व हिंदू परिषद, मोहित सैन नगर सह संयोजक, वार्ड नंबर 45 से सूरज सिंह वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति की गई। उनकी टीम और अन्य कार्यकर्ता बजरंग दल में शामिल हुए। जिसमे दीपक चौधरी चंदन सिंह,अंकित,मिथुन,अजीत ,अशोक ,राजेश ,श्रीमती रीना आदि लोग मौजूद रहे और दूसरी बैठक आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक का आयोजन राहुल नागर जी के घर निशांत कॉलोनी वार्ड 42 पर किया गया विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री जय भोले जी ने बैठक ली और संगठन को आगे बढ़ाने की चर्चा की।
संदीप गुप्ता जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ,नगर सह संयोजक मोहित सैन ,मनोज कश्यप नगर गौरक्षा प्रमुख, सुशील पटेल सह मंत्री, नवीन पटेल नगर सुरक्षा प्रमुख, कुंदन ,दीपक आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे और इसी प्रकार निरन्तर मजबूती से संगठन को बढाने और विस्तार का कार्य चलेगा।