रविवार, 28 जून 2020

दलों के विस्तार पर किया गया कार्य

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र स्थित सभापुर निर्मल विहार वार्ड नंबर 45 में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री पंडित जय भोले ने वार्ड नंबर 45 में टीम का गठन किया। उपस्थिति में मुकेश नागर जिला उपाध्यक्ष, राहुल नगर कचैड़ा विश्व हिंदू परिषद, मोहित सैन नगर सह संयोजक, वार्ड नंबर 45 से सूरज सिंह वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति की गई। उनकी टीम और अन्य कार्यकर्ता बजरंग दल में शामिल हुए। जिसमे दीपक चौधरी चंदन सिंह,अंकित,मिथुन,अजीत ,अशोक ,राजेश ,श्रीमती रीना आदि लोग मौजूद रहे और दूसरी बैठक आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक का आयोजन राहुल नागर जी के घर निशांत कॉलोनी वार्ड 42 पर किया गया विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री जय भोले जी ने बैठक ली और संगठन को आगे बढ़ाने की चर्चा की।
संदीप गुप्ता जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ,नगर सह संयोजक मोहित सैन ,मनोज कश्यप नगर गौरक्षा प्रमुख, सुशील पटेल सह मंत्री, नवीन पटेल नगर सुरक्षा प्रमुख, कुंदन ,दीपक आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे और इसी प्रकार निरन्तर मजबूती से संगठन को बढाने और विस्तार का कार्य चलेगा।


हाईटेंशन लाइन टच होने से मौके पर मौत

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की महामाया कुंज कॉलोनी में 11000 की लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अजीत यादव उर्फ राजू उम्र 28 वर्ष पुत्र भवानी प्रसाद निवासी गांव अमरोली जिला बस्ती उत्तर प्रदेश। छोटे हाथी पर सहायक ड्राइवर एवं लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता है। सुबह 11:00 बजे ड्राइवर मुकेश गुप्ता पुत्र सुग्रीव के साथ बेहटा हाजीपुर से एलुमिनियम का तार भरकर दिल्ली के लिए चला जैसे ही सेवा धाम मंदिर के निकट महामाया कुंज में पहुंचा वजन ज्यादा होने के कारण तार लटक जाने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी एवं हेल्पर से तार बांधने को कहा जैसे ही हेल्पर ऊपर चढ़ा। 11000 की लाइन अधिक नीची होने के कारण अजीत के सिर में टच हो गई। करंट लगते ही बिजली के तारों ने अजीत को नीचे फेंक दिया और मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 11000 की लाइन अधिक नीची होने के कारण आए दिन हादसों का भय बना रहता है।


प्रमोद गर्ग     


यूपी में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म किया

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से युवक ने दुष्कर्म किया है।


इटावा पुलिस के अनुसार घटना 27 जून रात की है, रात को महिला अपने घर में सो रही थी, इसी दौरान आरोपी ने शराब के नशे में इस संगीन जुर्म को अंजाम दिया, पुलिस ने 80 वर्षीय वृद्धा की फरियाद पर थाना सिविल लाइन में अपराध संख्या 261/ 20, आईपीसी की धारा 452, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने एसओजी इटावा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया था, केस की छानबीन के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर दबिश दी जा रही थी, आखिरकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ सुरजीत पुत्र प्रेम सिंह को आईटीआई चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ग्राम बुडैल्ला थाना सिविल लाइन का रहने वाला है. पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शराब के नशे में उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।                                      


वायरस के साथ मंदिर निर्माण पर फोकस

अयोध्या। उत्तर प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां जोर शोर से जुटे हैं तो उनका ध्यान अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ओर भी है। उन्होंने रविवार को पहले गोंडा में कोरोना की रोकथाम की उपाय की समीक्षा की और कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया।


उन्होंनें बाढ़ से बचाव के लिये किये जा रहे इंतजाम की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये। गोंडा के बाद योगी आदित्यनाथ अयोध्या आए और हनुमानगढ़ी में हनुमान लला के दर्शन किए तथा मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट के अधिकारियों से भी बात की। राज्य में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के योगी आदित्यनाथ के प्रयास की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो दिन पहले प्रशंसा की थी और कहा था कि नेतृत्व अगर कुशल हो तो चुनौतियों को भी अवसर में बदला जा सकता है।


बृजेश केसरवानी


निर्माणाधीन पुल से गिरे-डूबे, 2 जवान शहीद

लद्दाख। लद्दाख में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर भारतीय सेना के दो जवान श्योक नदी में डूबने से शहीद हो गाए है। बताया जा रहा है कि लद्दाख में एक निर्माणधीन पुल से दोनों जवान नदी में गिर गए और पानी में ढूबने से मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। जहां दोनों की पहचान नायक सचिन मोरे और लांस नायक सलीम खान के रूप में हुई है।


चीन के इस हरकत से पूरे देश में विरोध का माहौल बना हुआ है। वहीं, भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए भारत ने सीमावर्ती इलाकों पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।


एलएलसी सर्टिफिकेट फिर किया अनिवार्य

पंचकूला। हरियाणा की मनोहर सरकार ने एसएलसी को लेकर अपना फैसला बदल लिया है। इसको निजी स्कूलों का विरोध कहे या कुछ और लेकिन सरकार ने अपना एक पिछला फैसला बदल डाला है। सरकार ने सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए पिछले निजी स्कूल द्वारा जारी एसएलसी सर्टिफिकेट को फिर से आवश्यक कर दिया है। हालांकि निजी स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में बिना एसएलसी अस्थायी दाखिला ही मिलेगा। दाखिला स्थायी करने के लिए उसे एलएलसी देना होगा।


शुक्रवार देर शाम शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी डीईओ, डीईईओ को निर्देश जारी कर दिए। 15 जून को सरकार ने निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए एसएलसी की बाध्यता खत्म कर दी थी। 15 दिन के भीतर एसएलसी जारी न होने पर उसे स्वत: जारी हुआ मानने के आदेश थे। लेकिन इसको लेकर प्रदेश में विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद सरकार ने अपने फैसले में बदलाव कर दिया।


सवारी अक्षमता पर लगी रोक हटाई गई

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। बसों पर 50 प्रतिशत सवारियां ले जाने की रोक हटाई। मास्क पहनने का पालन सख्ती के साथ करना होगा
चंडीगढ़। तेल की कीमतों में भारी वृद्धि होने के कारण सार्वजनिक यातायात की बेबसी के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मिनी बसों समेत सभी बसों में सवारियां लेजाने की क्षमता पर लगाई गई रोक को हटाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बसों में सफर के दौरान प्रत्येक सवारी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।


मुख्यमंत्री के यह ऐलान आज हरियाऊ खुर्द के एक निवासी द्वारा बसें न चलने के कारण पातड़ां आने-जाने में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में किये सवाल का जवाब देते हुए किया। राज्य सरकार ने इससे पहले कोविड के संकट के कारण 50 प्रतिशत सवारियों की क्षमता के साथ बसें चलाने की आज्ञा दी थी। कैप्टन को सवाल’ नामक प्रोग्राम की अगली लड़ी के अंतर्गत आज के फेसबुक लाईव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको पता चला है कि इससे होने वाले वित्तीय घाटे खासकर डीजल और पेट्रोल की रोजाना बढ़ रही कीमतों के कारण निश्चित की गई क्षमता के साथ बसें चलाने से इन्कार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सफर के दौरान मास्क पहनने का सख्ती से पालन करने की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि मास्क से कोविड का फैलाव 70 प्रतिशत तक घट सकता है।


पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढऩे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी इस संबंधी पहले ही प्रस्ताव पास कर चुकी है और उनको उम्मीद है कि केंद्र सरकार यह वृद्धि वापस लेगी। वहीं कैप्टन सरकार ने मिनी बसों के परमिट के लिए आवेदन करने का समय 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...