शनिवार, 27 जून 2020

मोदी मिल में गिरी दीवार, मजदूर की मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदी चीनी मिल परिसर में शुक्रवार को वैल्डिंग करते समय मजदूर के ऊपर दीवार गिर जाने से मलबे के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिल प्रबंधन का कहना है कि मजदूर ठेकेदार के पास काम करता था। घटनास्थल पर मीडिया व एलआईयू को जाने से रोक दिया गया।


मुजफ्फरनगर के गांव सैरनगर निवासी आकिब (23 वर्ष) पुत्र लतीफ मोदी चीनी मिल में एक ठेकेदार के पास वैल्डिंग का काम करता था। शुक्रवार को आकिब मिल परिसर में दूसरे तल पर वैल्डिंग कर रहा था। इसी बीच ईटों का पिलर का हट गया और दीवार ढह गई। मलबे के नीचे आकिब दब गया। मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर मिल परिसर में हंगामा भी किया।


यशोदा में लगी 'एंटीबॉडीज' जांच मशीन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मरीजों की देखभाल, इलाज और जांच आदि में हमेशा एक कदम आगे रहने वाले यशोदा अस्पताल की नेहरू नगर और संजय नगर में लगी प्रयोगशालाओं (laboratory) में  SARS CoV 2 IgG आर्किटेक्ट मशीन से परीक्षण शुरू हो गया है।  आर्किटेक्ट मशीन में CMIA विधि द्वारा किया जाएगा जिसके द्वारा जांच के परिणाम केवल आधे घंटे में आ जाते हैं। इस मशीन में केवल 3 मिलीलीटर रक्त का नमूना लेकर जांच की जाती है।


आपको बता दें कि आईजीजी एंटीबॉडीज लक्षणों की शुरुआत के कुछ दिनों से लेकर 2 सप्ताह तक प्रभावित व्यक्तियों में दिखाई देते हैं। यह एंटीबॉडी मरीजों की बेहतर होती प्रतिरक्षा स्थिति को पहचानने में मदद करेगा। इस मशीन द्वारा टेस्ट सेरोसर्वी कराने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की जरूरत पड़ेगी और जांच की फीस ₹1200 निर्धारित की गई है।


SARS CoV 2 IgG Serosurvey जांच के फायदे



  • डॉ शुचि घई ने बताया कि यह जांच मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए विशेषतः लाभदायक है जिनकी प्रतिरोधक शक्ति कम हो जैसे टीबी, SARI, COPD, डायलिसिस, कैंसर के मरीज। कोविड 19 संक्रमण के दौरान यह जांच उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स, कन्टेनमेंट जोन के निवासी, सिक्योरिटी गार्ड्स, पुलिसकर्मी, इंडस्ट्रियल लेबर्स, ड्राइवर्स, दुकानदार आदि। ICMR गाइड लाइन्स के आधार पर यह जांच सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी, आफिस कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट के कर्मचारी को भी कराना चाहिए।


प्लास्टिक से बनी सड़क का उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम दिन-प्रतिदिन पर्यावरण के प्रति जागरूक होता जा रहा है।  महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ दिनेश चंद्रा के संयुक्त प्रयासों से शहर की प्लास्टिक वेस्ट का सदुपयोग करने के लिए उससे सड़कें बनाने का जो प्रोजेक्ट शुरू किया गया है आज उसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाँचवी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ।


यह सड़क नगर निगम के वार्ड 67 (संजय नगर) में होटल फार्च्यून से शुरू होकर रहिसपुर गाँव मोड़ तक जाएगी।  डबल रोड डेन्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए महापौर आशा शर्मा ने बताया कि हम भविष्य में भी अधिकतर सड़कों के निर्माण के लिए प्लास्टिक वेस्ट का ही प्र्यओग करेंगे।  उद्घाटन के दौरान महापौर के साथ नगर आयुक्त डॉ दिनेश चन्द्र भी मौजूद रहे।


3,622 किलो प्लास्टिक वेस्ट का हुआ इस्तेमाल


यह सड़क निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था जिसकी लागत लगभग 118 लाख है। सड़क की लम्बाई 1500 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर है।  इस सड़क को बनाने में 3622 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग किया गया हैं। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा गाजियाबाद में यह 5वी सड़क वेस्ट प्लास्टिक से बनाई गई है।


4 वार्डो को प्रभावित करेगी यह सड़क  


इस सड़क के बनने से संजय नगर सेक्टर 23, गुलघर, रहिसपुर गाँव, न्यू फ्रेंड कॉलोनी, एवं अन्य कॉलोनीयों में आने-जाने वाले लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। पार्षद अजय शर्मा ने महापौर का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि यह सड़क लगभग 10 वर्षों से नहीं बनी है। हर बार बस पैच वर्क करा दिया जाता है।  लेकिन महापौर आशा शर्मा के कार्यकाल में यह सड़क पूर्ण रूप से तैयार हो रही है।  इस दौरान पार्षद अजय शर्मा, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान, अधिशासी अभियंता देशराज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


गाजियाबादः 680 संक्रमित, 50 की मौत

आकाशुं उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में सक्रिय कोविड 19 (Covid 19) संक्रमितों की 700 पार करने वाली है।  राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (शनिवार को) दोपहर जारी हैल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार पिछले पिछले 24 घंटों गाज़ियाबाद जिले (District Ghaziabad) में 69 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।  जबकि इस दौरान 37 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 680 हो गई है जबकि अब तक संक्रमण की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।


गौतम बुद्ध नगर में मिले 127 नए संक्रमित


पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पिछले 24 घंटों के दौरान 127 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटों के दौरान यहाँ 97 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 915 पहुँच गई है।  जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।


गाज़ियाबाद जिला प्रशासन नहीं दे रहा है कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना


आपको बता दें कि जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 5 दिनों से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है।  डीएम डॉ अजय शंकर पाण्डेय से कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन ने नए कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना नहीं दी है।  ऐसे में जिले के निवासियों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि नए कोविड मरीज शहर के किस क्षेत्र में है और अनजाने में उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। 


सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी

29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन



राणा ओबराय
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा का दावा, 29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
नारनोल। डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस 29 जून को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना देगी। यह बात हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शुक्रवार के रेवाड़ी रोड पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लॉकडाउन के चलते लोग बेरोजगार हो गए है। इस प्रकार गरीब आदमी से दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में राहत देना तो दूर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर किसान, ट्रांसपोर्टरों व आमजन की कमर तोड़ दी है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है लेकिन सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। कुमारी शैलजा ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश में पहले ही बेरोजगारी अधिक थी।
कांग्रेस शासन के दौरान हरियाणा में स्थापित उद्योग-धंधे पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। अब सरकारी नौकरियां भी सरकार नहीं दे रही है। नया रोजगार तो दूरी पुराने रोजगार भी जा रहे है। सरकार प्रतिदिन नए-नए फैसले लेकर युवाओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ग्रुप डी में ज्वाइनिंग करने वाले अगले पांच साल तक किसी अन्य भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते की शर्त को उनके अधिकारों पर हमला है। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।



विरोध करते सपाइयों के मुचलके भरेंं

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, कोरोना के चलते आई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोंगो को राहत देने के लिए बिजली बिल, गृह कर आदि सरकारी देय माफ करने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया ।


सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 :30 बजे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शान्ति पूर्ण ढंग से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल ही रवाना हुए तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने सभी को जबरन गिरफ्तार कर अपने वाहन में भर लिया और स्थानीय पुलिस लाइन में दिन भर बैठाए रखा गया । सायंकाल 3 बजे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ए सी एम. चतुर्थ श्री जितेंद्र पाल ने पुलिस लाइन आकर ज्ञापन लिया l गिरफ्तार नेताओं को शांति भंग के आरोप में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया ।


गिरफ्तार किए गए सपा नेताओं से पुलिस लाइन में मिलने पहुंचे नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,दानबहादुर सिंह मधुर, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो अस्करी, सुशील यादव एडवोकेट आदि ने भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा सपाईयों के बेवजह उत्पीडन का आरोप लगाया है । गिरफ्तार लोंगो में सर्व श्री संदीप यादव, रेहान अहमद, अरुण यादव, कुलदीप, सौरभ, शिवा कांत, विकास शुक्ला, जय शंकर उर्फ बबलू रावत, मोहित कुमार, राजेश कुमार, आकाश सिंह,j विशाल रावत, रोहित किसान, ऋतु राज गौड़, अभिषेक नारायण सिंह, अतुल यादव, अमित बागई, पवन गोस्वामी हैं । वही छात्र नेता आदिल हमजा को सुबह 10 बजे ही पुलिस ने घर से उठा लिया और कैंट थाने में बैठाए रखा l दोपहर बाद छोड़ दिया गया ।


राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 10 अगस्त 2020 से पहले करें अभ्यर्थी आवेदन

 

गौतम बुध नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक वर्ष तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी अभ्यर्थी/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी पात्र दिव्यांगजन अभ्यर्थी/संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण/संलग्नक अभिलेखों के साथ 10 अगस्त 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध करायें। उक्त योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्यदिवस के दिन संपर्क किया जा सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...