अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मरीजों की देखभाल, इलाज और जांच आदि में हमेशा एक कदम आगे रहने वाले यशोदा अस्पताल की नेहरू नगर और संजय नगर में लगी प्रयोगशालाओं (laboratory) में SARS CoV 2 IgG आर्किटेक्ट मशीन से परीक्षण शुरू हो गया है। आर्किटेक्ट मशीन में CMIA विधि द्वारा किया जाएगा जिसके द्वारा जांच के परिणाम केवल आधे घंटे में आ जाते हैं। इस मशीन में केवल 3 मिलीलीटर रक्त का नमूना लेकर जांच की जाती है।
आपको बता दें कि आईजीजी एंटीबॉडीज लक्षणों की शुरुआत के कुछ दिनों से लेकर 2 सप्ताह तक प्रभावित व्यक्तियों में दिखाई देते हैं। यह एंटीबॉडी मरीजों की बेहतर होती प्रतिरक्षा स्थिति को पहचानने में मदद करेगा। इस मशीन द्वारा टेस्ट सेरोसर्वी कराने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की जरूरत पड़ेगी और जांच की फीस ₹1200 निर्धारित की गई है।
SARS CoV 2 IgG Serosurvey जांच के फायदे
- डॉ शुचि घई ने बताया कि यह जांच मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए विशेषतः लाभदायक है जिनकी प्रतिरोधक शक्ति कम हो जैसे टीबी, SARI, COPD, डायलिसिस, कैंसर के मरीज। कोविड 19 संक्रमण के दौरान यह जांच उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स, कन्टेनमेंट जोन के निवासी, सिक्योरिटी गार्ड्स, पुलिसकर्मी, इंडस्ट्रियल लेबर्स, ड्राइवर्स, दुकानदार आदि। ICMR गाइड लाइन्स के आधार पर यह जांच सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी, आफिस कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट के कर्मचारी को भी कराना चाहिए।