शनिवार, 27 जून 2020

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 10 अगस्त 2020 से पहले करें अभ्यर्थी आवेदन

 

गौतम बुध नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक वर्ष तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी अभ्यर्थी/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी पात्र दिव्यांगजन अभ्यर्थी/संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण/संलग्नक अभिलेखों के साथ 10 अगस्त 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध करायें। उक्त योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्यदिवस के दिन संपर्क किया जा सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

कोई पशु, जीव-जंतु प्यासा नहीं रहेगा

किसी भी पशु जीव जन्तु को प्यासा नहीं रहने देंगे । बजरंगदल 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद/लोनी। हम अपनी परंपराओं को नहीं भूल सकते ।किसी भी पशु जीव-जन्तु को पानी की ज़रूरत होती है। चिलचिलाती गरमी में उन्हें पानी पिलाने से अधिक ओर कोई पुण्य नहीं हो सकता है । इस काम में सभी भाइयों बहनो को सहभागी बनाना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल लोनी ग़ाज़ियाबाद

अशोक विहार वार्ड ना 35 लोनी नगर समस्त टीम

नगर सुरक्षा प्रमुख  नवीन पटेल , योगेश गुप्ता, दिलीप पटेल, हर्ष पटेल , सिद्धांत चौरशिया , संजीव पटेल ,बिटू यादव, गौरव पटेल , सूभम सिंह  ,अजित पटेल, राहुल पटेल , कारण पटेल  दीपक ,सभी बजरंगी भाइयों के सहायता से किया गया है

भूमिका : गाय का यूं तो पूरी दुनिया में ही काफी महत्व है, लेकिन भारत के संदर्भ में बात की जाए तो प्राचीन काल से यह भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। चाहे वह दूध का मामला हो या फिर खेती के काम में आने वाले बैलों का। वैदिक काल में गायों की संख्‍या व्यक्ति की समृद्धि का मानक हुआ करती थी। दुधारू पशु होने के कारण यह बहुत उपयोगी घरेलू पशु है।

गाय का उल्लेख हमारे वेदों में भी पाया जाता है। गाय को देव तुल्य स्थान प्राप्त है। कहते हैं कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। गाय को पालने का चलन बहुत पुराना है। अगर घर में गाय का वास होता है उस घर के सारे वास्तु-दोष अपने आप खत्म हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उस घर में आने वाली संकट भी गाय अपने ऊपर ले लेती है। ऐसी मान्यताएं प्रचलित है।

अन्य पशुओं की तुलना में गाय का दूध बहुत उपयोगी होता है। बच्चों को विशेष तौर पर गाय का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है क्योंकि भैंस का दूध जहां सुस्ती लाता है, वहीं गाय का दूध बच्चों में चंचलता बनाए रखता है। माना जाता है कि भैंस का बच्चा (पाड़ा) दूध पीने के बाद सो जाता है, जबकि गाय का बछड़ा अपनी मां का दूध पीने के बाद उछल-कूद करता है।

गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। जैसे हमारे देश के लिए गांवो का महत्व है, उसी प्रकार गांवो के लिए गायों का महत्व है। पिछले कुछ सालों से गाय के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे है। इसका प्रमुख कारण है – प्लास्टिक।

शहरों में हर चीज हमें प्लास्टिक में ही मिलता है। जिसे हम प्रयोग के बाद कूड़े-कचरे में फेंक देते है। जिसे चरने वाली मासूम गायें खा लेती है, और अपनी ज़ान गवा देती हैं। हम सबको पता है कि प्लास्टिक नष्ट नहीं होता, इसलिए इसका प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए। यह सिर्फ गायों के जीवन के लिए ही नहीं वरन् पर्यावरण के लिए भी जरुरी है।

फलावदा स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा

नगर पंचायतों में फलावदा नगर पंचायत को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा--अब्दुल समद

फलावदा में एक भी कोरोना मरीज नही मिला 

मेरठ। नगर पंचायतो में मेरठ का स्मार्ट  नगर पंचायत बनाने का जज्बे को लेकर नवयुवा चेयरमैन जनाब अब्दुल समद से आर डी गादरे ने मुलायम की। इस मुलाकात में जनाब अ0 समद ने बताया कि इस लोकडाउन से परेशान हाल परिवारों की मदद खुद से अपने पास से ही लोगों की राशन पहुंचाना एक जज्बा रखकर काम किया। चेयरमैन फलावदा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर पंचायत फलावदा ने सबसे ज्यादा साफ सफाई का विरोध थ्यान रखा गया है। सैनेटाइजिन्ग का भी बहुत ख्याल रखा गया है। 

अ0 समद जी से आर डी गादरे ने पूछा कि लोगों में चर्चा है कि आप पूर्व चेयरमैन सैयद परिवार के इशारो पर चलते हैं? अ,समद जी ने तुरंत जवाब दिया कि हमको किसी के इशारो पर चलने के लिए जनता ने नही चुना। हम शिक्षित है और खुद के निर्णय लेने की क्षमता है।  और इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए हमने जनता हित में बहुत काम किये हैं।  और जनता ने भी बहुत सहयोग दिया है। आज हमने इस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए नालो कि साफ सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई गई है।  आने वाले समय में यदि बरसात होने लगे तो भी फ़लावदा मे जल भराव की स्थिति का सामना किया जा सकता है।  और साथ ही संक्रमण रोग से बचाव के लिए सैनेटाइजिन्ग और सफाई का बहुत बडा फायदा होता है। 

और जो गन्दगी नालों से निकलती है उसको फसलो के लिए खाद बनाकर खेतों में इस्तेमाल किया जाता है।  मेरा ख्वाब है कि फलायदा को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा।  आज देश में युवा पीढ़ी को आगे आकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।  आधुनिक काल में शिक्षा की महत्ता को समझना होगा।  आज इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रहे और इस महामारी को हराने में हमारा सहयोग करें। 

राजू गादरे जी ने कहा कि आपने प्रवासी मजदूरो के लिए क्या कदम उठाए? श्री अब्दुल समद चेयरमैन फलावदा ने बताया कि इस वक्त बेरोजगारी तो बढी हुई है इसमें कोई शक नहीं लेकिन जो प्रवासी मजदूर आए हैं सबको सरकार से और खुद से उनको राशन मुहैया कराया गया है। घरों में क्वारन्टीन के लिए आह्वान किया था। साफ सफाई की लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 

महंगाई के सवाल का जवाब देते हुए जनाब अब्दुल समद जी ने कहा कि इस भारतीय जनता पार्टी सरकार में  महंगाई की मार से लोगों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है। हमारे पंचायत में भी जो विकास की मदद आया करती है वह भी अधूरी है। आने वाले समय में परिस्थितियों का सामना करना बहुत मुश्किल रहेगा मै जनता से आह्वान करूगा कि अपने अपने फालतु के खर्चों मे एह्त्यात बरते।

फीस माफी को लेकर 'हस्ताक्षर अभियान'

फीस माफी को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। स्कूलों में 5 महीने  की फीस माफ करने को ले कर अभिभावक ने चलाया हस्ताक्षर अभियान मे 211 हस्ताक्षर हुए। अधिकतर लोगों ने कहा स्कूल से लगातार मोबाइल में संदेश आता है। फीस जमा करें, नहीं तो बच्चों का नाम  काट देंगे। हम लोगों के घर की स्थिति अच्छी नहीं है फीस जमा कर सके। अभिभावक एकता समित उ.प्र . प्रदेश अध्यक्ष  विजय गुप्ता के  नेतृत्व में स्थान- लेबर चौराहा अल्लापुर। इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के कारण सभी लोगों का व्यापार चौपट हो गया है। साथ ही साथ मध्य वर्ग परिवार और निम्न वर्ग  की आय का स्रोत भी समाप्त हो गया है। स्कूल की फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति में 5 माह की फीस माफ न्याय संगत है।

सरकार इस बात को ध्यान दें फीस न जमा करने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा

""पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" हस्ताक्षर अभियान में

" शिव शंकर गुप्ता" विनय अग्रहरी ओम आनंद "अतुल तिवारी "शोभ  लाल तिवारी " मनीष गुप्ता"  आदि लोग उपस्थित रहे।

घटिया निर्माण के खिलाफ खड़े हुए ग्रामीण

अतुल त्यागी (मेरठ मैन प्रभारी)

प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)

स्लग-नाले में घटिया सामग्री का निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में ग्रामीणों पर ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण में घटिया सामग्री व पुरानी ईट लगाने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि ग्राम सिकंदरपुर ककोड़ी में ग्राम प्रधान के द्वारा नया नाले का निर्माण कराया जा रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि नाले में पुरानी ईटो के रोड़े से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जोकि भविष्य के लिए सरकार का पैसा खराब कराया जा रहा है वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी नये नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर कार्य किया जा रहा है जोकि ग्रामीणों के द्वारा रुकवा दिया है।

बाईट-धर्मवीर सिंह(ग्रामीण)

बाईट-ललित चौधरी(ग्रामीण)

बाईट-महाराज सिंह

बाईट- बिजेंद्र सिंह (ग्राम पंचायत सदस्य)

बाईट- कृष्णपाल सिंह

प्रेमी के साथ भागी बालिका की मौज




प्रेमी के साथ भागी बालिका कर रही मौज पुलिस परेशान

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के चरवा खुर्द गांव की एक बालिका बीस दिनों पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई बालिका प्रेमी के साथ मौज मस्ती कर रही है। लेकिन उसकी मां पुलिस को तहरीर देकर बालिका को खोजने की फरियाद कर रही है।

 

प्रेमी के साथ फरार बालिका के मामा की शादी 25 जून को थी जिसमें बालिका अपने प्रेमी के साथ शादी समारोह में शामिल हुई यहां पर उसकी मां और तमाम अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। शादी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बालिका फिर अपने प्रेमी के साथ बाहों में बाहें डाल कर फुर्र हो गई और बेटी के प्रेमी के साथ दुबारा भी भाग जाने के बाद मां ने पुलिस पर ही कहानी करनी शुरू कर दी है कि बेटी की बरामदगी पुलिस नहीं कर रही है। अब सवाल उठता है कि जब खुद अपना प्रेमी चुनने के लिए बेटी बेताब है तो इसमें पुलिस क्या हस्तक्षेप कर सकती है मां का आरोप है कि 26 जून को बेटी शादी में रिश्तेदार के घर गई थी और अपने घर भी आई थी और घर से अपना आधार कार्ड जेवर और नगदी रुपया भी उठा ले गई है। फरार बेटी की मां का नाटक लोगों को नहीं समझ में आ रहा है

बृजेंद्र केसरवानी 




 








Quick Reply

346 करोड की सौगात दे गए डिप्टी सीएम

जिले को फिर 346 करोड की सौगात दे गए डिप्टी सीएम

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज और सर्किट हाउस का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जिले में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और परियोजनाओं के निर्माण में लगे इंजीनियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया डिप्टी सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। यदि किसी भी निर्माणाधीन परियोजना की गुणवत्ता से इंजीनियरों ने समझौता करने की कोशिश की तो इंजीनियर की खैर नहीं होगी और सीधा उस पर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने आज जिले के विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के दौरान 346 करोड़ की सौगात जिले वासियों को फिर दे गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि लालगंज से चित्रकूट की सड़क को राज्य मार्ग में परिवर्तन किया जाना है। और इस सड़क में 346 करोड़ की लागत आएगी और जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि लालगंज से सुजातपुर मंझनपुर महेवा घाट होते हुए राजपुर चित्रकूट तक की सड़क पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस के निरीक्षण के दौरान वहां पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया है। डिप्टी सीयम केशव प्रसाद मौर्या के जनपद आगमन पर सांसद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल मंझनपुर विधायक लाल बहादुर पूर्व विधायक शिव दानी जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र चौधरी धर्मराज मौर्य अरुण केसरवानी दुर्गेश गुप्ता सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में उमड़ पड़े हैं। कार्यक्रम के पूर्व डिप्टी सीएम को माल्यार्पण कर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया है।

धर्मेंद्र सोनकर 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...