नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 787 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मोजर बीयर सोलर लिमिटेड के निदेशकों के दिल्ली एवं नोएडा स्थित ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे। सीबीआई के सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों दीपक पुरी, रतुल पुरी और अन्य के दिल्ली तथा नोएडा स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ 787 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर मोजर बीयर सोलर लिमिटेड, उसके निदेशकों, बैंक के कुछ अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
शुक्रवार, 26 जून 2020
'चोरों' के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर
'हापुड़' पुलिस के लिए चुनौती बने चोर
सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में अभी एक आतंकी का शव मिला है बाकियों की तलाश की जा रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। जून महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुकेहैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बीती रात त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके अलावा 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था।
हिमाचल में आज भी बढे़ वायरस संक्रमित
राजकुमार मौर्य 'बावला'
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामेन आए है। जिनमें एक आईटीबीपी का का जवान भी शामिल है। इन मामलों में जिला कांगड़ा में 10, सोलन दो और सिरमौर जिले से एक पॉजिटिव केस है। सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे।
प्रशासन द्वारा इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं कांगड़ा में पालमपुर, नगरोटा बगवां, जयसिंहपुर, जसवां, बाबा बड़ोह और धर्मशाला के 10 कोरोना मामले आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ और बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पांवटा साहिब में 47 वर्षीय आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जवान हाल ही में श्रीनगर से हिमाचल पहुंचा हुआ था। और स्वास्थ्य विभाग की और से उसके सैंपल लिए गए थे और व पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलो के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 852 हो गया है। सक्रिय मामले 340 हैं। 491 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 11 राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में सात की मौत हो चुकी है।
संक्रमणः प्रशासन के माथे की शिकन तनी
अकांशु उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में वायरस का प्रकोप जिला प्रशासन के गणित से ऊपर पहुंच चुका है। वायरस का संक्रमण किस स्तर पर और किस क्षेत्र में पहुंच चुका है। इसकी ठीक-ठीक जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में इसके क्या परिणाम होने की आशंका है। इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के माथे की लकीर तन गई है। हालांकि इस समस्या को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें सचेत और समग्र बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी महामारी के अनुमानित परिणामों की गणना करना पूरी तरह असामान्य है। जिसके विरुद्ध विभिन्न प्रकार के प्रयास करते हुए। आज लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय द्वारा लोनी थाने में 'कांंवड़-यात्रा' से संबंधित पीस मीटिंग की गई। मीटिंग में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं लोक डाउन के पालन के बारे में जागरूक किया गया। मीटिंग में लोनी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह भड़ाना, टीला मोड़ थाना प्रभारी रन सिंह, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश सिंह राणा मौजूद रहे।
इतिहासः कांग्रेस से ना हुआ भाजपा ने किया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...