गुरुवार, 25 जून 2020

27 जून में आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

शशांक तिवारी की रिपोर्ट


लखनऊ। यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 जून काे घाेषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पहली बार उत्तर प्रदेश बोर्ड डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। बता दें कि 27 जून को 12.30 बजे परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा।


मार्कशीट अपलोड होने में लगेगा समय  


सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन दिन का समय लगेगा। सूत्रों के अनुसार हर साल रिजल्ट के समय इंटरनेट से जो अंकपत्र बच्चों को मिलता है उसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती। लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट प्रवेश से लेकर नौकरी तक में मान्य होती है। यही कारण है कि पहले इंटरमीडिएट के बच्चों को ये विशेष रूप से तैयार अंकपत्र देने की तैयारी है ताकि उन्हें आगे स्नातक या अन्य प्रवेश में किसी तरह की परेशानी न हो। बाद में हाईस्कूल के बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसे स्कूलों के माध्यम से बच्चों को देने पर विचार चल रहा है। ताकि प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी तय की जा सके।


कोरोना संक्रमण से हो रही परेशानी


प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट से डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट डाउनलोड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उसे बच्चों को बांटेंगे। दरअसल कोरोना के कारण अंकपत्र सह प्रमाणपत्र छपवाने में परेशानी हो रही है। हालात सामान्य होने पर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र छपवाकर पहले की तरह स्कूलों से बंटवाया जाएगा।


भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार सख्त

शशांक तिवारी की रिपोर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसपर पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।


विजिलेंस विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454401866 जारी किया है। जिस पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


कब दर्ज हो सकेगी शिकायत?


सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।


CBI ने दी है ट्रेनिंग


पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की विवेचना और तमाम अन्य जरूरतों के लिए अभी हाल ही में 4 दिन की ट्रेनिंग गाजियाबाद सीबीआई अकैडमी के अधिकारियों से करवाई गई है। कोविड-19 को देखते हुए यह ट्रेनिंग वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई गई थी। विजिलेंस के सभी 10 सेक्टर और मुख्यालय के 4 सेक्टर में तैनात अधिकारियों को गुणवत्ता परक विवेचना करने और समय के साथ बदल रहे अपराधों के विवेचना की ट्रेनिंग दिलवाई गई है। विजिलेंस विभाग जल्द ही वेबसाइट भी शुरू करने की तैयारी में है और सेक्टर के 10 जिलों में विजिलेंस विभाग के थाने खोलने की भी तैयारी की जा रही है।


इन जिलों के सभी सेक्टरों में सुविधाएं उपलब्ध होंगी


मौजूदा समय में वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ विजिलेंस सेक्टर के जिले हैं, जहां पर ये सुविधाएं उपलब्ध होगी।


40 हजार से ज्यादा चीनी साइबर अटैक


5 दिन में 40 हजार से अधिक बार हुए साइबर अटैक


अखिलेश जायसवाल




नई दिल्ली। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अब भारत पर साइबर वार शुरू कर दिया है। साइबर अटैक के जरिए हिंदुस्तान को अपना शिकार बनाना चाहता है। बीते 5 दिनों में चीन की तरफ से भारत के साइबर स्पेस में एक दो नहीं बल्कि 40 हजार से अधिक बार साइबर अटैक हुआ है। ऐसा कर वो खुफिया जानकारी हासिल करना चाहता है। इसकी पुष्टि महाराष्ट्र साइबर विभाग के आईजी यशस्वी यादव ने की है। राज्य पुलिस की साइबर शाखा ‘महाराष्ट्र साइबर’ के अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को इस तरह के हमले से सतर्क रहना चाहिए और अपने आईटी सिस्टम का साइबर सुरक्षा ऑडिट कराना चाहिए। चीन के हैकरों ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संरचना और बैकिंग सेक्टर पर पिछले पांच दिनों में 40 हजार से अधिक साइबर हमले किए। महाराष्ट्र के साइबर अधिकारियों के मुताबिक इन हैकर्स के पास करीब 20 लाख भारतीय ई-मेल आईडी होने का संदेह है।


इस दौरान भारत के सूचना, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हमले हुए हैं। अभी तब 40 हजार 300 बार चीन साइबर हमले कर चुका है। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स के लिए चीन पर भारत काफी हद तक निर्भर है। ऐसे में चीन के लिए साइबर सेंधमारी मुश्किल नहीं है।



नेपाल के बड़े भूभाग पर चीन का कब्जा

आदेश शर्मा


नई दिल्ली। चीन ने नेपाल के बड़े भूभाग पर लंबे समय से कब्जा जमाया हुआ है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल के पांच जिलों की करीब 74 हेक्टेयर भूमि और गोरखा और दारचूला के एक-एक गांव पर चीन ने अतिक्रमण किया है। इतने समय बाद भी नेपाल सरकार इस विवाद को सुलझा नहीं सकी है। नेपाली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने नेपाल के दोलखा जिले के उत्तरी क्षेत्र में पांच हेक्टेयर से अधिक, हुम्ला, सिंधुपाल्चोक, संखुवासभा और रसुवाका में 64 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि, गोरखा और दारचूला के जिन गांवों पर चीन का कब्जा है, वहां की पैमाइश अभी तक नहीं पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 के बाद से चीन के साथ नेपाल की सीमा वार्ता नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच 2012 में सीमा विवाद को लेकर वार्ता होनी थी, लेकिन इसे अचानक स्थगित कर दिया गया।


अधिकारियों की मानें तो दौलत जिले के बिगु गांव पालिका के कुर्ला क्षेत्र में 57 नंबर पिलर को पूर्व निर्धारित स्थान से 1500 मीटर नेपाल की ओर रखे जाने के कारण पांच हेक्टेयर जमीन चीन के पास चली गई। 57 पिलर चीन के पास जाने के बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर चौथे प्रोटोकॉल को लेकर अब तक हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं।


आतंकी हमले के इनपुट से पुलिस गंभीर

आदेश शर्मा


नई दिल्ली। खुफिया विभाग को दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट्स मिले हैं। पाकिस्तान से आई कॉल के बाद खुफिया विभाग को दिल्ली में आतंकियों के घुसने व आतंकी हमले के मिले इनपुट्स बहुत ही गंभीर हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियों समेत दिल्ली पुलिस इन आतंकी हमले के इनपुट्स को बहुत ही गंभीरता से ले रही है। 


दिल्ली में बॉर्डरों समेत सभी जगहों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई हैं। इस बैठक में सभी जिला व यूनिटों के प्रमुखों को उपस्थित रहने को कहा है। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से भारत में एक कॉल आई है। इन कॉल को इंटरसेप्ट करने पर पता लगा कि आतंकी संगठन दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। इनपुट्स में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर की तरफ से तीन से चार आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं। इनके पास हथियार भी है।


स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिर्फ आतंकी हमले के इनपुट्स है। आतंकियों के हुलिया, उनकी कार नंबर या किस संगठन के ये कुछ पता नहीं हैं। ये पुलिस के सामने बहुत ही बड़ी चुन्नौती है। खुफिया विभाग का कहना है कि आतंकी किसी बड़ी वीआईपी सरकारी इमारत व कार्यालय पर आतंकी हमला कर सकते हैं। इसके अलावा मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजार व बड़े होटल आतंकियों के निशाने पर हैं। दिल्ली पुलिस इन आतंकी हमलों के इनपुट्स को बहुत ही गंभीरता से ले रही हैं। सभी जिला व अन्य यूनिटों ने आतंकी वारदात को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने 27 जून को सभी पुलिस अफसरों की क्राइम रिव्यू बैठक बुलाई है। मीटिंग के लिए भेजे गए एजेंडे में आतंकी हमले के इनपुट्स को भी रखा गया है। मीटिंग में महत्वपूर्ण बिल्डिंग की सुरक्षा, मॉक ड्रिल, बॉर्डरों पर सुरक्षा, किराएदारों का पुलिस वेरीफिकेशन, सेकंड हैंड कार डीलर, साइबर कैफे की चेङ्क्षकग और मॉल व बाजारों की सुरक्षा की रिव्यू किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने सबसे ज्यादा धार्मिक स्थलों के सामने भी सुरक्षा बढ़ा दी है और धार्मिक स्थलों को हर रोज चेक किया जा रहा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


  जून 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-318 (साल-01)
2. शुक्रवार, जूूून 26, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


सैनिटाइजर के बाद होगा थानो मे प्रवेश

अतुल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा

एसपी संजीव सुमन के आदेशो पर थानों में वाले सभी लोग व पुलिसकर्मी समेत पीड़ित भी सैनिटाइजर होने के बाद ही होगी थाने में एंट्री

हापुड़। उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग समेत सभी विभागों में दहशत का माहौल बन गया है। जिसके मद्देनजर एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने भी जनपद में सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए है। कि थाने के गेट पर एक पुलिसकर्मी सैनिटाइज और स्कैनिंग मशीन लेकर तैनात रहेगा। थाने में जो भी पुलिसकर्मी थाने में एंट्री करेंगे उनको स्कैनिंग करके उनका टेंपरेचर माप लिया जाएगा। जिसके बाद सैनिटाइज करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी इसी तरह से थाने पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ता पीड़ित के साथ भी उनको सैनिटाइज कर उनका स्कैनिंग टेस्ट करने के बाद ही थाने में एंट्री दी जाएगी। ताकि कोरोनो से लड़ाई लड़ी जा सके।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...