गुरुवार, 25 जून 2020

कोरोनाः तोड़े रिकार्ड, तीसरे नंबर पर भारत

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 17 हजार के करीब बढ़ी है। लगातार दूसरे दिन 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16 हजार 922 नए मामले आए और 418 लोगों की मौत हुईं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 4 लाख 73 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 14,894 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,462,554), ब्राजील (1,192,474), रूस (606,881) में हैं। वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 86 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


भाजपा विधायक सहित 6 लोग संक्रमित

औराई। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। औराई के भाजपा विधायक के गनर, ड्राइवर व पीआरओ समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई। सभी औराई ब्लॉक के त्रिलोकपुर गांव निवासी हैं। विधायक अपने साथ गनर, ड्राइवर व पीआरओ सहित सात लोगों का स्वैब 20 जून को जांच के लिए भेजा था। बुधवार को आईरिपोर्ट की जानकारी होते ही हलचल मच गई। विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर लौटे थे। लौटते वक्त तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था।औराई क्षेत्र के दलपतपुर निवासी वृद्ध महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आई है। भदोही नगर में फर्निङ्क्षशग व्यवसाय से जुड़ा भदोही में रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों का स्वैब 19 जून को लिया गया था। इसी तरह घोसिया निवासी युवक की एसपीजीआइ लखनऊ में स्वैब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10 जून को स्वैब लेने के बाद तबीयत ठीक न होने पर अस्पताल में भर्ती है। डीघ ब्लॉक के मदनपुर गांव निवासीव्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वह भदोही सीएचसी में भर्ती था तबीयत बिगडऩे के बाद उनको बीएचयू रेफर कर दिया गया। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है। कुल सक्रिय केस 46 हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी ङ्क्षसह ने बताया कि संक्रमित चार लोगों को भदोही अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया।औराई के त्रिलोकपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने गांव में आवागमन के सभी मार्ग को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।


कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कैबिनेट फैसलों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि करोड़ों भारतीय निर्णय से लाभान्वित होंगे।


इस बैठक में अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार, को-ऑपरेटिव बैंक की निगरानी, कुशीनगर अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी, शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने जैसे निर्णय लिए गए। आइए जानते हैं केंद्रीय कैबिनेट ने क्या-क्या महत्वपूर्ण फैसले लिए।


1- को-ऑपरेटिव बैंक अब RBI की निगरानी में


अब देश के सभी सहकारी बैंक (अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक हो या मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) रिजर्व बैंक की निगरानी में आएंगे। अभी देश में 1482 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और 58 मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक हैं। सरकार का कहना है कि इन बैंकों के आरबीआई की निगरानी में आने के बाद 8.6 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को भरोसा मिलेगा। यह आश्वासन मिलेगा कि उनका बैंकों में जमा 4.84 लाख करोड़ रुपया सुरक्षित है।


2- शिशु मुद्रा लोन पर 2% ब्याज छूट


शिशु मुद्रा लोन धारकों को मोदी सरकार ने राहत दी है. इस लोन पर 2 फीसदी के ब्याज छूट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के तहत ही इसका ऐलान किया था। कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘मुद्रा के शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। करोड़ों लाभार्थियों को अब 2 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी।


3- अंतरिक्ष क्षेत्र अब निजी कंपनियों के लिए खुला


अंतरिक्ष जगत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों और निजी कंपनियों के लिए भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलने का ऐलान किया है। अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरिक्ष क्षेत्र में दूरगामी सुधारों को मंजूरी दे दी।


4- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं। कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए अब ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित होगा।


5- पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 15,000 करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (एएचआईडीएफ) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। पीएम ने कहा कि ये हमारे मेहनती किसानों की आय को बढ़ावा देगा। साथ ही निवेश और क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे विशेष रूप से डेयरियों में एक प्रोत्साहन मिलेगा।


वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम

 गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है जागरूक। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुध नगर के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाकर रखा जा सके। इस कड़ी में डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर पंचायत राज विभाग की स्वच्छता टीम के द्वारा ब्लॉक दादरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कलदा में मुनादी के माध्यम से पूरे गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम पंचायत राज विभाग के माध्यम से जनपद में नियमित रूप से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 6 लापता

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पहाड़ी इलाके से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण कार और कार सवार छह लोग बह गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक कार सवार लोगों को पता नहीं चल सका है।


बता दें कि जिले की पाडर तहसील में गढ़ और गुलाबगढ़ इलाके के बीच भोट नाला(नदी) के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दौरान कार में मुल्क राज पुत्र रामनाथ शर्मा, मुन्नी देवी पत्नी मुल्क राज, कैलाशा देवी पत्नी चूनेलाल, अनामिका देवी पुत्री चूनेलाल, शालू देवी पुत्री नवींद्र कुमार और काके देवी पुत्री नवींद्र कुमार सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपाल के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक कार और कार सवार लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।


महिलाओं के हित में सराहनीय काम किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला संरक्षण के हित में एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री को नौकरी देने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद विवाहित और परित्यक्ता पुत्री के मृतक आश्रित कोटे पर सरकारी नौकरी पाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंगलवार को मृतक आश्रित को नौकरी के लिए कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री भी शामिल करने के लिए उप्र सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली-1974 के नियम -2(ग)(तीन) में संशोधन की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर यह फैसला किया है।

लाखों की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 40 व 46 मे करीब 20 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि अपने नगरपालिका चुनाव के समय मे वार्ड 40 की इन गलियों मे आयी थी। तब इन गलियों की हालत बहुत बुरी थी। तब मैने कालोनीवासियों को आश्वस्त करते हुये कहा था कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करवा दिया जायेगा और आज इन गलियों मे मैने विकास कार्यों की शुरुआत करवा दी है। जल्द ही बरसात से पहले ये सभी गलियां बनकर तैयार हो जायेगी तथा यंहा के निवासियों के हो रही परेशानी से निजात मिलेगी ।

हम और हमारी नगरपालिका के सभी अधिकारी अपनी तरफ से लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्य कराने के लिये प्रयासरत है आने वाले समय मे एक प्रदेश सरकार के दूारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोनी को एक बडा पैकेज मिलने वाला है जिससे लोनी मे विकास कार्य कराये जायेंगे । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित ठेकेदारों को सभी कार्य बरसात से पूर्व करने व कार्यों मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा। 

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये रंजीता धामा का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सभासद सरफराज त्यागी, सुधीर तोमर, कपिल मलिक, महेश त्यागी, विकास, महावीर मास्टर जी, रतन भाई, बाबू, कंवरपाल, शोभा, रेखा, पूजा, मरियम,शबनम मेवाती, मालती, लीला देवी, डिपंल तोमर, रजनी देवी सहित सैकड़ों की संख्या कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...